Hindi Droid
    Facebook Twitter Instagram
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi Droid
    • Home
    • Technology
    • Gaming
    • Android
    • Jankari
    Hindi Droid
    Home»Gaming»गेम बनाने का सबसे आसान तरीका । एंड्राइड ओर IOS के लिये गेम कैसे बनाये
    Gaming

    गेम बनाने का सबसे आसान तरीका । एंड्राइड ओर IOS के लिये गेम कैसे बनाये

    No Comments4 Mins Read

    आप मे से बहुत से लोगों का अक्सर सवाल होता है कि मोबाइल game kaise banate hain गेम बनाने के लिए वैसे तो internet पर कई सॉफ्टवेयर और टूल्स अवेलेबल है जिन को चलाने के लिए आपको टेक्निकल और प्रोग्रामिंग नॉलेज होना जरूरी है.

    लेकिन मैं आज जो आपको तरीका बताने वाला हूं इसकी सहायता से आप बिना किसी प्रोग्रामिंग और टेक्निकल नॉलेज के भी आसानी से मोबाइल गेम बना सकते हैं तो चलिए आपको गेम बनाना सिखाएं

    जो तरीका इसमें हम जाने वाले हैं उसमें ना कोई टूल की आवश्यकता है ना ही कोई सॉफ्टवेयर की आवश्यकता है इसमें आपको बताएंगे गेम बनाने वाली साइट के बारे में appsgeyser नाम की गेम बनाने वाली वेबसाइट जिस पर आपको सबसे आसान गेम बनाने का तरीका मिलता है एंड्राइड गेम बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें

    Game kaise banate hain 8 आसान steps में

    Step1.  गूगल पर appsgeyser सर्च करके ऐप गीजर वेबसाइट ओपन करें जैसे ही आप यह चार्ट ओपन करें ऊपर की ओर आपको क्रिएट अकाउंट का ऑप्शन दिया जाएगा इस पर एक अकाउंट क्रिएट करके लॉगिन करें

    Game kaise banaye

    Step2.   appsgeyser लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड ओपन होगा उसमें आपको Gamemaker ऑप्शन को सिलेक्ट करना है

    Step3.   जैसे ही आप गेम मेकर सिलेक्ट करेंगे उसके बाद आपके सामने गेम बनाने के लिए कई सारी के कैटेगरी उपलब्ध होगी ऑल कैटेगरी वाले ऑप्शन पर जाकर आप पसंदीदा कैटेगरी सेलेक्ट करें

    Game kaise banaye

    Step4.    कैटेगरी सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने गेम की कुछ सेटिंग्स दी जाएगी आप अपनी पसंद के हिसाब से इन सेटिंग्स को कस्टमाइज करें

    Game kaise banaye

    Step5.    कस्टमाइजेशन करने के बाद आपको गेम एप्लीकेशन का नाम वह डिस्क्रिप्शन टाइप करने का ऑप्शन दिया जाएगा इसमें आप जो जो गेम बनाने वाले उसका नाम टाइप करें तथा उसके बारे में कुछ जानकारी डिस्क्रिप्शन वाले ऑप्शन में बताएं

    Game kaise banaye

    Step6.    आखिर मैं आपको गेम के लिए एक गेम आइकन सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया जाएगा अपने हिसाब से आप गेम का आइकन सिलेक्ट करें

    Game kaise banaye

    Step7.   गेम Icon पर जैसे ही सेलेक्ट करेंगे उसके बाद आपको क्रिएट के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्रिएट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका गेम बनकर तैयार है

    Game kaise banaye

    Step8.     इसके बाद डैशबोर्ड पर जाकर आप इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं और इसके इनका नेक्स्ट लेवल बनाने के लिए वहां आपको एक ऑप्शन दिया जाता है जिस पर क्लिक करके आप इसका अगला लेवल बना सकते हैं।

    appsgeyser के सामान Sploder वेबसाइट है जिसकी मदद से आप आसानी से एंड्रॉयड के लिए या IOS आईफोन के लिए एंड्राइड गेम बना सकते हैं

    Sploder से गेम बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें

    Sploder se game kaise banaye

    Step1.  गूगल सर्च करके Sploder की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

    Step2.   वेबसाइट ओपन करने के बाद साइन अप के बटन पर क्लिक करके अकाउंट बनाएं तथा अकाउंट बनाने के बाद लॉगिन करें

    Step3.   जैसे ही आप लोडिंग कर लेंगे उसके बाद होम पेज पर जाने पर आपको एक Make your Own Game ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

    Step4.   यहां पर आप अपनी पसंदीदा कैटेगरी का गेम सेलेक्ट कर सकते हैं जैसा गेम आपको बनाना है जैसे कि एक्शन एडवेंचर पजल आदि कई टाइप की कैटेगरी दी गई है इनमें से एक सेलेक्ट करें

    Step5.  जैसे ही आप कैटेगरी सिलेक्ट कर लेंगे उसके बाद आपके सामने ड्रैग एंड ड्रॉप के माध्यम से गेम बनाने का इंटरफ़ेस दिया जाएगा आप अपनी पसंद के हिसाब से ऑप्शंस ऑफ फंक्शन सिलेक्ट करके गेम बना सकते हैं

    Conclusion:  इस पोस्ट में आपने जाना ऐप गीजर और sploder के माध्यम से एंड्राइड गेम मोबाइल से ही कैसे बनाए जा सकते हैं ध्यान रहे दूसरे मेथड में आपको आपके ब्राउज़र में फ्लैश प्लेयर इंस्टॉल करने की आवश्यकता पढ़ सकती है इसी तरीके से एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं

    Related Posts

    Top 5 Gadi wala game गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करे

    टॉप 5 बेस्ट Android Games बच्चों के लिए 2021

    10 सर्वश्रेष्ठ Graphics Games हिंदी में 2021 | High Graphics Games Hindi

    Add A Comment

    Leave A Reply Cancel Reply

    Recent Posts
    • Dogecoin क्या है क्यू चल रहा है Dogecoin Trending में
    • Encryption क्या है Encryption meaning in hindi
    • IPL 2021 FREE में कैसे देखे। Mobile पर IPL 2021 कैसे देखे
    • BlueStar App से लाइव IPL 2021 देखे। BlueStar App फ्री में Download करे
    • Email ओर Gmail में क्या अंतर है। Email ID कैसे बनाये
    Hindi Droid
    Facebook Twitter Instagram LinkedIn
    • About Us
    • Contact Us
    • Disclaimer
    • Privacy policy
    • Terms And Conditions
    Copyright © 2020 - 2021 HindiDroid

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.