बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया डाउनलोड ओर प्री रजिस्ट्रेशन जाने

Battlegrounds Mobile India कैसे डाउनलोड करे आज इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है PUBG Mobile India जिसका की नाम बदल कर Battlegrounds Mobile India करा गया है उसको आप अपने फ़ोन में कैसे डाउनलोड कर सकते है साथ ही आपको इस गेम में क्या क्या मिलने वाला है 

Battlegrounds Mobile India के बारे में

Pubg mobile का नाम बदलने के साथ इस गेम में काफी बड़े बदलाव किए गए है, जैसे कि इंडिया वाले प्लेयर्स के लिये अलग से डेटा सेन्टर ओर सर्वर बनाया गया है जिसको इंडिया में होस्ट किया जाएगा, data सर्वर का मतलब यदि नही पता तो जान लीजिए कि किसी भी गेम या एप्लीकेशन, वेबसाइट आदि पर जितनी भी आपकी जानकारी होती है वह एक डेटा सेन्टर, सर्वर पर स्टोर की जाती है। 

मतलब की आपका पर्सनॉल डेटा अब भारत में ही स्टोर किया जाएगा। इस गेम को विशेष तौर पर भारत के लिये बनाया गया है इसको बनाने वाली कंपनी Krafton है जोकि एक जानीमानी गेम डेवलपर कंपनी है।  यह एक कोरियन कंपनी है, इसके साथ बहुत सी पार्टनर कंपनिया भी जुड़ी है। 

Battlegrounds Mobile India में आपको काफी चीज़े नई देखने को मिलेगी जैसे, ऑउटफिट, स्किन्स, ओर रिवार्ड्स.

battlegrounds mobile india kaise download kare
Image Credit: battlegrounds mobile india Official

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया प्री रजिस्ट्रेशन

यदि आप भी pubg मोबाइल का इंतजार कर रहे थे तो अब आपके लिये एक अच्छी खबर है Battlegrounds Mobile India का Pre Registration 18 मई से सुरु होने वाला है ध्यान दे जिसने भी इस गेम का प्री रजिस्ट्रेशन किया होगा उसको Battlegrounds Mobile India की तरफ से बहुत से रिवॉर्ड दिए जाएंगे और जो यूजर रजिस्टर नही कर पाएंगे उनको ये रिवॉर्ड नही मिलेंगे। इसीलिए यदि आप भी इसका इंतजार कर रहे थे तो 18 मई को प्री रेजिस्ट्रेशन जरूर करे।

Battlegrounds Mobile India डाउनलोड कैसे करे

इस गेम को डाउनलोड करने के लिये आपको सबसे पहले प्री रजिस्ट्रेशन करना होगा, प्री रजिस्ट्रेशन करने का फायदा ये रहेगा कि आप बाकी लोगों की अपेक्षा पहले यह गेम डाउनलोड कर पाएंगे।

यदि आप प्री रजिस्ट्रेशन नही कर पाए तब आपको यह गेम इसके ऑफिशियल रिलीज पर डाउनलोड करने को मिलेगा।

सामान्य तौर पर किसी भी Application की ऑफिशियल रीलीज़ उसके प्री रीलीज़ के 1 से 2 महीने बाद होती है, इसी लिये आपको यह इंतजार नही करना तब आप इसके लिये पहले रेजिस्टर कर सकते है।

Battleground Mobile India डाउनलोड करने के लिये दिए गए स्टेप्स फॉलो करें

Pre-Registration Process ओर डाउनलोड
  • प्ले स्टोर पर सर्च करे Battleground Mobile India
  • या Battleground Mobile India की ऑफिशियल साइट पर जाए battlegroundsmobileindia.com ओर वहा दिए गए लिंक पर क्लिक करे
  • प्ले स्टोर पर Battleground Mobile India आने के बाद इंसटाल पर क्लिक करे
  • मैन फ़ाइल डाउनलोड होने के बाद गेम ओपन करके लॉगिन करे और एडिशनल फाइल्स भी डाउनलोड करे

Battleground Mobile India में दिए जाने वाले फीचर्स

ग्लोबल वर्शन में दिए जाने वाले फीचर्स तो आप सभी को पता होंगे, परंतु इंडियन वर्शन में आपको कई सारे अलग फीचर्स देखने को मिलेंगे क्योकि इंडिया Pubg mobile के एक बहुत बड़ा मार्किट रहा है, इसी लिये यहां के यूज़र्स को ग्लोबल वर्शन से ज्यादा फीचर्स दिए जाएंगे। जैसे आप ने गेम ऑफ पीस के बारे में सुना होगा, यह PUBG का ही अलग वर्शन है 

जैसे गेम ऑफ पीस में आपको अल्ट्रा HD ग्राफ़िक्स देखने को मिलती है वैसे ही आपको Battleground Mobile India में देखने को मिलेगा, साथ ही ग्लोबल वर्शन में आपको 90FPS तक देखने को मिलती थी तो Battleground Mobile India में आपको 120FPS तक का सपोर्ट देखने को मिलेगा, इसमे आपको कई अलग अलग तरह के किल इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे.

अबतक आपको 2 ही इफ़ेक्ट देखने को मिलते थे पर इसमे हो सकता है आपको कई तरह के इफेक्ट्स देखने को मिल जाये.

इस गेम में आपको लेजेंडरी ऑउटफिट ओर गन्स की स्किन्स आसानी से मिल जाएगी। 

प्री रजिस्ट्रेशन लिंक ओर डाउनलोड लिंक लाइव होने पर आपको यहां प्रोवाइड कर दिया जाएगा

Conclusion: दोस्तो इस आर्टिकल में आप ने Battleground Mobile India के प्री रेजिस्ट्रेशन ओर डाउनलोड प्रोसेस के बारे में जाना साथ ही इसमे दिए जाने वाले सम्भावित फीचर्स के बारे में जाना, यदि जानकारी आपको पसंद आई है तो इसे दूसरे लोगो के साथ साझा करें ध्यानवाद।

Battleground Mobile India Release Date

18 May 2021

Battleground Mobile india में पिंग इशू के बारे में

इस गेम में आपको पिंग इशू देखने को नही मिलेगा, क्योकि India में इसका सर्वर रहेगा।

Battleground Mobile India Account Migration के बारे में

इस गेम में आपके पुराने एकाउंट माइग्रेट किये जाएंगे. यह यह अबतक सुनिश्चित नही पर जल्द है जानकारी दी जाएगी

Leave a Comment