जीमेल और ईमेल में क्या अंतर है? (Difference Between Gmail And Email In Hindi)

Gmail और Email दो ऐसे शब्द है, जिनका प्रयोग दैनिक जीवन में प्रत्येक दिन होता है। आप यदि जीमेल और ईमेल में क्या अंतर है? (Difference Between Gmail And Email In Hindi) के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हम आपको बता दें कि इस लेख में हमने जीमेल और ईमेल में क्या अंतर है? (Difference Between Gmail And Email In Hindi) से जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ सरल शब्दों में साझा करने की प्रयास किया है। अत: आप लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

जीमेल और ईमेल में क्या अंतर है? (Difference Between Gmail And Email In Hindi)

जीमेल और ईमेल में अंतर की जानकारी प्राप्त करने से पहले यह जान लेते हैं कि जीमेल और ईमेल की परिभाषा क्या है।

जीमेल (Gmail In Hindi)

जीमेल गूगल के द्वारा प्रदान की जाने वाली एक मुफ्त Emailing सेवा है, जिसके सहायता से कोई भी व्यक्ति या कंपनी एक दूसरे कंपनियां व्यक्ति को ईमेल भेज और प्राप्त कर सकता है।

मौजूदा वक्त में जीमेल के पास 1.5 मिलियन से भी अधिक सक्रिय यूजर हैं, जो अपने दैनिक जीवन और कार्यों में इसका उपयोग करते हैं। जीमेल की स्थापना आज से 17 वर्ष पूर्व 1 अप्रैल 2004 को हुई थी, इसके बनाने वाले का नाम Paul Buchheit है; गूगल के द्वारा प्रदान की जाने वाली Emailing सेवा जीमेल एक 100+ भाषाओं में उपलब्ध है, जिसे दुनिया के विभिन्न देश के विभिन्न भाषाओं को जानने वाले इस्तेमाल में लाते हैं।

2004 में जब जीमेल को लांच किया गया था, तब यह अपने यूजर को एक जीबी स्टोरेज उपलब्ध कराता था, जो कि उस समय अन्य ईमेल प्रोवाइडर सेवाओं से बहुत ही अधिक था। अतः यही कारण है कि जीमेल अन्य ईमेल सर्विस प्रोवाइडर से बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। मौजूदा वक्त में जीमेल अपनी यूजर को 15 जीबी स्टोरेज उपलब्ध कराता है।

ईमेल (Email In Hindi)

Email (ईमेल) जिसका संपूर्ण रूप Electronic Mail (इलेक्ट्रॉनिक मेंल) होता है, यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (Electronic Device) का उपयोग करने वाले लोगों के बीच संदेशों (Messages) को आदान-प्रदान की एक विधि है।

सर्वप्रथम 1960 के दशक में ईमेल का प्रयोग बहुत ही सीमित रूप में किया जाता था, केवल वही लोग ईमेल भेज या प्राप्त कर सकते थे जो एक समान यानी एक जैसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग करते थे। बीते वक्त में कुछ Mailing Services ऐसी भी थी जो इंस्टेंट मैसेजिंग को सपोर्ट करती थी, जहां यूज़र ई-मेल तुरंत ही भेज और प्राप्त कर सकता था; इसके लिए एक सर्त था कि दोनों युजर एक ही समय पर ऑनलाइन हो।

Ray Tomlinson नामक व्यक्ति को ईमेल के संस्थापक के रूप में आकलित किया जाता है, क्योंकि इन्होंने ही सर्वप्रथम एक ऐसा ईमेल सिस्टम बनाया था जिसकी सहायता से ARPANET के विभिन्न Hosts पर @ का चिह्न का प्रयोग करके ईमेल भेजा जा सकता था, और वहां से प्राप्त किया जा सकता‌ था, जिसके बाद Mailing के इस रूप को ही Email कहा गया था।

जीमेल और ईमेल में क्या अंतर है?

जीमेल और ईमेल में निम्नलिखित तीन मुख्य अंतर हैं।

  • जीमेल गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली ईमेलीग यानी ईमेल भेजने की सेवा है, जबकि ईमेल दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस करने वाले व्यक्ति या संस्था के लिए मेल का आदान-प्रदान करने एक विधि है।
  • जीमेल के माध्यम से ईमेल भेजने का का शुरुआत 2004 में हुई थी, ईमेल भेजना सबसे पहले 1960 के दशक में ही शुरु हो चुका था।
  • जीमेल के संस्थापक का नाम Paul Buchheit है, और जबकि Ray Tomlinson को ईमेल के संस्थापक के रूप में आकलित किया जाता है।

FAQs

जीमेल और ईमेल का फुल फॉर्म क्या है?

जीमेल का फुल फॉर्म गूगल मेल होता है, तथा ईमेल का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है।

ई-मेल के कितने प्रकार होते हैं?

ई-मेल के मुख्य: चार प्रकार हैं, जो — MAPI email servers, IMAP email servers, Web-based email एवं POP3 email servers है।

ऊपर दी गई जानकारियां पढ़ने के बाद अब तक आपको जीमेल और ईमेल में क्या अंतर है? (Difference Between Gmail And Email In Hindi) के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी, यदि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके पास जीमेल और ईमेल में क्या अंतर है? (Difference Between Gmail And Email In Hindi) से संबंधी कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे, हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

Leave a Comment