गूगल पे का ईमेल आईडी कैसे बदले जाने आसान तरीका

गूगल पे का ईमेल आईडी कैसे बदले? How to change email id in Google pay?

अगर आप भी अपने गूगल पे अकाउंट की ईमेल आईडी चेंज करना चाहते हो तो इस आर्टिकल को मिस ना करे और पूरा पढ़े ताकि आप भी जान सके की गूगल पे का ईमेल आईडी कैसे बदलें वो भी बिल्कुल आसान स्टेप्स में,

उससे पहले आप का ये जानलेना बहुत  ज़रूरी हैं अगर आप अपने गूगल पे मे ईमेल आईडी चेंज करते हो, तो आप का जो सारा ट्रांजेक्शन (Transaction) होगा, सारी हिस्ट्री रहेगी वो मिट जायेगी aka: delete all history, वो नए अकाउंट मे अपको देखने को नही मिलेगी क्योंकि गूगल पे अकाउंट का जो “Google pay Data” गूगल पे डाटा रहता है “Google pay 

History”गूगल पे हिस्ट्री रहती है 

वो ईमेल आईडी पे ही रहती है, तो अगर आप ईमेल आईडी ही चेंज कर डालोगे तो  गूगल पे अकाउंट मै  आपका डाटा भी चेंज हो जायेगा ओर हिस्ट्री भी हट जायेगी, तो जो आप नई ईमेल आईडी डालोगे वो एक तरह से नाया”New Account” अकाउंट होगा, तो इस तरह से अगर आप अपनी ईमेल आईडी गुगल पे मै चेंज करते हो तो, जो आपकी हिस्ट्री और सारा डाटा रहेगा वो भी हट जायेगा उस इमेल आईडी से निकल जायेगा, जो नए इमेल आईडी डालोगे वो एक तरह से नए अकाउंट होगा, कोई भी पुरना ट्रांजेक्शन नहीं देखेगा, तो अगर आप गूगल पे अकाउंट मै इमेल आईडी चेंज करते हो तो आपको यही चेंजेस मिलेगी!

गूगल पे का ईमेल आईडी कैसे बदले

गूगल पे ईमेल बदले

        सबसे पहले Google Pay App को ओपन करे, उसके बाद ऊपरी दाहिनी ओर अपको प्रोफाइल आइकन देखेगा, उसपे क्लिक करते ही आपकी प्रोफाइल अपको देखेगी, प्रोफाइल मै अपको नीचे सेटिंग “setting” का वीकल्प देखेगा, सेटिंग पे क्लिक करते ही अपको नीचे एक और विकल्प देखेगा “Close account” देखेगा, क्लोज अकाउंट पे क्लिक करके अपको एक और ऑप्शन आएगा “क्लोज” उसपे क्लिक करते ही आपका गुगल पे अकाउंट क्लोज होजाएगा, 

लेकिन कुछ एंड्रॉयड फोन्स मै गुगल पे अकाउंट मै “क्लोज अकांउट” का ऑप्शन नहीं आता हैं उसके लिए आप इस तरीके से अपना गूगल पे अकाउंट क्लोज कर सकते हैं ताकि आप आसानी से ईमेल चेंज करसकते है उसके लिए 

  • अपको आपने फोन की सेटिंग को खोले , सैटिंग को खोलते ही  नीचे स्क्रोल करे और वहा  अपको “App” एप का ऑप्शन देखेगा, अगर अपको एप का ऑप्शन नहीं दिख रहा तो, उपर “search” सर्च बार मै एप सर्च करले,
  • एप पे क्लिक करे, क्लिक करते हीसब आपको  “Manage apps”  मेनेज ऐप्स  देखेगा,   मेनेज ऐप्स पे क्लीक करते ही फोन मै जितने भी एप्लीकेशन हैं वो सारे आपके सामने दिख जायेंगे, उन एप मै अपको गुगल पे एप को ढूंढ लेना है,
  • गूगल पे एप पे क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके गुगल पे एप के “App info” एप इन्फो मै आयेगे,
  • गूगल पे के एप इन्फो मै अपको नीचे “3” ऑप्शन देखेगे 

“Force stop” फोर्स स्टॉप 

“uninstall” अनइंस्टॉल

“Clear Data” क्लियर डाटा

अपको क्लियर डाटा पे क्लिक करना है, क्लिक करते ही अपको 2 वेकल्प देखेगे उनमें से अपको “Clear all data” क्लियर आल डाटा पे क्लीक करना है, क्लिक करते ही अपको सेटिंग को बंद करना है!

  • आप फिर गुगल पे एप को खोले, खोलते ही अपको मोबाइल नंबर एड करने का ऑप्शन दिखेगा, वही नंबर एड करे जो आपके  बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो और वही नंबर डाले जिस से आप गूगल पे अकाउंट लॉगिन करना चाह रहे हो,
  • नंबर डालने के  बाद अपको नीचे “Next” नेक्स्ट ऑप्शन पे क्लिक करे, अब नेक्स्ट पे आप जैसे ही क्लिक करते हो आपके सामने पेज खुलेगा जहां अपको इमेल आईडी चेंज करने का ऑप्शन मिलजाएगा,
  • अपको वहा अपनी वर्तमान ईमेल आईडी देखेगी और उसे चेंज करने के लिए आपके उसी के  दाई और पेंसिल(✏️) का ऑप्शन देखेगा, उस ऑप्शन पे क्लिक करते ही आपके सामने ऊपर आपकी पुरानी ईमेल आईडी और नीचे 2 ऑप्शंस दिखेंगे 

       “Change phone number” चेंज फ़ोन नंबर

       ” Change Google account” चेंज गुगल अकाउंट दिखेगा,

  • अपको चेंज गुगल अकाउंट पे क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके सामने जितने भी आपके फोन मै गूगल अकाउंट हैं वो अपको सारे दिख जायेंगे!
  • अपको जो भी ईमेल एड करनी होगी, उस ईमेल पे क्लिक करे, क्लिक करते ही अपने जो भी ईमेल एड की है वो अपको सामने दिख जायेगी,उसके साथ अपको निचे “Next” Ka ऑप्शन भी आयेगा, Next पे क्लिक करे,
  • क्लिक करते ही आपके सामने “Enter OTP ” देखेगा अपने जो नंबर “गुगल पे”  पे एड किया होगा उसपे अपको चार नंबरों का OTP “ओ टी पी” आयेगा , ये OTP verification के लिए आता है, वेरिफिकेशन आपकी खुद ब खुद होगी,
  • आप “Google secure pay” मै आजाओगे वहा अपको 2 ऑप्शन देखजाएगे 

              “Use your screen lock”यूज यूवर स्क्रीन लोक

              “Creat a Google pin” क्रिएट ए गुगल पिन,  इनमें से कोई भी सुरक्षित लोक या पिन पे क्लीक करे, फिर नीचे “Continue” कंटिन्यू पे क्लिक करे,

  • आपका गूगल पे एप खुल जायेगा और जो ईमेल आईडी थी वो भी पूरी तरह से चेंज हो चुकी हैं,ऐसे करके आप अपने एप मै गूगल पे अकाउंट पे ईमेल आईडी चेंज कर सकते हो! 

इस पोस्ट में आपने जाना कि गूगल पे पर ईमेल कैसे चेंज करे के बारे में, यदि आपको यह पोस्ट पसन्द आई है तो आप हमारी बाकी पोस्ट भी चेक कर सकते है।

Leave a Comment