हिंदी ड्रॉइड के बारे में
हिंदी ड्राइड एक टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ब्लॉग है जिस पर आपको टेक्नोलॉजी के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाती है। मेरे द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी इकट्ठी करके उसे पाठको तक पहुंचाने का कार्य रहता है। टेक्नोलॉजी से रिलेटेड लिखना मेरा शौक है। हिंदी ड्राइड में आपको एंड्राइड से रिलेटेड कंप्यूटर से रिलेटेड इंटरनेट से रिलेटेड और आने वाली टेक्नोलॉजी की अपडेट मेरे द्वारा दी जाती है। मेरी वेबसाइट में कोई भी आर्टिकल लिखने से पहले उससे अच्छे से रिसर्च करके सारी जानकारी अपने पाठकों तक पहुंचाने का कार्य रहता है। उनकी रूचि और इच्छा अनुसार कंटेंट तैयार किया जाता है। मेरे ब्लॉग हिंदी ड्राइड को हमारी मातृभाषा हिंदी में लिखा गया है। यह तो हुई मेरे ब्लॉक की बात तो चलिए अब जानते हैं। कुछ मेरे बारे में।
मेरे बारे में
मेरा नाम खेमू है। और मैं जयपुर शहर का रहने वाला हूं मैंने अपनी पढ़ाई अजमेर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और बाकी की पढ़ाई जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से की है। मैंने अपनी पढ़ाई इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन मैं किया है इंजीनियरिंग की शुरुआती सेमेस्टर से ही मुझे टेक्निकल चीजें सीखने का बड़ा शौक रहा है। अपने फर्स्ट सेमेस्टर के दौरान मैंने कई एप्लीकेशनओं को मॉडिफाई करना और सच बताऊं तो कभी-कभी किसी वेबसाइट को क्रेश करना ओर उसका लॉगइन आईडी पासवर्ड निकालने का बड़ा शौक रहा है।😄😄 और यह सब चीजें मैं किसी गलत इरादे से नहीं बल्कि अपनी नॉलेज को टेस्ट करने के लिए करता था यह बात है 2012 की उसी दौरान मैंने एक डोमेन लिया था khemu.co.in और उस पर कुछ आर्टिकल को कॉपी पेस्ट करके मैंने उसे जो का तयों छोड़ दिया फिर ठीक 4 साल बाद मैंने एक को डोमेन लिया सिर्फ अपने शौक के लिए और उस पर भी एक दो आर्टिकल डालकर छोड़ दिया तब मुझे इन चीजों के बारे में इतनी नॉलेज नहीं थी पर जैसे-जैसे वक्त बीतता गया मैं वेबसाइट डिजाइन डिजिटल मार्केटिंग कंटेंट मार्केटिंग कॉपीराइटिंग आदि के बारे में सीखता गया और धीरे धीरे मुझे लगा कि मुझे भी अपनी वेबसाइट बनानी चाहिए जिससे कि मैं अपनी नॉलेज लोगों तक पहुंचा सकूं।
Facebook https://m.facebook.com/Khemu23
Instagram https://www.instagram.com/i_khem/
Check out Khemu Meena’s profile on LinkedIn https://www.linkedin.com/in/khemu-meena-b17523115