गूगल ड्राइव क्या है गूगल ड्राइव लिंक शेयर करे और ऑटो बैकअप कैसे ले

गूगल ड्राइव क्या है, गूगल ड्राइव कैसे यूज़ करते है, गूगल ड्राइव पर फ़ाइल ऑटो अपलोड कैसे करे, गूगल ड्राइव फ़ाइल लिंक कैसे शेयर करे.

आप सभी जानते होंगे गूगल ड्राइव के बारे में पर बहुत से लोगो को गूगल ड्राइव को सही यूज़ करना नही आता या वो समझ नही पाते कि गूगल ड्राइव के क्या क्या फीचर्स है। 

इसी लिये में आपके लिये यह आर्टिकल लेकर आया हूं इसके पढ़ने के बाद गूगल ड्राइव से रिलेटेड सारी जानकारी आपको मिल जाएगी और आपके मन में कोई सवाल नही रहेगा बिना देरी किये जानते है गूगल ड्राइव के बारे में।

गूगल ड्राइव क्या है

गूगल ड्राइव

यह एक क्लाउड स्टोरेज है जोकि गूगल के द्वारा आपको बिल्कुल फ्री में दिया जाता है, गूगल ड्राइव में आप फोटोज वीडियोस ओर अन्य कई प्रकार की फाइल्स का ऑनलाइन बैकअप ले सकते है। आपकी जानकारी के लिये बतादे क्लाउड स्टोरेज एक ऑनलाइन स्पेस होता है, जिसका यूज़ अपने जरूरी डेटा का बैकअप रखने के लिये किया जा सकता है। 

जिससे कभी यदि आपका डिवाइस खराब या चोरी हो जाये तब भी आपकी फाइल्स कॉन्टेक्ट्स इनसब का बैकअप आपके पास ऑनलाइन स्टोर रहता है। गूगल ड्राइव भी उसी कांन्सेप्ट पर बनाया गया है।

गूगल ड्राइव कैसे यूज़ करे

गूगल ड्राइव को उसे करने के लिये आपको अपने मोबाइल में एक जीमेल आईडी बनानी होगी, जीमेल बनाने के बाद आप आसानी से गूगल ड्राइव से अपने जीमेल एकाउंट को जोड़े सकते है। 

गूगल एकाउंट लॉगिन करने के बाद आप अपने फ़ोन में गूगल ड्राइव वाली ऍप्लिकेशन को ओपन करेंगे तब वहां आपको कुछ परमिशन्स को टिक करने का ऑप्शन दिया जाएगा जैसे ही आप इनसब परमिशन्स को टिक करके एक्सेप्ट करेंगे तब आपके सामने गूगल ड्राइव का होम इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा।

अब आप यहाँ अलग अलग तरह के फ़ोल्डर्स बना सकते है और उनमें अपनी फाइल्स को अपलोड करके ऑनलाइन बैकअप के लिये सेव कर सकते है।

गूगल ड्राइव में फ़ाइल ऑटो अपलोड कैसे करे

गूगल ड्राइव में वैसे तो आपको मैनुअल फाइल्स को अपलोड करना पडता था, पर गूगल की तरफ से आई कुछ अप्डेट्स के बाद आप अपने डेटा को ऑटोमैटिक गूगल ड्राइव में अपलोड कर सकते है।

इससे आपके समय की बचत होती है, ओर आपको एक एक फ़ाइल की मेनुअल करने की आवश्यकता नही रह जाती। चलिये जानते है स्टेप बाई स्टेप कैसे यह सेटअप किया जाए कि आपकी फाइल्स ऑटोमैटिक गूगल ड्राइव में अपलोड हो जाये।

  • गूगल ड्राइव ओपन करके दाहिनी ओर ऊपर की तरफ 3 लाइन्स पर क्लिक करके उसके सेटटिंग्स वाले सेक्शन में जाये।
  • सेटटिंग्स में Storage के नीचे वाले ऑप्शन Auto backup for apps पर क्लिक करे।
  • उसके बाद backup to google drive वाले ऑप्शन को ऑन करदे
  • इसके बाद गूगल फोटोज एप्लीकेशन को ओपन करे
  • गूगल फोटोज ऍप्लिकेशन ओपन होने के बाद अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे
  • उसके बाद Turn On Backup वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Backup & Sync वाले ऑप्शन को ऑन करदे
  • वह आपको गूगल ड्राइव वाला जीमेल एकाउंट सेलेक्ट करने को कहा जायेगा उसे सेलेक्ट करे।

ऊपर के ये स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपके डिवाइस में जितने भी फोटोज ओर वीडियो है वो ऑटो बैकअप होक गूगल ड्राइव में अपलोड हो जाएंगे। इसमे आपको किसी अन्य एकाउंट के साथ भी डेटा शेयर करने का ऑप्शन दिया जाता है पर उसे आप ऑफ रहने दे। 

गूगल ड्राइव का डेटा डिवाइस के फ़ाइल मैनेजर भेजे

गूगल ड्राइव के डेटा आप अपने ही डिवाइस में लेना चाहते है तो उसके लिये आपको गूगल ड्राइव ओपन करके जिस फोल्डर को डाउनलोड करना है उसे आप कर सकते है। 

ओर सारे डेटा को डाउनलोड कर सकते है, ओर यदि आप किसी कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल ड्राइव का डेटा लेना चाहते है उसके लिये आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने चाहिये

  • ब्राउज़र ओपन करे।
  • drive.google.com लिंक को ओपन करे
  • ओपन करने के बाद आपके जिस जीमेल एकाउंट में डेटा है उसे लॉगिन करे।
  • लॉगिन करते ही उस ड्राइव का डेटा आपकी स्क्रीन पर होगा।
  • जिस भी फ़ाइल या फोल्डर को डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करले।
  • अब गूगल ड्राइव का डेटा आपके डिवाइस में ऑफ लाइन स्टोर हो चुका है इसे आप यूज़ कर सकते है।

अब जानते है कि आप अपनी गूगल ड्राइव में रखी कोई भी फ़ाइल या फोल्डर को किसी ओर को बिना डाउनलोड करे कैसे सेंड कर सकते है मतलब की आप किसी भी फ़ाइल का लिंक या फोल्डर का लिंक कैसे शेयर कर सकते है।

गूगल ड्राइव फ़ाइल ओर फोल्डर का लिंक शेयर कैसे करे।

गूगल ड्राइव में आप किसी भी फ़ाइल ओर फोल्डर को पब्लिकली उपलब्ध करवा सकते हो, इतना है नही आप किसी भी फ़ाइल को एडिट करने देखने या डिलीट करने की परमिशन्स दे सकते हो। तो चलिए जानते है गूगल ड्राइव का लिंक कैसे शेयर किया जाता है।

  • गूगल ड्राइव ओपन करे
  • जिस भी फ़ाइल या फोल्डर का लिंक शेयर करना है उसे सेलेक्ट करे
  • उस फ़ाइल के नीचे की ओर 3 डॉट पर क्लिक करे
  • अब manage people and links वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
  • लिंक के नीचे change के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • Viewer या Editor दोनो मे कोई एक ऑप्शन अपनी जरूरत के हिसाब से चुने
  • उसके बाद नीचे Copy link वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस फ़ाइल या फोल्डर का url copy करे।

इस url को आप किसी को भी सेंड करके डायरेक्ट बिना फ़ाइल सेंड करे उसे उस फ़ाइल को डाउनलोड करने की परमिशन दे सकते है एवं एडिट करने की भी। जिसको आप लिंक सेंड करेंगे वह उस लिंक को ओपन करके आपके ड्राइव रखी हुई उस खास फ़ाइल जिसे आपने परमिशन्स दी है उसे डाउनलोड कर पायेगा।

सारांश: आपने जाना गूगल ड्राइव क्या है और कैसे यूज़ करे। साथ ही इसके ऑटो बैकअप से रिलेटेड कुछ जानकारी अगर आपको इससे जुड़ी कोई समस्या या सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताये ओर जानकारी अगर आपको पंसद आई है तो इसे आगे जरूर शेयर करे।

Leave a Comment