फ्री फायर को हाइड कैसे करें (Free Fire Hide Kaise Kare?)

फ्री फायर एक लोकप्रिय गेम है, जिसे भारत और दुनिया के विभिन्न देशों में खेला जाता है। यदि आप फ्री फायर गेम को खेलती है, और फ्री फायर हाइड करने के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हम आपको बता दें कि इस लेख में हमने फ्री फायर हाइड करने से जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ सरल शब्दों में साझा करने की प्रयास किया है। अत: आप लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Contents

फ्री फायर को हाइड कैसे करें?

फ्री फायर को हाइड करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को सावधानीपूर्वक फॉलो करना होगा, अतः आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें और फ्री फायर हाइड करें।

  • सर्वप्रथम आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Calculator Lock एप्लीकेशन को प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.flatfish.cal.privacy

  • Calculator Lock एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आप आप इस ऐप को खोलें।
  • Calculator Lock एप्लीकेशन को खोल पर ही आपको स्क्रीन के Bottom में Start to Use का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Start to Use का ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Calculator Lock एप्लीकेशन आपके मोबाइल की कुछ चीजों का Access मांगेगा, जहां आपको Allow और ‌Deny का ऑप्शन दिखाई देगा आप Allow पर क्लिक करें।
  • Allow पर क्लिक क्लिक करने के बाद आपको भी पीएम कनेक्ट करने को कहा जाएगा, आपको यहां दो ऑप्शन दिखाई देंगे जो‌ CANCEL और OK होगा, आप CANCEL वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • CANCEL वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको पासवर्ड सेट करने के लिए कहा जाएगा, आपके सामने एक Got It का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आप उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Got It का ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना 4 अंकों का पासवर्ड रखे जो कि नंबर होगा, 4 अंकों का पासवर्ड लिखने के बाद आप = पर क्लिक करें जो कैलकुलेटर में दिखाई दे रहा होगा। एक बार 4 अंकों का पासवर्ड डालने के बाद आपको फिर से एक बार 4 अंकों का वही पासवर्ड डालना होगा और फिर से = पर क्लिक करना होगा।
  • फिर से = पर क्लिक करने के बाद आपको सिक्योरिटी क्वेश्चन को सेट करने को कहा जाएगा, आप मेरी माने तो आपको यह करने की जरूरत नहीं है, आपको इस स्क्रीन के Bottom में Skip का‌ दिखाई देगा आप उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Skip पर क्लिक करते ही एक दूसरा स्क्रीन ओपन होगा जहां आपको स्क्रीन की Bottom के Middle में पलस (+) का आइकॉन दिखाई देगा, आप इस पर क्लिक करें और फिर और फिर Hide Apps वाले ऑप्शन को चुने।
  • Hide Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक एक और स्क्रीन ओपन होगा जहां आप को एक Continue का ऑप्शन दिखाई देगा, अब आप Continue पर क्लिक करें।
  • Continue पर क्लिक आप Free Fire एप्लीकेशन पर क्लिक करें, और फिर स्क्रीन के Bottom में दिए ऑप्शन‌ Import पर क्लिक करें।
  • Import पर क्लिक आपको 1 मिनट तक Wait करने के लिए कहा जाएगा, 1 मिनट तक Wait करने के बाद आपके सामने एक Launch बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके फ्री फायर ऐप को खोल ले और अपना फ्री फायर आईडी लॉगिन करे।
  • अपना फ्री फायर आईडी लोगिन करने के बाद आप अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर जाएं जहां आपको फ्री फायर एप दिखाई देगा आप उसे इंस्टॉल कर दें, और फिर वापस से Calculator Lock एप्लीकेशन खोलकर फ्री फायर खेलें।

Note: यदि आप किसी प्रकार Calculator Lock एप्लीकेशन का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आप एक एप्लीकेशन के अंदर पासवर्ड की जगह 11223344 टाइप करने के बाद = टाइप करके अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।

ऊपर दी गई जानकारियां पढ़ने के बाद अब तक आपको फ्री फायर हाइड करने के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी, यदि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके पास फ्री फायर हाइड करने से संबंधी कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे, हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

Leave a Comment