free fire max download फ्री फायर डाउनलोड कैसे करे,Free Fire download , फ्री फायर मैक्स डाउनलोड लिंक
फ्री फायर डाउनलोड कैसे करे अगर आप भी मेरी तरह गेम्स के शौकीन है तो pubg बेन होने के बाद आपने कई गेम ट्राय किये होंगे उनमेसे एक गेम फ्री फायर भी है।
यह गेम युवाओं और बच्चों में काफी मशहूर है इस गेम को 111dots Studio द्वारा बनाया गया है यह एक बेटल रॉयल गेम है।
आपको पब्जी की तरह ही एनिमेशन देखने को मिलते है उसी के समान ऐक्शन दिया है, बस यह गेम साइज में पब्जी के काफी कम है ओर छोटे फोनो में भी आसानी से खेला जा सकता है।
दोस्तो 2019 में फ्री फायर प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम था। यही से आप इसकी प्रसिद्धि का अंदाजा लगा लीजिये।
इस पोस्ट में आपको फ्री फायर डाउनलोड कैसे करे उसे अपडेट कैसे करे तथा फ्री फायर मैक्स को डाउनलोड करने का तरीका बताएंगे
इसको डाउनलोड करने के लिये आपके पास कम से कम 1GB Ram वाला मोबाइल फ़ोन होना आवश्यक है फ्री फायर को डाउनलोड करने के लिये आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है।
App Garena Free Fire
Platform Android & IOS
Download 500 Millions+
Developer 111dots Studio
Publisher Garena
- गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे
- सर्च बार में फ्री फायर टाइप करके सर्च करें
- गेम आपके सामने आने पर आपको दो ऑप्शन दिए जाएंगे Try ओर install
- यदि आप बिना इनस्टॉल किये देखना चाहते की गेम कैसा है तो ट्राय वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
डाउनलोड करने के लिये इनस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करे ओर इसके इनस्टॉल होने के बाद आप फ्री फायर खेल सकते है।
गेरिन फ्री फायर इसका गेम का पूरा नाम है इसको खेलने के लिये आपको ऊपर बताये गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
आपमेसे बहुत लोगो को इसे अपडेट करने में समस्या आती है चलिये जानते है इसे अपडेट कैसे करे
Contents
फ्री फायर को अपडेट कैसे करे
यदि आप इसे इसे इनस्टॉल करके खेल रहे है तब आपके लिये इसको अपडेट करने के लिये गेम ओपन करते वक़्त ही नोटिफिकेशन दिखाई दे सकता है पर यह हर बार आये जरूरी नही इस लिये आपको इसे प्ले स्टोर से अपडेट करने होगा।
- गूगल प्लेस्टोर ओपन करे
- सर्च बार में फ्री फायर सर्च करे
- गेम को ओपन करने पर अनइंस्टॉल ओर अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको अपडेट वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
अपडेट कंप्लीट होने पर गेम बंद करके ओपन करना है।
दोस्तो यह तो हुई फ्री फायर गेम डाउनलोड ओर अपडेट करने की बात। अब में आपको फ्री फायर मैक्स डाउनलोड करने का तरीका बताने जा रहा हूं।
free fire max
यह फ्री फायर का ही एक अपग्रेडेड वर्शन है इसको अभी तक भारत में पब्लिक नही किया गया डिसक मतलब आप गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड नही कर सकते अगर आप किसी लिंक पर क्लिक करके प्ले स्टोर पर चले जाते है तब आपको एक लाल लाइन में एरर दिखाई जाएगी This iteam isn’t available in your country मतलब की यह गेम आपके देश में अभी उपलब्ध नही है
इस गेम में काफी अच्छे ग्राफिक्स है। नई चीज़े जैसे स्किन्स एनीमेशन आदि जोड़े गए है। यह अभी तक बीटा फेज में था पर कुछ देशों में इसका स्टेबल वर्शन रोल आउट किया जा चुका है
चलिये जानते है फ्री फायर मैक्स कैसे डाउनलोड करे
free fire max download कैसे करे
फ्री फायर मैक्स डाउनलोड करने कर लिया आपको हम कुछ स्टेप्स बताएंगे उनको फॉलो करके आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है इन स्टेप्स में फ्री फायर मैक्स डाउनलोड लिंक दिया गया है
सबसे पहले फ्री फायर मैक्स डाउनलोड लिंक पर क्लिक करे Link
जैसे ही आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाये डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करे
डाउनलोड कंप्लीट होने पर मोबाइल की सेटटिंग्स में जाकर unknown source वाले ऑप्शन को ऑन करे
अब डाउनलोड फ़ाइल को इनस्टॉल करे
इनस्टॉल की प्रोसेस कंप्लीट होने पर इसको खेल सकते है।
फ्री फायर मैक्स डाउनलोड करने के बाद आपको इसे अपडेट करने के लिये बस गूगल प्ले स्टोर पर इसे सर्च करने है। यदि अब भी आपको यह गेम प्ले स्टोर पर नही दिखे तब आप ऊपर वाले लिंक से इसकी अपडेट डाउनलोड कर सकते है। बस आपको दिए गए फ्री फायर मैक्स डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करना है
Jio फ़ोन में फ्री फायर डाउनलोड कैसे करे
इंटरनेट पर जब आप यह सर्च करेंगे तब आप पाएंगे कि लोगो ने सिर्फ इस चीज़ के ऊपर बड़े बड़े आर्टिकल लिखे है। क्योकि वेबसाइट ओनर् भी चाहते है कि उनको ट्राफिक मिले।
यूजर्स को पता नही होता कि तो वह चीज़ों को सर्च करते है। और वेबसाइट्स पर उनको गुमराह किया जाता है।
इस लिये ध्यान रहे कि Jio फ़ोन में आप फ्री फायर नही खेल सकते क्योकि फ्री फायर एंड्राइड ओर आई-ओएश के लिये बनाया गया है। और Jio फ़ोन में यह सपोर्ट नही करता।
निष्कर्ष: इस पोस्ट में आपने जाना कि आप फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड कर सकते है। साथ में इसे अपडेट ओर फ्री फायर मैक्स को डाउनलोड करने के तरीके के बारे में जाना। और यह भी की Jio फ़ोन में फ्री फायर नही खेला जा सकता है ना ही डाउनलोड किया जा सकता है।
यदि आपको यह पोस्ट पसन्द आई हो तो इसे आप आगे शेयर करे और अपने दोस्तों को भी बताए।