Facebook Twitter Instagram
    HindiDROID
    • Home
    • Android
    • Gaming

      [Download] Top 05 गाड़ी वाला Game 2022

      9.0 May 17, 2022

      छोटे बच्चों के गेम डाउनलोड करे, प्रीस्कूल गेम छोटे बच्चों के लिए

      May 17, 2022

      10 सर्वश्रेष्ठ Graphics Games 2022 | High Graphics Games Hindi

      May 17, 2022

      Free Fire Redeem Codes For Today 5 December 2021

      May 17, 2022

      Pubg Mobile Lite no recoil Sensitivity Settings

      May 17, 2022
    • Internet

      दिशा सूचक यंत्र क्या है (Compass kya hai) कितने प्रकार के है

      May 20, 2022

      Archive क्या है? व्हाट्सएप्प जीमेल इंस्टाग्राम में इसे कैसे यूज़ करे

      May 20, 2022

      फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें, जियो फ़ोन और एंड्राइड मैं

      May 20, 2022

      IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं 2022 – यूजर आईडी, रजिस्ट्रेशन, पासवर्ड चेंज के आसान स्टेप्स

      May 20, 2022

      इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए – फ्री, ट्रिक, ऐप से ऑनलाइन

      May 20, 2022
    • Technology

      जिओ टीवी डाउनलोड फॉर पीसी, एंड्राइड टीवी पर जिओ टीवी डाउनलोड करे

      May 17, 2022

      फ़ोन हैक हुआ है कैसे पता करे? Kaise Pata kare ki phone Hack Hai Ya nahin

      May 17, 2022

      पेगासस स्पाइवेयर क्या है कैसे बचें स्पाइवेयर से

      May 17, 2022

      स्पेक्ट्रम क्या है 5G में कौनसा स्पेक्ट्रम यूज़ होता है

      May 17, 2022

      टेक्नोलॉजी क्या है इसके फायदे एवं नुकसान क्या है

      May 17, 2022
    • प्ले स्टोर डाउनलोड
    HindiDROID

    हॉटस्पॉट ओर ब्लूटूथ टेथरिंग से इंटरनेट शेयर करे | जानिए क्या हैं अंतर

    By Editorial TeamNo Comments
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    हॉटस्पॉट ओर ब्लूटूथ टेथरिंग से इंटरनेट शेयर करने में क्या अंतर है। चलिए जानते है। जिओ के वजह से सभी कंपनीयो के रिचार्ज सस्ते हुए तो है। इसके चलते अब इंटरनेट ज्यादा यूज़ हो रहा है। अनलिमिटेड रिचार्ज होने के कारन हम लोग चाहते है की इंटरनेट शेयर करना।

    एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को या मोबाइल से लैपटॉप कंप्यूटर में इंटरनेट शेयर करने के लिए हमे कुछ ऑप्शंस दिए है। जैसे की हॉटस्पॉट के जरिये और टेथरिंग के जरिये हम इंटरनेट शेयर कर सकते है।

    आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे क्या है टेथरिंग और हॉटस्पॉट ओर ब्लूटूथ टेथरिंग से इंटरनेट कैसे शेयर करे। इंटरनेट शेयर के रिलेटेड विस्तार से जानकारी देंगे।

    Contents

    • टेथरिंग क्या है ?
    • टेथरिंग कितने प्रकार के होते है ?
        • 1) वायफाय हॉटस्पॉट टेथरिंग Wifi Hotspot Tethering
        • 2) यूएसबी टेथरिंग USB Tethering
        • 3) ब्लूटूथ टेथरिंग Bluetooth Tethering
    • पीसी और मोबाइल में हॉटस्पॉट से इंटरनेट कैसे शेयर करे
        • How to Connect Mobile Hotspot to PC
        • How to use Mobile Hotspot Android
    • ब्लूटूथ टेथरिंग से इंटरनेट कैसे शेयर करे
        • How to share Internet via Bluetooth to PC
        • How to share Internet via Bluetooth Tethering to Mobile
    • टेथरिंग और हॉटस्पॉट में क्या अंतर है।
    •  
    • निष्कर्ष

    टेथरिंग क्या है ?

    हॉटस्पॉट ओर ब्लूटूथ टेथरिंग से इंटरनेट

    अपने फ़ोन को मॉडेम के तरह यूज़ करने को ही Phone as Modem कहते है। मोबाइल से कनेक्टेड कंप्यूटर को इंटरनेट शेयर करने को ही सरल और आसान शब्दों में टेथरिंग कहते है।

    टेथरिंग कितने प्रकार के होते है ?

    एक मोबाइल से दूसरे डिवाइस को इंटरनेट शेयर करने के लिए टेथरिंग के ३ प्रकार दिए है। उसमे से 2 वायरलेसली इंटरनेट शेयर करते है। एक USB केबल से शेयर सकते है।

    1. वायफाय हॉटस्पॉट टेथरिंग Wifi Hotspot Tethering
    2. यूएसबी टेथरिंग USB Tethering
    3. ब्लूटूथ टेथरिंग Bluetooth Tethering

    1) वायफाय हॉटस्पॉट टेथरिंग Wifi Hotspot Tethering

    वायफाय टेथरिंग में हॉटस्पॉट से कनेक्ट कर के इंटरनेट शेयर कर सकते है। एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में इंटरनेट चलाने के लिए इसका यूज़ सबसे ज्यादा किया जाता है। और अन्य डिवाइस में इसका उपयोग किया जाता है।

    वायफाय टेथरिंग Wifi Tethering का यूज़ कर के हम मोबाइल से डेस्कटॉप कंप्यूटर या लॅपटॉप में इंटरनेट यूज़ कर सकते है। Wifi टेथरिंग में अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलती है और 10 डिवाइस कनेक्ट कर सकते है।

    2) यूएसबी टेथरिंग USB Tethering

    USB टेथरिंग का उपयोग पुराने वक्त में ज्यादा किया जाता था। तब USB केबल के अलावा ज्यादा ऑप्शन नहीं था। इसमें आपको USB केबल की जरूरत पड़ेगी। आपका कंप्यूटर या लॅपटॉप बोहत पुराना हो गया है। तो आप USB टेथरिंग का उपयोग कर सकते है। इससे आप डाटा ट्रांसफर और इंटरनेट यूज़ कर सकते है।

    इसमें आपके मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज नहीं होती क्यूंकि USB टेथरिंग में कंप्यूटर के USB पोर्ट के जरिये आपका मोबाइल चार्ज होता है।

    3) ब्लूटूथ टेथरिंग Bluetooth Tethering

    ब्लूटूथ टेथरिंग में इंटरनेट स्पीड काफी धीमी होती है। अगर आपको ज्यादा बैटरीसंभाल के रखना है और इंटरनेट शेयरिंग भी करनी है तो आपके लिए ब्लूटूथ टेथरिंग एक बेस्ट ऑप्शन है , लेकिन इसमें आपको लिमिटेड डिवाइस कनेक्ट को ही इंटरनेट शेयर कर सकते है।

    पीसी और मोबाइल में हॉटस्पॉट से इंटरनेट कैसे शेयर करे

    पीसी में हॉटस्पॉट कनेक्ट करने के लिए दिए गए स्टेप्स फॉलो करे।

    How to Connect Mobile Hotspot to PC

    1) सबसे पहले आपको Wifi Adapter की जरूरत पड़ेगी ( लॅपटॉप यूजर डायरेक्ट 4 पॉइन्ट पर जाये )

    2) Wifi Adapter में दिए सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करले।

    3)उसके बाद कंप्यूटर में नेटवर्क एंड शेयरिंग ऑप्शन ओपन करे। Add Network पर क्लिक करे और आपका Adapter कनेक्ट रखे।

    4)डिवाइस मिलने पर टास्कबार में Wifi symbol दिखेगा।

    5)मोबाइल में हॉटस्पॉट चालू करे। और पीसी में नाम देख के पासवर्ड यूज़ कर के इंटरनेट एक्सेस कर सकते है।

    नोट: Wifi टेथरिंग से आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होती है।

    मोबाइल में हॉटस्पॉट से इंटरनेट शेयर करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे।

    How to use Mobile Hotspot Android

    1) एंड्राइड में हॉटस्पॉट से इंटरनेट चलने के लिए जिस मोबाइल से इंटरनेट शेयर करना चाहते हो उसका हॉटस्पॉट चालू करे

    2) दूसरे मोबाइल का WIFI चालू करे और Wifi वले आइकॉन को २ सेकंड के लिए दबाये रखे फिर wifi सेटिंग ओपन होगी

    3 ) उसके बाद पहले मोबाइल का हॉटस्पॉट नाम चेक करे और कनेक्ट क्लिक कर पासवर्ड एंटर करे अगर रखा हो तो।

    4) उसके बाद आप इंटरनेट उसे कर सकते हो।

    नोट: बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होती है। इसमें स्पीड अच्छी मिलती है और १० डिवाइस के साथ इंटरनेट शेयर कर सकते है।

    ब्लूटूथ टेथरिंग से इंटरनेट कैसे शेयर करे

    ब्लूटूथ टेथरिंग से पीसी में इंटरनेट शेयर करने के लिए स्टेप्स फॉलो करे।

    How to share Internet via Bluetooth to PC

    1) ब्लूटूथ टेथरिंग से पीसी में इंटरनेट चलाने के लिए हमे ब्लूटूथ एडाप्टर की जरूरत पड़ेगी ( लॅपटॉप में पहले से ही दिया है तो आप डायरेक्ट 3 नंबर स्टेप फॉलो करे )

    2) अपने मोबाइल का डाटा चालू करे और सेटिंग में जा के ब्लूटूथ टेथरिंग चालू करदे

    3) फिर लैपटॉप के ब्लूटूथ सेटिंग में जाये ब्लूटूथ on करे इसके बाद Add Device में जा के ब्लूटूथ मोबाइल से paired करे

    4) कंट्रोल पैनल में Hardware and Sound में view devices में जाये इसके बाद paired मोबाइल दिखेगा उसपे राइट क्लिक करे

    5) connect using पर माउस ले जाये फिर access point पर क्लिक करे फिर कनेक्शन सक्सेसफुल हो जायेगा इसके बाद आप इंटरनेट यूज़ कर सकते है

    ब्लूटूथ टेथरिंग से मोबाइल में इंटरनेट शेयर करने के लिए स्टेप्स फॉलो करे।

    How to share Internet via Bluetooth Tethering to Mobile

    1) मोबाइल पर ब्लूटूथ के मदद से इंटरनेट चलाने के लिए आप मोबाइल के सेटिंग में जाये ब्लूटूथ चालू करे

    2) इसके बाद Other Wireless Connection ओपन करे ब्लूटूथ टेथरिंग चालू करे।

    3) इसके बाद ब्लूटूथ के सेटिंग में जाकर Paired डिवाइस करे जिसमे आपको नेट शेयर करना है।

    4) Paired होने के बाद (i) आइकॉन पर क्लिक करे उसमे आपको Use For में Internet Access ओपन दिखेगा उसको चालू कर दे

    5) दूसरे फ़ोन भी ब्लूटूथ के सेटिंग में जा कर Internet Access चालू करदे

    6) अब आप ब्लूटूथ टेथरिंग से इंटरनेट का यूज़ कर सकते है।

    इसमें आपके मोबाइल की बैटरी कम यूज़ होगी और लिमिटेड स्पीड मिलेगी

    टेथरिंग और हॉटस्पॉट में क्या अंतर है।

    टेथरिंग एक केबल के मदद से इंटरनेट शेयर करता है। जैसे की USB केबल द्वारा। हॉटस्पॉट में वायरलेस इंटरनेट शेयर होता है। इसमें बैटरी ज्यादा यूज़ होती है। निचे दिए टेबल से समझ सकते है।

    टेथरिंगहॉटस्पॉट 
    परिभाषाटेथरिंग एक केबल से दूसरे उपकरण से जुड़ा है जैसे कि इंटरनेट का उपयोग करने के लिए यूएसबी।एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस के लिए वायरलेस राउटर में बदल दिया जाता है जो पहले डिवाइस के इंटरनेट तक पहुंच सकता है।
    से इंटरनेट एक्सेस करेंवाई-फाई, डेटालैन, डेटा
    वायर्ड / वायरलेसवायर्डवायरलेस
    पोर्टेबिलिटीसीमितअसीमित
    आवश्यक हैहाई स्पीड डाटा कनेक्शनलिमिटेड हाई स्पीड इंटरनेट
    लाभबैटरी काम खर्च होती है और इसमें लिमिटेड डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैबैटरी जल्दी डिस्चार्ज होती है और १० डिवाइस कनेक्ट कर सकते है।
    नुकसानडिवाइस को एक टेथरिंग विकल्प की आवश्यकता होती है एक बाहरी सॉफ्टवेयर की आवश्यकता हो सकती है एक केबल की आवश्यकता होती है, स्पीड लिमिटेड होती है एक डिवाइस परज्यादा डाटा यूज़ होता है
    home

     

    निष्कर्ष

    ब्लूटूथ टेथरिंग में आपके मोबाइल की बैटरी कम यूज़ होती है लेकिन आपको लिमिटेड स्पीड मिलेगी। आपको फ़ास्ट इंटरनेट चाहिए तो आप हॉटस्पॉट से इंटरनेट चला सकते है और इसमें ज्यादा बैटरी यूज़ होती है । इस आर्टिकल में हमने आपसे हॉटस्पॉट ओर ब्लूटूथ टेथरिंग से इंटरनेट कैसे यूज़ विस्तार जानकारी दी है। कमेंट बॉक्स में अपने विचार शेयर करे।

    Related Posts

    दिशा सूचक यंत्र क्या है (Compass kya hai) कितने प्रकार के है

    May 20, 2022

    Archive क्या है? व्हाट्सएप्प जीमेल इंस्टाग्राम में इसे कैसे यूज़ करे

    May 20, 2022

    फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें, जियो फ़ोन और एंड्राइड मैं

    May 20, 2022

    IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं 2022 – यूजर आईडी, रजिस्ट्रेशन, पासवर्ड चेंज के आसान स्टेप्स

    May 20, 2022

    इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए – फ्री, ट्रिक, ऐप से ऑनलाइन

    May 20, 2022

    ईपीएफ पासबुक बैलेंस कैसे चेक करे – ऑनलाइन, उमंग एप्लीकेशन, एसएमएस और मोबाइल नंबर से

    May 19, 2022

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook Twitter Instagram Pinterest
    • Contact Us
    • Privacy policy
    • Disclaimer
    © Hindi-DROID

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.