Facebook Twitter Instagram
    HindiDROID
    • Home
    • Android
    • Gaming

      [Download] Top 05 गाड़ी वाला Game 2022

      9.0 July 31, 2022

      छोटे बच्चों के गेम डाउनलोड करे, प्रीस्कूल गेम छोटे बच्चों के लिए

      July 30, 2022

      10 सर्वश्रेष्ठ Graphics Games 2022 | High Graphics Games Hindi

      July 30, 2022

      Free Fire Redeem Codes For Today 5 December 2021

      July 30, 2022

      Pubg Mobile Lite no recoil Sensitivity Settings

      July 30, 2022
    • Internet

      दिशा सूचक यंत्र क्या है (Compass kya hai) कितने प्रकार के है

      August 2, 2022

      Archive क्या है? व्हाट्सएप्प जीमेल इंस्टाग्राम में इसे कैसे यूज़ करे

      August 2, 2022

      फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें, जियो फ़ोन और एंड्राइड मैं

      August 2, 2022

      IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं 2022 – यूजर आईडी, रजिस्ट्रेशन, पासवर्ड चेंज के आसान स्टेप्स

      August 2, 2022

      इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए – फ्री, ट्रिक, ऐप से ऑनलाइन

      August 2, 2022
    • Technology

      जिओ टीवी डाउनलोड फॉर पीसी, एंड्राइड टीवी पर जिओ टीवी डाउनलोड करे

      July 31, 2022

      फ़ोन हैक हुआ है कैसे पता करे? Kaise Pata kare ki phone Hack Hai Ya nahin

      July 31, 2022

      पेगासस स्पाइवेयर क्या है कैसे बचें स्पाइवेयर से

      July 31, 2022

      स्पेक्ट्रम क्या है 5G में कौनसा स्पेक्ट्रम यूज़ होता है

      July 31, 2022

      टेक्नोलॉजी क्या है इसके फायदे एवं नुकसान क्या है

      July 31, 2022
    • प्ले स्टोर डाउनलोड
    HindiDROID

    [Download] Top 05 गाड़ी वाला Game 2022

    By adminNo Comments
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    गाड़ी वाला गेम कैसे डाउनलोड करे जानते है पर पहले जानिए भारत में फोन उपभोक्ताओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है उसी के साथ फोन यूज करने वाले लोगों का अलग-अलग गेम में इंटरेस्ट होता है.

    इस पोस्ट में रेसिंग कार गाड़ी वाला गेम के बारे में बताया गया है, भारत में कार ड्राइविंग गेम gadi wala game बहुत लोग पसंद करते हैं. 

    इस पोस्ट में आपको प्ले स्टोर पर मिलने वाले टॉप फाइव कार रेसिंग गेम्स के बारे में बताने वाले हैं, अगर आपको भी car रेसिंग गेम खेलना पसंद है. गाड़ी वाला गेम और पहाड़ चढ़ाई स्टंट गाड़ी वाला गेम

    आप हमारी पोस्ट अंत तक देखें इसमें भारत के सबसे मशहूर कार वाले गेम शामिल किए गए हैं.

    इन सभी गेमों को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, और यह गेम बिल्कुल फ्री है, वैसे तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे गाड़ी वाले गेम मिल जाएंगे लेकिन हम आपके लिए कुछ खास चुने हुए गेम लेकर आए हैं.

    जिनको खेलने के बाद आप तो रोमांचित हो जाएंगे यह गेम ऐसे ही कुछ एडवेंचर से भरे हुए हैं, तो चलिए जानते हैं टॉप 5 गाड़ी वाले गेम्स के बारे में.

    ●प्ले स्टोर डाउनलोड

    Contents

    • गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करे
      • Asphalt 9: legends
      • CSR Racing 2 – Free Car Racing Game
      • Need for Speed™ No Limits
      • Dr. Driving
      • Hill Climb Racing

    गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करे

    Asphalt 9: legends

    Click to Download

    CSR Racing 2

    Click to Download

    Need for Speed™

    Click to Download

    Dr. Driving

    Click to Download

    Hill Climb Racing

    Click to Download

    गाड़ी वाला गेम डाउनलोड

    इन गाड़ी वाले गेम्स को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे देखिए स्टेप्स को फॉलो करें यह सभी गेम आपको गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है.

    • गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें
    • हमारे द्वारा बताए गए गेम का नाम वहां सर्च करें
    • इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें

     

    Asphalt 9: legends

    यह इस श्रेणी में सबसे प्रसिद्ध गेम है, यह गेम प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी अधिक बाढ़ डाउनलोड किया जा चुका है आप अंदाजा लगा सकते हैं, यह कितना पसंद किया जाने वाला गेम है इसमें आप को खेलने के लिए कई अलग-अलग मोड दिए जाते हैं. साथ ही आप दुनिया के कई शहरों में कार ड्राइविंग का आनंद अल्ट्रा हाई ग्राफिक्स में ले सकते हैं, साथ ही इस गेम को प्ले स्टोर पर 5 में से  4.7 की रेटिंग दी गई है और इस गेम को रिव्यू देने वाले लोगों की संख्या 2 मिलियन से अधिक है.

     इस गेम को खेलने के लिए आपके पास एक अच्छा मोबाइल होना आवश्यक है यदि आप किसी छोटे मोबाइल में इस गेम को खेलने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है, आपके फोन में यह गेम ठीक से ना चल पाए क्योंकि यह गेम अल्ट्रा हाई रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है. और प्ले स्टोर पर 2GB से अधिक की फाइल डाउनलोड करनी होती है इस गेम में आपको बहुत से ऑप्शन दिया जाते हैं जैसे कि कार को ड्रिफ्ट करवाना फ्लिप करवाना बूस्ट करवाना आदि साथी आपको कई अलग-अलग कार दी जाती है.

    CSR Racing 2 – Free Car Racing Game

    gadi wala game
    Image credit: play.google.com

     गाड़ी वाले गेम की श्रेणी में सीएसआर रेसिंग 2 जिसे कहां एंड ड्रैग रेसिंग के नाम से भी जाना जाता है, आता है वैसे तो यह गेम एस्फाल्ट 9 से भी ज्यादा बड़ी साइज किस फाइल में आता है करीब 2.6 GB की फाइल डाउनलोड करनी होती है. बात करें गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग की तो 5 में से इसको 4.6 पर रेटिंग दी गई है जो कि 4 मिलियन लोगों के द्वारा दी गई है, और आप सभी स्कोर 10 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है यह एक 3D रेसिंग गेम है.

    इसमें भी ठीक एस्फाल्ट 9 जैसे ही ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे इस गेम में अब रियल टाइम रेसिंग का आनंद उठा सकते हैं, प्ले स्टोर पर इस गेम को 29 जून 2016 को रिलीज किया गया था तब से अब तक यह गेम टॉप रेसिंग गेम्स में आता है, एक बार जरूर ट्राई करें इसे. Best गाड़ी वाला गेम डाउनलोड

    Need for Speed™ No Limits

    gadi wala game
    Image credit:
    play.google.com

    गाड़ी वाली गेम की श्रेणी में नीड फॉर स्पीड सबसे बढ़िया गेम है, इस गेम में आप अपने प्रतिद्वंदी को चैलेंज कर सकते हैं. वह इसमें आपको कई हाई स्पीड कार्य देखने को मिलती है यह गेम भी प्ले स्टोर पर एडिटर्स चॉइस द्वारा सुझाया गया गेम है, इस गेम को बनाने वाली कंपनी वैसे तो कार रेसिंग के ऐसे बहुत से गेम बार आ चुकी है. लेकिन जो सबसे प्रसिद्ध हुआ है वह नीड फॉर स्पीड है, इस गेम के जरिए आप अलग-अलग रेसिंग ट्रेक का आनंद उठाने के साथ गलियों में भी रेसिंग का आनंद उठा सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें बाकी दो गेम जो आपको बताए गए हैं. Playstore पर सब से ज्यादा बार डाउनलोड नीड फॉर स्पीड हो चुका है इसको अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड करा है। 4 मिलियन रिव्यू दिए जा चुके हैं वैसे तो इस गेम की फाइल आपको 80 एमबी तक मिल जाएगी उसके बाद आपको इसकी इंटरनल फाइल डाउनलोड करनी होगी जिसका पता आपको इस गेम को डाउनलोड करने के बाद चल जाएगा।

    Dr. Driving

    gadi wala game
    Image credit: play.google.com

    अब तक आपने ऊपर जो 3 गेम देखें वह बड़े मोबाइलों को सपोर्ट करते हैं मतलब कि ऊपर वाले तीनों गेम को खेलने के लिए आपको एक अच्छा मोबाइल लेने की आवश्यकता है डॉक्टर ड्राइविंग के लिए ऐसा नहीं यह गेम 12 एमबी का है पर जितना छोटा यह गेम है उससे कहीं ज्यादा ही है मशहूर है इसको भी 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और आपकी जानकारी के लिए बता दी 6 मिलियन से भी ज्यादा रिव्यू इसको प्ले स्टोर पर दिए जा चुके हैं आप खुद अंदाजा लगा लीजिए बाकी गेम से कितना ज्यादा प्रसिद्ध यह गेम है मैंने भी कई बार इस गेम को खेलना है इस गेम को खेलते वक्त ऐसा प्रतीत होता है जैसे आप वाकई में कोई कार चलाना सीख रहे हो अगर आप भी गाड़ी वाला गेम एक अच्छा गाड़ी वाला गेम ढूंढ रहे हैं जोकि आपकी फोन की प्रोसेसिंग पर ज्यादा फर्क ना डालें तब आप यह गेम जरूर ट्राई करें।

    Hill Climb Racing

    Gadi wala game
    Image credit: play.google.com

    जब डॉक्टर ड्राइविंग की बात होती है तभी हिल क्लाइंब रेसिंग का जिक्र करना आवश्यक है क्योंकि डॉक्टर ड्राइविंग के अंदर आपको गाड़ी चलाना सिखाया जाता है आपको ऐसा प्रतीत होता है कि आप उसमें कोई ड्राइविंग टेस्ट दे रहे हो परंतु हिल क्लाइंब रेसिंग इसके विपरीत है वैसे तो यह गेम भी 55 एमबी का है पर इसको 500 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है वह 10 मिलियन से भी ज्यादा इसको रेटिंग दी जा चुकी है यह गेम काफी एडवेंचर से भरा हुआ है इसमें आपको अलग-अलग मोड़ दिए जाते हैं जैसे कि बिना ग्रेविटी वाले जोन में ड्राइविंग करना उबड़ खाबड़ रास्तों पर ड्राइविंग करना आदि फिंगरसॉफ्ट कंपनी द्वारा निर्मित यह काफी चर्चित खेल रहा है मैं चाहता हूं कि आप इस गेम को एक बार जरूर ट्राई करें।

    https://youtu.be/RZDgn67UsJ8

    Conclusion 

    आपने इस पोस्ट में जाना है gadi wala game के बारे में टॉप 5 रेसिंग वाले गेम यदि आपका कोई सुझाव हो और आप जाते हो कि हम किसी और गेम को भी सम्मिलित करें तो आप नीचे कमेंट करके हैं हमें बता सकते हैं और आने वाले समय में जो भी प्रसिद्ध गेम आएंगे उनकी जानकारी आपको दे दी जाएगी। मुझे Racing गाड़ी वाला गेम खेलना है

    Related Posts

    छोटे बच्चों के गेम डाउनलोड करे, प्रीस्कूल गेम छोटे बच्चों के लिए

    July 30, 2022

    10 सर्वश्रेष्ठ Graphics Games 2022 | High Graphics Games Hindi

    July 30, 2022

    Free Fire Redeem Codes For Today 5 December 2021

    July 30, 2022

    Pubg Mobile Lite no recoil Sensitivity Settings

    July 30, 2022

    Free Fire Diwali Event का एक्सक्लूसिव वीडियो आ गया । जानिए Free में Katana Skin कैसे ले ।

    July 30, 2022

    Pokémon Unite Halloween Festival Event Is Live Now, Have Fun There

    July 30, 2022

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook Twitter Instagram Pinterest
    • Contact Us
    • Privacy policy
    • Disclaimer
    © Hindi-DROID

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.