Email ओर Gmail में क्या अंतर है। Email ID कैसे बनाये

Email address meaning in hindi के बारे में जाने से पहले आप ये जान ले, की जीमेल ओर ईमेल में क्या अंतर है। जीमेल एक डोमेन है, जिसके द्वारा गूगल ईमेल  id देता है, और इसे ईमेल के नाम से भी जाना जाता है। जैसे कि याहू, गूगल, आदि सर्च इंजन ही नही कई ऐसी कंपनीया है जो ईमेल id प्रोवाइड करवाती है। 

Ray Tomlinson के द्वारा सबसे पहले 1971 मैं। पहला ईमेल भेज गया, ईमेल की खोज Ray Tomlinson ने ही कि थी, ईमेल एड्रेस के बाई में आपको विस्तार से नीचे बताया गया है।

Email क्या है 

ईमेल को E-Mail लिखा जाता है, जिसका मतलब है इलेक्ट्रॉनिक मेल। मेल समान्य तय ऐसे सिस्टम को कहा जाता है जोकि अलग अगल लोगो के द्वारा भेजे गए संदेश को एकत्रित करता हो, जैसे पोस्ट ऑफिस को भी Mail कहना सही होगा। परंतू हम यह इलेक्ट्रॉनिक मेल की बात कर रहे है। तो ऐसा पोस्ट ऑफिस जोकि डिजिटल हो उसका भौतिक रूप से कोई अस्तित्व ना हो ऐसे सिस्टम को e-mail के नाम से जाना जाता है। इसे इलेक्ट्रॉनिक पत्र भी कहा जा सकता है। यह सब करने का सीधा सा मक़सद यही रहा होगा कि पोस्ट ऑफिस से कोई डाक भेजने में काफी समय लगता है, ओर भी कई कारण हो सकते है, पर आज के दोर में ईमेल का बहुत महत्व है। 

Email Address क्या होता है।

ईमेल एड्रेस क्या होता है, जैसे किसी भी पत्र को एक निर्धारित पते पर पहुचने के लिये एक एड्रेस होता है, ठीक उसी प्रकार किसी भी mail को उसके (डेस्टिनेशन्स) गंतव्य तक पहुचने के लिये एक ईमेल एड्रेस होता है। उसी के माध्यम से आप अपने ईमेल एड्रेस से दूसरे ईमेल एड्रेस पर कोई जानकारी पहुचा सकते है, यदि आपको पता नही की जिसको मेल करना है उसका ईमेल एड्रेस क्या है तब आप उसे ईमेल नही कर पाएंगे। ईमेल एड्रेस में @ का चिन्ह होता है इसका मतलब अंग्रेजी में At की तरह किया जाता है, इस @ को किसी भी एड्रेस के लिये भी उसे किया जाता है। ईमेल एड्रेस किसी भी शख्श के पते के समान होता है जोकि इंटरनेट पर यूज़ किया जाता है।

ईमेल एड्रेस को 2 भागो में बांटा जाता है जैसे कि email@address.com इसमे email एक यूजर name है और एड्रेस को डोम कहा जाता है। अलग अगल कंपनी द्वारा अलग अगल डोमेन name दिया जाता है, आप किसी को भी ईमेल करना चाहे तो आपको डोमेन के सिस्टम में जाना होता है और वहाँ से किसी ओर को mail करना होता है जैसे जीमेल लॉगिन करके किसी को मेल करना। gmail भी एक डोमेन ही है।

Email Address कैसे बनाये

Email id kaise banate hai या ईमेल आईडी कैसे बनाये ईमेल एड्रेस बनाना बहुत ही आसान प्रक्रिया है पर इसमे भी बहुत से लोगो को समस्या उठानी पड़ती है, तो में आपके लिये सबसे आसान तरीका लेकर आया हूं नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से ईमेल एड्रेस बना पाएंगे तो चलिए जानते है ईमेल एड्रेस कैसे बनाया जाता है।

  • गूगल में G-mail सर्च करे
  • सबसे ऊपर वाले रिजल्ट को खोले जिसमें account.google.com
  • Creat Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे 
  • For My Self  सलेक्ट करे 
  • नेक्स्ट स्टेप में यूजर नेम सेलेक्ट करे ओर बाकी डिटेल्स डाले जैसे फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, पासवर्ड आदि

Valid email address क्या होता है।

Valid email address meaning In Hindi को समझने से पहले ये जाने की ईमेल एड्रेस कैसे दिखते है, email@gmail.com, email@yahoo.com, email@hotmail.com.  ओर ऐसे है कई प्रकार की ईमेल एड्रेस होते है। अब यदि आप को किसी भी व्यक्ति को मेल करना है तो आपको उसकी सही ईमेल आईडी डालनी होती है। या आप कहि रजिस्टर करते है, कोई भी एकाउंट बनाने के लिये तो वहाँ मान्य आईडी एंटर करनी होती है। तो valid email address का मतलब यही होता है कि एक मान्य ईमेल एड्रेस एंटर करें।

Leave a Comment