Android Auto not working 2021: यदि आप भी इस समस्या से झूझ रहे है तब आप बिलकुल सही जगह आये है, एंड्राइड ऑटो के काम नही करेंने के पीछे कई कारण हो सकते है.
में आपको बेस्ट पॉसिबल सलूशन देने की कोसिस करूँगा जिससे कि आपकी ये समस्या खत्म हो जाये, एंड्राइड ऑटो की जब से नई अप्डेट्स आई है तब से यह समस्या लोगो को बहुत हो रही है कि उनकी एंड्राइड ऑटो एप्प अचानक से बंद हो जाती है, या फिर कार के साथ कनेक्ट नही हो पाती।
दोस्तो इसके लिये आपको में कई अलग अलग सॉल्यूशन प्रोवाइड करूँगा ताकि आप अपने एंड्राइड ऑटो को कार से आसानी से कनेक्ट कर पाए, चलिए जानते है यह परेशानी आती क्यों है।
Contents
एंड्राइड ऑटो काम नही करने के कारण
यहाँ एंड्राइड ऑटो के कनेक्ट नही होने के कुछ प्रमुख कारण को जानेगे ताकि आपको पता चल पाई की यह समस्या आखिर किस वजह से आरही है।
- कनेक्टिंग केबल ओर वायरलेस कनेक्शन की वजह से।
- एप्पलीकेशन में किसी तरह की बग से
- किसी ओर कार से कनेक्ट हो रहा हो
- हो सकता है आपकी कार और सस्मार्टफोन दोनो में से कोई कम्पेटिबल नहीं हो।
- सेटिंग्स का प्रॉपर सेटअप नही होने की वजह से।
इसमेंसे कोई भी कारण हो सकता है जिसकी वजह से आप एंड्राइड ऑटो ऐप्प अपनी कार से कनेक्ट नही कर पा रहे है। चलिए अब जानते है इनको कैसे ठीक किया जाए कि आपकी यह समस्या सही हो जाये।
एंड्राइड ऑटो not connecting ओर Not Working कैसे सही करे
जब आपकी ऐप्प सही से काम नही करे तब हो सकता है कि ऊपर जो बताई गई है उन मेसे कोई एक वजह रही हो, इसको सही करने के लिये आपको नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए है। आप उनको अच्छे से फॉलो करें।
- सबसे पहले आप यह चेक करले की आपकी कार और स्मार्ट फ़ोन एंड्राइड ऑटो के लिये कम्पेटिबल है कि नही उसके लिये आप यहां से चेक करें Android Auto
- मोबाइल की कनेक्टिंग केबल की वजह से यह परेशानी अधिक देखी गयी है, आप उस केबल को चेंज करके देखे।
- वायरलेस कनेक्ट नही हो रहा हो तब आप अपने फ़ोन के अंदर कोई अपडेट आई हो उसे करके देखे, ओर अपने फ़ोन की डिफॉल्ट सेटिंग्स करदे उसके लिये आपको settings > additional settings > Backup and Reset > Erase all data > Reset system settings only में जाके करना होगा।
- हो सकता है कोई cache का इशू हो उसकी वजह से भी कई बार ऐप्प में यह एरर देखी जाती है, उसके लिये आप जाए Settings > App Management > App List > Android auto > Storage usage > Clear cache
- एंड्रॉइड ऑटो को अनइंस्टाल करके, इसे दुबारा से इनस्टॉल करके देखे।
- मोबाइल का इंटरनेट कनेक्ट चेक करें, हो सकता है आपके मोबाइल में डेटा उपलब्ध नहीं हो और यदि डेटा हो तो वह एंड्राइड ऑटो को ओपन करने पर कनेक्ट नही हो रहा हों तब आप अपना डेटा, मोबाइल, ऑफ करके ऑन करे।
- एंड्राइड ऑटो को इनस्टॉल करते समय आपने हो सकता है, प्रेमिशन को एक्सेप्ट नही किया हो या गलती से कोई परमिशन रह गयी हो, तब आप स्टेप 4 को फॉलो करके clear cache की जगह बस clear data वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे। और एप्पलीकेशन को दुबारा से ओपन करके सभी परमिशन एक्सेप्ट करे।
- एंड्राइड ऑटो में pair डिवाइस में जाये ओट वह अन्य कोई और कार है, तो उसे unpair करे।
आपके मोबाइल में एंड्राइड ऑटो नॉट वर्किंग एरर आती है, तब आप ऊपर दिए गए 8 स्टेप्स को फॉलो करके उसे कनेक्ट कर सकते है।
यदि आपको यह आर्टिकल पसन्द आया है, तब आप हमें कमेक्ट करके बताये ओर यदि एंड्राइड एप्पलीकेशन से सम्बंधित कोई परेशानी आ रही हो तब आप नीचे कमेंट में बता सकते है आपकी परेशानी का समाधान हुम् जल्द से जल्द लेकर आएंगे।