Free Fire best settings for headshot Controls Graphics Auto Pickup

Free Fire best settings for headshot फ्री फायर गेम तो आप सब जानते है, pubg के बाद अगर कोई गेम सबसे ज्यादा खेला जाता है। तो वह है फ्री फायर जैसे बाकी गमेस में खेलने के लिये अच्छे से सेटअप करना होता है, उसकी सेंसिटिविटी ओर सेटटिंग्स ओर सही से अपने मोबाइल के हिसाब से एडजस्ट करना होता है। ठीक वैसे ही फ्री फायर में भी आपको अपनी सबसे बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिये कुछ सेटटिंग्स करनी आवश्यक होती है। 

जैसे कि आप सबको पता है, इन गमेस के प्रो प्लेयर्स की कुछ खास सेंसिटिविटी सेटटिंग्स होती है, जिनकी मदत से ये आसानी से गेम को कंट्रोल करके अच्छे से हेड शॉट ले पाते है। आज में आप के लिये अपनी कुछ बेस्ट फ्री फायर प्रो सेटटिंग्स लेकर आया हूं, इन सेट्टीगन्स को उसे करने के बाद आप आसानी से हेड शॉट ले पाएंगे। और अगर आपने इनको सही तरीके से प्रैक्टिस कर लिया, तो यकीन मानिए इस गेम में आप पहले से काफी अच्छा खेल पाएंगे और आपके लिये हेड शॉट लेना। और बाकी सारे कंट्रोल्स बड़े आसान रहेंगे।

फ्री फायर प्रो सेटिंग क्या है

Free fire best settings for headshot

जैसे हर गेम को खेलने से पहले उसकी कुछ सेटटिंग्स करनी होती है, ठीक उसी प्रकार फ्री फायर में कुछ ऐसे प्लेयर्स होते है जिनका गेम खेलने का तरीका लोगो को बहुत पंसद आता है। क्योकि वो सबसे बेहतर खेल पाते है। ओर यदि आप BGMI के लिये जान चाहते है तो Best Sensitivity पर जाए

तो जैसे बाकी सब प्लेयर्स की गेम में एक सेंसिटिविटी सेटटिंग्स होती है, ठीक वैसे है इन प्रो प्लेयर्स की भी एक खास सेंसिटिविटी सेटटिंग्स होती है। जिनका यूज़ करके आप काफी कम समय मैं प्रैक्टिस करके उनके जैसा खेल सकते है। चलिये जानते है वो कोनसी सेटटिंग्स है।

Free Fire best settings for headshot

हेड शॉट के लिये बेस्ट सेटटिंग्स करने के लिये आपको सेंसिटिविटी को ही नही, अपने गेम के कंट्रोल्स, ग्राफिक्स, ऑटो पिकअप. इन सबको अच्छे से सेटअप करना होगा तब जाके आप अपने गेम पर अच्छे से कंट्रोल बना पाएंगे। टेबल के माध्यम से समझते है कि ये सेटटिंग्स क्या क्या है। 

Sensitivity

OptionValue
General100
Red Dot100
2x Scope100
4x Scope80
AWM Scope14
Free Look12

Controls

OptionsValue
Aim PrecisionDefault
Left Fire ButtonScope Only
Quick Weapon SwitchOn
Quick ReloadOn
AWM SnipingHold Fire to Scope
Vehicle ControlsOne-Handed
Auto-parachuteOn
In-game TipsDefault
Damage indicatorNew
Auto Switch GunOn
Visual EffectsNo Blood
Free LookOn
HitmarkerNew
Teammate InfoTranslucent

Auto Pickup

OptionsValue
WeaponsOn
Armor and BackpacksOn
MedkitsOn
AmmoOn
AttachmentsOn
GrenadeOn
Special EquipmentOff
Event ItemsOff
Auto Pickup SpeedFast

Graphics

OptionValue
GraphicsUltra, High, On
FilterVivid
High FPSHigh

फ्री फायर की ये सेटटिंग्स करने के बाद आपको इन सेटटिंग्स पर करीब 10 से 15 दिन तक प्रैक्टिस करना है, क्योकि हो सकता है सुरुवात में आपको ये सेटटिंग्स अटपटी सी लगे और कंट्रोल नही हो पाए। 

पर यदि आप इनकी कुछ दिन तक रेगुलर प्रैक्टिस कर लेंगे तब आप भी एक अच्छे प्लेयर की तरह खेल पाएंगे। बाकी आपकी मेहनत पर भी निर्भर करता है.

इस पोस्ट में आपने फ्री फायर के लिये सबसे बेस्ट हेड शॉट वाली सेंसिटिविटी के बारे में जाना, ओर यदि यह सेंसिटिविटी आपको पसंद आई है। तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है, जिससे उनको भी इसका फायदा मिल पाए, साथ ही आप फ्री फायर से सम्बंधित ओर कोई भी जानकारी चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमे बता सकते है। आप की इसमे आवश्यक रूप से सहायता की जाएगी।

Leave a Comment