मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम कैसे सही करे

आज के इस आर्टिकल में, आपको बताएंगे कि मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम किस वजह से आती है और इसको ठीक कैसे किया जाता है, जैसे ही मैंने सोचा कि मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह जानने के लिए कुछ रिसर्च की जाए तब पता चला गिने-चुने कुछ आर्टिकल थे, इसीलिए इस परेशानी का समाधान करने के लिए मैं डिटेल में इसके बारे में बताऊंगा यह आपके मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम कैसे ठीक करें, और यदि मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो क्या करें साथ ही साथ मोबाइल नेटवर्क की कुछ सेटिंग्स के बारे में भी जानेंगे.

 

आपने भी बहुत बार समस्या का सामना किया होगा जब आप किसी को कॉल करने जा रहे हैं, और आपके फोन में नेटवर्क बिल्कुल नहीं आ रहा यह कॉल डिस्कनेक्ट हो जाता है साथ ही साथ कभी कभी आपने यह भी देखा होगा कि, दिन के कुछ समय आपके फोन में इंटरनेट सही चलता है पर कुछ घंटे से आते हैं, जिसमें आपका इंटरनेट चलना है तो बिल्कुल बंद हो जाता है यह बिल्कुल कम स्पीड पर चलता है तो चलिए जानते हैं, समस्या क्यों होती है इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए मैं आपको कुछ 6 पॉइंट बताऊंगा

 

#1 फोन कंपनियों द्वारा केरियर एग्रीगेशन डिसएबल करना

कैरियर एग्रीगेशन डिसएबल जी हां सबसे मुख्य कारण यही है, कि आप जब भी इंटरनेट यूज करते हैं और यदि उस समय आपके शहर या एरिया में इंटरनेट यूज करने वाले लोगों की संख्या उस वक्त के लिए ज्यादा होती है तब सारे यूजर एक ही टावर से कनेक्ट होते हैं, जिसकी वजह से सबको प्रॉपर स्पीड नहीं मिल पाते मोबाइल फोन के चिप बनाने वाली कंपनियां यह चिप निर्माता आपके फोन के लिए एक ऐसा फीचर देते हैं

 

जिसे कैरियर एग्रीगेशन कहते हैं इसके जरिए आप अपने एरिया में एक टावर का यूज नहीं करते आसपास के दो-तीन टावर के साथ डाटा एक्सचेंज कर सकते हैं इससे आपको इंटरनेट चलाने में जब कनेक्टिविटी में एक स्टेबल स्पीड मिलती है, क्योंकि की फोन निर्माता कंपनी फीचर को डिसेबल करके देती इसलिए आपके फोन में उस वक्त इंटरनेट स्लो हो जाता है, जब यूजर ज्यादा बढ़ जाते हैं तो इस चीज के समाधान के लिए आपको या तो ऐसा फोन लेना चाहिए जिस में केरियर एग्रीगेशन अनेबल हो या फिर आपके एग्री केशन खुद से अनेबल कर सके. 

 

कैरियर एग्रीगेशन को 4G एडवांस या 4G प्लस के नाम से भी जाना जाता है, इसमें आपका फोन एक टावर पर डिपेंड नहीं रह कर आसपास के दो-तीन टावर के साथ डाटा एक्सचेंज करता है इससे आपको एक अच्छी स्पीड देखने को मिलती है.

 

#2 फोन को रीस्टार्ट या री-सेट करना

फोन को रीस्टार्ट करने से आपके फोन में नेटवर्क ऑपरेटर की जो सेटिंग्स सेव रहती है वह भी रिसेट हो जाती है, इस वजह से आपका डिवाइस नेटवर्क ऑपरेटर के साथ दोबारा से रजिस्टर होता है तब हो सकता है कि आपके फोन में फिर से अच्छी स्पीड देखने को मिले या नेटवर्क पार में जो नेटवर्क नहीं आ रहा है वह प्रॉब्लम ठीक हो जाए रीस्टार्ट करने से आपकी यह समस्या हल नहीं होती है

 तब आप अपने फोन को रीसेट कर सकते हैं, क्योंकि कभी-कभी होता है यह है क्या आपके फोन में नेटवर्क संबंधित सेटिंग्स में कुछ बदलाव होने के कारण आपका फोन ठीक से नेटवर्क नहीं ले पाता मुझे यह समस्या होती है, क्योंकि हम अलग-अलग एप्लीकेशन है इंस्टॉल करते हैं यह सिस्टम सेटिंग्स में जाकर कुछ चेंज करते हैं तब आपको नेटवर्क संबंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है तो इसका सीधा सा समाधान यही है कि आप अपने फोन को रिसेट करें.

 

#3 सॉफ्टवेयर को अपडेट करें

फोन बनाने वाली कंपनियां आपको समय के साथ नहीं अपडेट्स देती रहती है उन अपडेट्स में कभी कबार ऐसी समस्याओं का समाधान भी होता है, जैसे कि आपके फोन सॉफ्टवेयर में नेटवर्क संबंधित कोई बग हो उसे फिक्स करने के लिए फोन कंपनियां आपको अपडेट पहुंच आती है, इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका फोन अप टू डेट रहे ऐसी कई समस्याएं होती है, हमारे फोन में जो हमें पता नहीं होती कंपनी के डेवलपर्स इन समस्याओं को ढूंढ कर उन्हें ठीक करके नहीं सॉफ्टवेयर अपडेट के थ्रू आपके फोन तक पहुंचाते हैं तो आपको अपने फोन सॉफ्टवेयर को अप टू डेट रखना चाहिए.

 

#4 नेटवर्क IC का खराब होना

मोबाइल फोन के पीसीबी प्रिंटेड सर्किट बोर्ड पर एक नेटवर्क ऐसी भी लगाई जाती है जिसकी ही बदौलत आपके फोन में नेटवर्क और कनेक्टिविटी की सुविधाएं मिलती है यदि आपके फोन में नेटवर्क संबंधित गंभीर समस्या है, तो हो सकता है आपके फोन की नेटवर्क आईसी खराब हो गई हो इसे ठीक करवाने के लिए आप नजदीकी केयर सेंटर पर जाकर अपने फोन को दिखा सकते हैं और उन्हें इस समस्या से अवगत करवा सकते हैं, नेटवर्क आईसी का खराब होना बहुत कम पाया जाता है लेकिन कभी कबार नमी के कारण आप के फोन की नेटवर्क आईसी खराब हो सकती है.

 

#5 डेटा-कैप

नेटवर्क ऑपरेटर कंपनियां बहुत बार अपने इंटरनेट के प्लांट में कुछ ऐसी तब्दीलियां कर देती है या कुछ ऐसे प्लान देती है जिससे कई मुझे उसको लगता है कि सस्ती रेट में यह एक अच्छा प्लान है, पर उस प्लान में डेटा कैप लगा होता है.

डेटा कैप का मतलब एक निश्चित सीमा के बाद आप के इंटरनेट की स्पीड कंपनी द्वारा कम कर दी जाती है.

 

#6 ऐरोप्लेन मोड यूज़ करना

बहुत बार मेने देखा है लोगो को जब उनके फ़ोन में नेटवर्क नही आता तब वो स्वत् ही ऐरोप्लेन मोड ऑन करके ऑफ करते है, इसका मतलब तो बहुत कम लोग जाते है पर अधिकांश लोग ऐसा करते है. चलिए जानते है ऐरोप्लेन मोड ऑन करके ऑफ करने से क्या होता है

मानके चलिए आप एक एरिया में है, वह के नजदीकी टावर से आपका फ़ोन सिग्नल ले रहा है, जैसे ही आप के फ़ोन में नेटवर्क प्रॉब्लम आती है तब आप ऐरोप्लेन मोड ऑन करके ऑफ़ करेंगे तब आप के फोन जिस टावर के साथ नेटवर्क के लिये रजिस्टर्ड था वो सेटटिंग्स रिसेट हो जायेगी, और आप का फ़ोन फिर से उस नेटवर्क पर रजिस्टर् होगा इसी वजह से अधिकांश परिस्थितियों में ऐरोप्लेन मोड ऑन करके ऑफ करने से आप के फ़ोन में नेटवर्क सम्बंधित समस्या हल हो जाती है.

 

#APN सेटटिंग्स

 

Access point name (APN) आप के फ़ोन की नेटवर्क सेटटिंग्स में होता है  इसे आप रिसेट करे नीचे बताये गए स्क्रीनशॉट के अनुसार

 

#step1

मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम
मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम

 

#step2

मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम
मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम

 

#step3

मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम

 

आज आपने जाना मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम किस वजह से आती है ओर उन्हें ठीक कैसे करे आपके फ़ोन में नेटवर्क सम्बंधित कोई समस्या हो और इस आर्टिकल में बताए गए तरीके से ठीक ना हो पाए तो आप निव्हे कमेंट करके बता सकते है आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा.

 

2 thoughts on “मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम कैसे सही करे”

Leave a Comment