फेसबुक का यूजर नेम कैसे चेंज करें? (Facebook Ka Username Kaise Change Kare)

Facebook जो कि दुनिया का सबसे प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, यदि आप भी एक फेसबुक यूजर हैं, और आप यह जानना चाहते हैं कि आप अपने फेसबुक का यूजर नेम कैसे चेंज करें? तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें, हमने इस लेख में फेसबुक का यूजरनेम चेंज करने की विधि बहुत ही सरल शब्दों में आपके साथ साझा करने की प्रयास की है।

फेसबुक का यूजर नेम कैसे चेंज करें? [मोबाइल से]

मोबाइल से फेसबुक का यूजर नेम चेंज करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को सावधानीपूर्वक फॉलो करना होगा।

Note: फेसबुक का यूजर नेम चेंज करने के लिए, फेसबुक अकाउंट में मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए जो कि संपूर्ण रूप से वेरीफाई हो चुका हूं, यदि अब तक आपने अपना मोबाइल नंबर फेसबुक अकाउंट के साथ नहीं जुड़ा है तो पहले वह कार्य पूरा करें तब उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।
  • क्रोम ब्राउज़र ओपन होने के बाद, आप Upper-Right Corner में दिए गए 3 वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें, और फिर प्राप्त हुए ऑप्शन में Desktop site पर क्लिक करें।
  • Desktop site पर क्लिक करने के बाद आप इस लिंक‌ (https://www.facebook.com/settings/?tab=account) को कॉपी करके क्रोम ब्राउजर के सर्च बार में पेस्ट करें और कॉपी किए गए लिंक पर क्लिक करके उस लिंक को खोलें।
  • ऊपर दिए लिंक को‌ कॉपी, पेस्ट और क्लिक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना फेसबुक अकाउंट लॉगइन करने के लिए कहा जाएगा, यदि आपने अपना फेसबुक अकाउंट पहले से लॉकिंग कर रखा होगा तो आपको‌ दोबारा लोगिन करने के लिए नहीं कहा जाएगा।
  • फेसबुक अकाउंट लॉग इन करने के बाद आपको सामने एक पेज खुलेगा जहां आप आपका Name, Username, Contact, आदि दिखाई देगा।
  • क्योंकि आपको अपना यूजरनेम बदलना है, इसलिए आप Username पर क्लिक करें।
  • Username पर क्लिक करते ही आपको अपना यूजरनेम बदलने के लिए आप्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा, आप वहां अपने पुरानी यूजरनेम को Erase करके अपना नया यूजर नेम अंकित करें।
  • नया यूजर नेम अंकित करने के बाद, आप Save Changes पर क्लिक करें, Save Changes पर क्लिक करते ही आपका फेसबुक का यूजरनेम बदल जाएगा।

Note: आपका फेसबुक का यूजरनेम बदला या नहीं इसकी पुष्टि करने के लिए आप https://www.facebook.com/raja में raja को हटाकर अपना यूजरनेम लिखें और फिर उस यूआरएल को खोलें, यदि उस यूआरएल को खोलने पर आप अपना प्रोफाइल दिखाई देता है, तो इसका अर्थ यह है कि आपका फेसबुक का यूजर नेम संपूर्ण रुप से चेंज हो चुका है।

फेसबुक का यूजर नेम कैसे चेंज करें? [लैपटॉप/डेस्कटॉप/कंप्यूटर से]

लैपटॉप/डेस्कटॉप/कंप्यूटर से फेसबुक का यूजर नेम चेंज करने के लिए आपको प्रयुक्त दिए गए लिंक को कॉपी करके लैपटॉप/डेस्कटॉप/कंप्यूटर के ब्राउज़र में खोलें और फिर उपर्युक्त दिए गए स्टेप्स को ही फॉलो करें।

FAQs

फेसबुक यूजर नेम कितनी अक्षर या अंक का हो सकता है?

> फेसबुक यूजर नेम बनाने के लिए आप को कम से कम पांच अक्षर या 5 अंक या फिर अक्षर और अंक मिलाकर के 5 Character होना अवश्य है।

फेसबुक यूजर नेम कितनी बार चेंज किया जा सकता है?

> फेसबुक यूजर नेम को 2 माह के अंतर्गत अधिकांश तीन से चार बार चेंज किया जा सकता है, यदि आप बार-बार फेसबुक यूजर नेम चेंज करने जाएंगे तो फेसबुक आपका यह ऑप्शन संपूर्ण रूप से बंद कर देगा अर्थात इसके बाद आप भविष्य में कभी भी अपनी फेसबुक का यूजर नेम नहीं बदल पाएंगे।

फेसबुक का यूजर नेम कैसे चेंज करें? (Facebook Ka Username Kaise Change Kare)
फेसबुक का यूजर नेम कैसे चेंज करें?

ऊपर दी गई जानकारियां पढ़ने के बाद अब तक आपको फेसबुक का यूजर नेम चेंज करने के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी, यदि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके पास फेसबुक का यूजरनेम चेंज करने से संबंधी कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे, हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

Leave a Comment