e-RUPI क्या है e-RUPI app डाउनलोड कैसे करे

डिजिटल इंडिया की मुहीम में सरकार किया है जिसकी  e-RUPI के नाम से शुरूआत हुई है, हमारे माननीय प्रधानमंत्री मंत्री जी ने e₹upi नाम की एक ओर सेवा लॉन्च की है। हम यहाँ जानेगे की ई-रूपी क्या है और यह कैसे काम करता है और e-RUPI app कैसे डाउनलोड कर सकते है इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी e-RUPI एक आभासी मुद्रा (Virtual Currency) है 

यह आपको एक वाउचर के रूप में दिया जाएगा जिसको आप आसानी से रिडीम कर सकते है इसके लिये दो स्टेप्स का प्रोसेस है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया NPCI, वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से डेवलप किया गया है. यह upi आधारित प्लेटफार्म है

e-RUPI क्या है

e-rupi क्या है

 यह एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, जिसका यूज़ सरकारी या निजी संस्थाओं द्वारा उनके लाभार्थियों के लिये जरी किया जाने वाला एक e-voucher के रूप में दिया जाने वाला प्रीपेड पेमेंट है। मतलब की कोई भी व्यक्ति जोकि किसी खास सेवा का लाभार्थी हो उसको डायरेक्ट पैसा एकाउंट में भेजने की जगह अब सरकार एक e-voucher उपलब्ध करवाएगी जिसका यूज़ करने के लिये उस व्यक्ति को ना ही किसी बैंक एकाउंट ओर ना ही इंटरनेट पर आधारित किसी एप्प की आवश्यकता पड़ेगी। 

लाभार्थी को एक त्वरित प्रतिक्रिया कोड जिसे QR कोड भी कहते है ओर SMS स्ट्रिंग के द्वारा एक कोड भेजा जाएगा जिसे लाभार्थी, जिस Outlet या सरकारी दफ्तरों के लिये जारी किया जाएगा वह जाकर उस कोड को रिडीम करवा सकते है। ओर इसका लाभ उठा सकते है। 

e-RUPI के फायदे क्या है

ई-रूपी को जारी करने के पीछे सरकार का एक मात्र उद्देश्य था लीकेज प्रूफ पेमेंट सिस्टम डेवेलप करना जिसका यूज़ कॉरपोरेट, हॉस्पिटल, ओर उपभोक्ताओं के लिये किया जाएगा। उदाहरण के लिये सरकार द्वारा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। जिसका उपयोग वैसे तो उन छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिये करना चाहिये, परंतु किसी कारण वश वो छात्रवृत्ति का जो पेमेंट उनके एकाउंट में ट्रांसफर किया गया था उसका अपने निजी कार्यों में यूज़ करते है। 

ऐसे कई लाभ जोकि सरकार की अलग अलग योजनाओं से एक आम आदमी को मिलने चाहिये वो नही मिलके डायरेक्ट पैसे उनको देने से उन सेवा का उपयोग नही हो रहा है। और इसे पेमेंट लीकेज कहते है। चलिये जानते है e-₹UPI के कुछ मुख्य लाभ जोकि भविष्य में देखने को मिलेंगे।

  • लीकेज प्रूफ पेमेंट डेवेलोप हो पायेगा जिससे लाभार्थी को पैसे देने की जगह सीधे सेवाएं दी जाएगी
  • इसको रिडीम करने के लिये किसी भी प्रकार के इंटेरनेट या मल्टीमीडिया मोबाइल की आवश्कता नही रहेगी QR कोड ओर SMS में भेजे गए कोड से हो जाएगा
  • रिडीम दो आसान स्टेप्स को फॉलो करने कर सकते है।
  • लाभार्थी को निजी जानकारी गोपनीय रखी जायेगी।
  • पेमेंट से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा, क्योकि पेमेंट प्रीपेड मतलब की पहले से ही जारी रहेगा, बस उसे रिडीम करवा होगा। ओर बाकी पेमेंट की तरह सर्वर बिजी या पेमेंट फैल नही होगा

e-RUPI में शामिल बैंक ओर app

ई-रूपी में करीब 11 बैंक शामिल है, जोकि यह वाउचर जारी करेंगे आगे चलके भविष्य में ओर बैंक शामिल हो सकते है। इनमेसे करीब 6 बैंकों की E rupee app उपलब्ध है जिनको आप डाउनलोड कर सकते इसके बारे में नीचे टेबल से समझ सकते है। 

BANKE rupi app
Axis BankBharat Pe
Bank of BarodaBHIM Baroda Merchant Pay
Canara BankNA
HDFC BankHDFC Business App
ICICI BankBharat Pe & PineLabs
Indusind BankNA
Indian BankNA
Kotak BankNA
Punjab National BankPNB Merchant Pay
State Bank of IndiaYONO SBI Merchant
Union Bank of IndiaNA

e-RUPI मोबाइल ऐप डाउनलोड 

यदि आप भी ई-रूपी मोबाइल ऐप डाउनलोड करना चाहते है, तब आपको यह जानना जरूरी है कि अभी तक e₹UPI की कोई भी ऑफिस ऍप्लिकेशन नही आई है। कुछ वक्त बाद हो सकता है इसके लिये अलग से कोई एप्लीकेशन बना दी जाए। 

जैसे ही इसकी इसको रेलीज़ किया जाएगा तब आप प्लेस्टोर पर जाकर आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते है, डाउनलोड करने के लिये सर्च बार में e rupi सर्च करके NPCI द्वारा जारी ऐप को आप डाउनलोड कर सकते है। फिलहाल ऐसा सर्च करने पर अन ऑफिसियल ऐप्स आती है, आप इन्हें डाउनलोड नही करे।  

Leave a Comment