Grand Theft Auto trilogy leak के मुताबिक Rockstar Games ने अपना नया गेम Grand Theft Auto: The Trilogy – The Definitive Edition की घोषणा की है।
जैसे की हम सबका पसंद किया गया GTA San Andreas, Vice City जो की PS2 के टाइम पर बोहत प्रचलित हुआ करता था। अब उसी का नई वर्जन Grand Theft Auto मॉडर्न प्लेटफार्म पर लाएगा।
रॉकस्टार ने वादा किया था की जल्द ही गेम को रिलीज़ करने वाले है। लेकिन उन्होंने कोई निचित तारीख नहीं बताई।
Grand Theft Auto Trilogy Leak पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल द्वारा आपसे शेयर करेंगे। इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़े।
Contents
Grand Theft Auto Trilogy Leak कैसा रहेगा गेम
Grand Theft Auto Trilogy में ये 3 गेम Grand Theft Auto III, Grand Theft Auto: Vice City, and Grand Theft Auto: San Andreas शामिल होने वाले है।
इन 3 गेम्स टाइटल को इस साल के आखिर तक रिलीज़ करने की बोहत जरूरी अपडेट मिल रहे है। हम सब को टाइटल ही काफी है इन गेम्स का नया वर्जन डाउनलोड करने के लिए।
Rockstar में मुताबिक GTA The Trilogy – The Definitive Edition के बोर्ड में ग्राफिकल अपडेट जिससे ये और बेहतरीन रीयलिस्टिक लगे और मॉडर्न गेमप्ले एनहांसमेंट भी शामिल है।
Grand Theft Auto: The Trilogy Release Date
Rockstar गेम्स द्वारा Grand Theft Auto: The Trilogy – The Definitive Edition Release Date की अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन मुताबिक जल्द ही आने वाला है।
पिछले टाइम Tom Henderson ने Grand Theft Auto की एक्यूरेट न्यूज़ लीक की थी। जिसमे GamingIntel के के कुछ पंक्तियों में Grand Theft Auto: The Trilogy Release Date को Leak करने का दावा किया था।
उनके मुताबिक Grand Theft Auto: The Trilogy Release Date गुरुवार 11 नवंबर 2021 को होगा। जो की Grand Theft Auto 3 की 20वी एनिवर्सरी पर घोषणा की जाएगी।
ये जानकारी भी दी है की Grand Theft Auto: The Trilogy – The Definitive Edition iOS और Android पर 2022 के सुरु के साल में आने वाला है।
Rockstar Launcher द्वारा गेम को मॉडर्न प्लेटफार्म PS4, PS5, Xbox One, Xbox Series X, Nintendo Switch, and PC पर रिलीज़ किया जायेगा।
Grand Theft Auto 5 next-gen का रीमास्टर 11 नवंबर को लॉन्च किया जाने वाला था लेकिन अब कुछ कारन के वजह से 2022 तक ढकेल दिया है।
11 नवंबर को वापस आने के लिए एक्साइटेड है कौनसे वर्जन के वजह से आप फिरसे विजिट करेंगे
हमने इस आर्टिकल में पॉपुलर गेम के नया वर्जन Grand Theft Auto Trilogy Leak की जानकारी दी है। आपकी राय कमेंट में हमसे जरूर शेयर करे। नेक्स्ट अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहे hindidroid.com। अगर आपको कोई दिकक्त हो तो हमे मेल कर के कांटेक्ट करे।