FM Whatsapp Download कैसे करे, heymods Latest Version

FM WhatsApp 8.51 download, जीबी व्हाट्सएप, FM WhatsApp v10 इस पोस्ट में आपको fm whatsapp new version के बारे जानकारी दी जाएगी, इसका लेटेस्ट वर्शन कोनसा है और इसे कैसे डाउनलोड करे। पर पहले जान लेते है fm व्हाट्सएप्प है क्या? आजकल व्हाट्सएप्प के काफी यूजर है, आप मेसे हर कोई व्हाट्सएप्प यूज़ करता होगा पर हम आज आपको बताने वाले है व्हाट्सएप्प के ऐसे मोड़ apk के बारे में जिसको डाउनलोड करके आप कई बेहतरीन फ़ीचर्स का यूज़ कर पाएंगे। 

fm whatsapp का पूरा नाम fouad mokdad whatsapp है, इसका यह नाम इसके फाउंडर fouad पर रखा गया है, इसमे आपको हाईड लास्ट सीन, वौइस् चेंजर, हाईड टिक, कस्टम इमोजी, चैट लॉक, चैट आर्काइव जैसे फीचर देखने को मिलते है इतना है नही यदि आप इसे यूज़ करते है, तो इसमे आपको काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। काफी लोगो को fm whatsapp download करने में समस्या आती है, और यदी वो कही से डाउनलोड भी करते है तब उनको उसे अपडेट करने की समस्या आती है, इन्ही सब चीज़ों को नीचे विस्तर से बताया गया है।

 

FM Whatsapp Download kaise kare

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिये आपको सबसे पहले अपने ऑफिसियल व्हाट्सएप्प का बैकअप लेना होगा जैसे है, आप उसकी चैट का बैकअप ले  उसके बाद आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है।

FM WhatsApp latest version

Step1.     सबसे पहले आपको गूगल सर्च करना होगा fm whatsapp download उसके बाद जो सबसे पहला रिजल्ट आएगा उसपर क्लिक करे, में चाहता हूं कि आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर उसे डाउनलोड करे उसके लिये आपको fouadmods सर्च करने होगा जो सबसे पहली वेबसाइट आएगी वही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट है इसपर क्लिक करे।

 

Step2.     Fm whatsapp को डाउनलोड करने से पहले यह सुनिश्चित करले की आपको इसका कोनसा पैकेज डाउनलोड करना है।  जैसे कि जब आप इसकी ऑफिसियल साइट ओपन करेंगे तब आपको डाउनलोड के सेक्शन में whatsapp के 4 पैकेज के नाम दिखेंगे जैसे Com.WA = Fouad,  Com.FM = FMWA,  Com.GB = FMWA 2,  Com.Yo = YoWA.

जैसे है आप निश्चित करले की आपको कोनसा पैकेज डाउनलोड करना है तब डाउनलोड पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते है।

 

Step3.    Fm whatsapp डाउनलोड जैसे ही कंप्लीट हो जाये तब आपको अपने फ़ोन की सेटिंग्स में  unknown source वाला ऑप्शन ऑन करना है, याद रहे यदी आप Unknown Source को ऑन नही करेनगे तब आपको unknowm source की error आएगी इस लिये आप उसे ऑन करे।

 

Step4.     उस app को इनस्टॉल करे, यदि आपका पहले से व्हाट्सएप्प पर एकाउंट है तब आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करके उसको वेरीफाई करे। ओर यदि आप का एकाउंट नही है, तब भी आप वहा न्यू एकाउंट बना सकते है। बस आपको मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन करना होगा।

 

Step5.      इनस्टॉल करे समय आपको अपने पुराने व्हाट्सएप्प का बैकअप को रिस्टोर करने का ऑप्शन दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना होगा। 

 

Fm whatsapp update कैसे करे । Fm whatsapp new version

 

Fm व्हाट्सएप्प को अपडेट करने के लिये आपको अपने फ़ोन में जब इसकी अपडेट उपलब्ध होगी तब एक नोटिफिकेशन आएगा, तब आप उसमे बताये गए तरीके से उसे अपडेट कर सकते है।

बहुत बार fm व्हाट्सएप्प में अपडेट का नोटिफिकेशन नही आता, तब आपको खुद से उसे अपडेट करने होगा, fm whatsapp को अपडेट करने के लिये आप गूगल में fouadmods  या fmwa appsgag सर्च करके सबसे पहले रिजल्ट पर जाकर लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड कर सकते है, उसके बाद आप सीधे उसको इनस्टॉल करले पुरानी एप्लीकेशन को बिना हटाये इसे इनस्टॉल करे यह सीधे अपडेट इनस्टॉल हो जाएगा।

 

Fm whatsapp not install की error कैसे ठीक करे।

 

Fm व्हाट्सएप्प इनस्टॉल करते समय के लोगो को इस error का सामना करना पड़ता है, इसे ठीक करने के लिये आपको नीचे कुछ पॉइंट बताये गए है। इनको फॉलो करके आप इस error को सही कर सकते है.

  • Unknown source ऑन करे
  • आपके मोबाइल का एंड्राइड वर्शन 5 या उससे ऊपर का हो
  • मोडेड रोम में आपको इसका सपोर्ट नही मिलता इस लिये स्टॉक एंड्राइड, फ़ोन के साथ आये हुआ सॉफ्टवेयर में है इसे उसे करे।
  • सुनिश्चित करले की आपके फ़ोन में ऑफिसियल व्हाट्सएप्प ना हो, यदि होगा तब आपको not install error आएगी।

Fm whatsapp old version कैसे डाउनलोड करे।

 

यदि आपके फ़ोन में fm व्हाट्सएप्प की नई अपडेट में कोई error आती है, या आपको उसका कोई फ़ीचर्स पसंद नही आते है। तब आपको fm whatsapp old version की आवश्यकता पड़ सकती है। इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स देखे

  • सर्च बार में सर्च कर all version Fouad WhatsApp Appsgag 
  • सबसे ऊपर वाले रिजल्ट पर क्लिक करे
  • जैसे है आप क्लिक करेंगे तब आपके सामने fm whatsapp old versions की लिस्ट आ जायेगी
  • Fm whatsapp का करंट वर्शन है उसके पहले वाला डाउनलोड करे, जैसे मेरे केस में 15.10.1 है तब मुझे इससे पिछले वर्शन 14.11.5 डाउनलोड करना होगा।
Q. FM WhatsApp को प्लेस्टोर से अपडेट कर सकते है?

A. नही, यह मोडेड app है प्लेस्टोर की पॉलिसी के अनुरूप नही है

Q. क्या FM WhatsApp फ्री है?

A. हाँ, यह बिल्कुल फ्री app है

Q. क्या fm whatsapp secure है?

A. Fm whatsapp बिल्कुल secure app है

Q. Fm whatsapp सभी एंड्राइड वर्शन में चलाया जा सकता है?

A. नही, fm whatsapp को यूज़ करने के लिये एंड्राइड वर्शन 5 से ऊपर होना चाहिये

Q. Fm whatsapp ओर GB WhatsApp में कोनसा बेहतर है?

A. GB WhatsApp बहुत पुराना है, पर देखा जाए तो दोनों ही बेहतर है

Q. Fm Whatsapp में Emoji store नही खुल रहा?

A. फ़ोन की settings में जाये और fm whatsapp को स्टोरेज परमिशन दे

Q. Fm Whatsapp slow चल रहा हो?

A. ध्यानदे की fm whatsapp को यूज़ करने के लिये बैटरी सेवर यूज़ न करे, साथ ही अपने फ़ोन का स्टोरेज फुल न रखे

पोस्ट डिस्क्लेमर: इस पोस्ट में आपको Fm whatsapp फम व्हात्सप्प लेटस्ट वर्शन की जानकारी दी गयी है, ध्यान रहे मोडेड apps यूज़ करना गूगल की पॉलिसी के खिलाफ है, हम इस पोस्ट में इससे जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाई है, यहां हम कोई मोडेड app डाउनलोड फ़ाइल नही दे रहे।

 

Leave a Comment