क्लबहाउस कैसे डाउनलोड करे । क्लबहाउस कैसे यूज़ करे

क्लबहाउस कैसे डाउनलोड करे और क्लबहाउस एप्लीकेशन क्या है अगर आपके मन में भी यही सवाल आ रहे है तब आप सही जगह आये है, क्योकि इसे मेने उसे किया है और जो मैं रिसर्च कर पाया वो इस आर्टिकल में है, तो चलिए आज आपको बताने वाले है Clubhouse android application dwonload कैसे करे। और Clubhouse application कैसे यूज़ करते है तो सबसे पहले जानते है। क्लब हाउस क्या है.

क्लबहाउस एप्प क्या है?

दोस्तो यह एक तरह की पोड कास्ट एप्लीकेशन है PodCast(Audio Only) जिसमे आप अलग-अलग लोगो से कनेक्ट कर सकते है, इसमे आप ग्रुप बनके बात कर सकते है, कम्यूनिटी बना सकते है, और एक दूसरे को अपने विचार साझा कर सकते है। 

जैसे है आप इसमे एकाउंट बनाते है, आपके सामने बहुत सारे रूम अवेलेबल होते है जिनमे काफी लोग आप में चर्चा करते रहते है। आप भी अपने दोस्तों के साथ एक ग्रुप बनाकर इसमे बाते कर सकते है।

दुनिया भर की जगहों के लोगो से आप बात कर सकते है, उनसे कुछ सिख सकते है, या अपनी कोई स्टोरी को साझा कर सकते है। यहाँ आपको हजारो विषयों पर अलग अलग रूम्स ओर ग्रुप में लोग चर्चा करते हुए मिल जाएंगे.

क्लबहाउस कैसे डाउनलोड करे

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिये अब आपका इंतजार खत्म हो गया, पहले यह ऍप्लिकेशन iphone के लिये ही उप्लब्ध थी पर अब इसे एंड्राइड के लिये गूगल प्लेस्टोर पर भी रेलीज़ कर दिया गया है। 

आपको इसे डाउनलोड करने के लिये सीधे गूगल एस्टोरे पर Clubhouse सर्च करे और ऊपर सबसे पहली एप्लीकेशन को इंस्टॉल करले।

क्लबहाउस पर एकाउंट कैसे बनाये

Clubhouse पर एकाउंट बनाना इतना आसान नही है दोस्तो इसके लिये आपको हमारे द्वारा बताए गए कुछ स्टेप्स ध्यान में रखने होंगे।

  • App ओपन करके मोबाइल नंबर वेरीफाई करे
  • रियल  Name एंटर करे
  • इसके बाद एक यूनिक यूजर नेम सेलेक्ट करे
  • यह स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपने सामने एक मैसेज दिखाई देगा

We’ve reserved @xyz for you, and we’ll text you as soon as your account is ready!

इस मैसेज का मतलब आपके लिये एक यूजर नेम रिज़र्व कर लिया गया है, टीम के द्वारा आपके एकाउंट को वेरीफाई करा जाएगा, जैसे है आपको एक मैसेज आएगा की एकाउंट वेरीफाई हो गया, तब आप लॉगिन कर सकते है।

वेरिफिकेशन में समय कितना लगेगा इसके बारे में कुछ निश्चित नही है, पर यदि आप इस प्रोसेस से बचना चाहते है तब आप पहले से किसी वेरिफाइड यूजर के लिंक से उसके invite करने पर जॉइन करते है 

आपका एकाउंट तुरंत बन जायेगा, ओर उसके बाद आप भी अन्य किसी 2 यूज़र्स को invite कर सकते है

Invite करने की लिमिट आपके एकाउंट के हिसाब से बढ़ती जाती है, स्टार्टिंग में आपको 2 यूजर की लिमिट दी जाती है।

क्लबहाउस के कुछ खास फीचर्स

दोस्तो क्लब हाउस एक नॉर्मल पॉडकास्ट एप्लीकेशन नही है इसमे आपको कई फ़ीचर्स दिए जाते है जैसे, इसमे कई प्रकार के रूम्स है, कम्यूनिटी, फॉर्म, क्लब. आदि देखने को मिलते है आइए जरा इनको विस्तर से जाने

क्लबहाउस में रूम कैसे बनाये

क्लबहाउस में रूम्स बनाने के लिये आपको एप्लीकेशन ओपन करना है, ओर होम स्क्रीन पर आपको ऊपर में एक ऑप्शन दिखाई देगा हरे रंग का बटन जैसा, उसपर क्लिक करे इसके बाद रूम के लिये अच्छा सा नाम और डिस्करेप्श जोड़े ओर रूम को पब्लिक करे

इसमे आप जिसे चाहे उसे ऐड कर सकते है और जितने भी मेंबर्स ऑनलाइन रहेंगे वो आपको नीचे बाई की ओर दिख जाएंगे। 

क्लबहाउस रूम के प्रकार

रूम का यूज़ पॉडकास्ट में इस लिये किया जाता है कि कुछ खास या सिलेक्टेड लोगो का एक ग्रुप एक सिंगल रूम में डिसक कर सकते जैसे कि आप अपने कॉलेज के दोस्तो के साथ एक रूम बनाकर उसमे बस आप लोग अपनी बातें शेयर करे। क्लब हाउस में रूम को अलग अलग प्रकार से बांटा गया है चलिये देखे कितने प्रकार के रूम होते है।

  • Open Rooms

ओपन रूम क्लब हाउस में सबके लिये पब्लिकली उपलब्ध रहते है, इसमे कोई भी व्यक्ति जॉइन कर सकता है और इनमे क्लब हाउस की तरफ से डिफाल्ट सेटिंग्स प्रोवाइड की जाती है ताकि लोग आसानी से उसे एक्सेस कर सके।

  • Social Rooms

सोशल रूम भी पब्लिक रूम के जैसे होते है, पर इनसे जो लोग आपको फॉलो करेंगे या आप जिनको फॉलो करेंगे वो लोग उस रूम में जॉइन कर सकते है, ओर इसका उद्देश्य सिर्फ इतना है कि जिस व्यक्ति से आप कनेक्ट कर उसपर अच्छे से ट्रस्ट कर सकते उसके लिये आपको सोशल वाला रूम प्रोवाइड किया जाता है।

  • Closed Rooms

क्लोज रूम्स या इनको प्राइवेट रूम्स के नाम से भी जाना जाता है, इन रूम्स में आप अपनी पेर्सनॉल बाते के सकते है, ओर इस रूम को आप कभी चाहे तो पब्लिक रूम में भी कन्वर्ट कर सकते है, यह रूम उनके लिये दिया जाता है जिनको क्लब बनाने का एक्सेस अभी तक नही मिला हो, ऐसे में क्लोज्ड रूम्स का यूज़ कर सकते है।

  • Welcome Rooms

यह सबसे ज्यादा बनाया जाने वाला रूम है क्योकि जैसे है कोई नया यूजर क्लब हाउस पर रजिस्टर करेगा तब वह वेलकम रूम बना सकता है, ओर नया यूजर जब यह रूम बनाता है, तब उसके कांटेक्ट जितने यूजर है उन में इसका नोटिफिकेशन जाता है वेलकम रूम जॉइन करने के लिये।

क्लब क्या होता है इसे कैसे बनाये

क्लब हाउस में अलग अलग विषयो पर लोगो की रुचि के अनुसार क्लब्स बनाये जाते है, इन क्लब्स को बनाने के लिये कुछ कंडीशन होती है वो क्लब हाउस एप्लीकेशन में दी गयी है, जैसे है आप एलिजिबल हो जाते है

 आप खुद का एक क्लब बना सकते है, ओर उसमे आप अलग से एक रूम भी बना सकते है, जिस रूम के टाइटल के पीछे हर रंग का घर बना होता है वो एक क्लब होस्टेड रूम होता है

क्लब जॉइन करने के लिये इस एप्लीकेशन में कोई डेटाबेस नही बनाया गया है, पर जल्द ही उम्मीद है कि ये ऐसा करेंगे, क्लब जॉइन करने के लिये आप लोगो से पूछ सकते है क्या उनके पास कोई क्लब है, या वो किसी क्लब को जानते है

 ऐसे आप किसी ओर क्लब के लिये अप्लाई कर सकते है, ओर एलिजिबल होने पर आप खुद अपना एक क्लब बना सकते है।

इस आर्टिकल में आपने क्लब हाउस के बारे में यह जाना है कि इसे कैसे डाउनलोड करे और कैसे यूज़ करे साथ ही अलग अलग रूम्स ओर क्लब्स के बारे। इस एप्लीकेशन को यूज़  करने के लिये आपको यातो रजिस्टर करके इंतजार करना होगा, या कोई यूजर जो जिसका एकाउंट एक्टिव हो गया हो इसके इनविटेशन से जॉइन करना होगा।

Leave a Comment