Play Store में Atm Debit card कैसे जोड़ें और निकालें? How to add & remove ATM Debit card in Play Store?

यदि आप अपने play store मे ATM Debit card जोड़ना या निकलना चाहते है जहां पे प्ले स्टोर पेमेंट समर्थन करता है, या तो आपने पहले से ही Play Store मे Payment method को अपना Atm Debit card से जोड़ा के रखा है और आप उसे हटना चाहते है, तो Add करने के साथ साथ कैसे आप अपने Atm Debit card को अपने Play Store से remove कर सकते है

Play store मे Atm Debit Card को कैसे जोड़ें / how to add a ATM Debit Card in Play Store!

Play store में atm card जोड़े
  • Atm Debit card को Play Store मै add करने के लिए अपको सबसे पहले Play store खोलना होगा, Play Store खोलके अपको ऊपरी दाहिनी ओर profile पे क्लिक करना होगा,क्लिक करने के बाद अपको सबसे पहले ये देखना होगा कि आप किस Email पे Atm Card Debit Card को add करना चाहते है,
  •  प्रोफाइल के नीचे अपको ऑप्शन मै “Payments and Subscriptions” दिखेगा, उस ऑप्शन पे क्लिक करते ही आप के सामने और 4 ऑप्शन देखाई देगा उनमें से अपको “Payment Method” पे क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही आपके सामने बहुत ऑप्शन दिखाई देंगे, 
  • उनमें से आपको “Add Credit or Debit Card” एड क्रेडिट और डेबिट कार्ड दिखेगा, उस पे क्लिक करते ही आपके सामने पेज खुलेगा वहा अपको Atm Card number डालना होगा जो की आपका “16 Digit” सोला अंकों  का रहेगा, नीचे Save ऑप्शन पे क्लिक करे 
  • और फिर आपको Atm Card की “Expire Date” एक्सपायर डेट डालनी होगी जो की आपके ATM Card के समने होती है निचे Save पे क्लिक करते ही अपको अब CVV code डालना है जो की आपके ATM Card के पीछे “3 digit” तीन अंकों का रहता है, save करते ही  और अपको अपना adress डालना होता है,
  • आपके सामने अब एक पेज खुलेगा जहां अपको अभी तक जो भी detail डाली जोगी वो वहा दिख जायेगी, अगर आप चाहे तो वहा पे जो अपने adress दिया है वो बदल भी सकते है, बदलने के लिए उसी adress के आगे अपको एक पेंसिल ✏️ के निशान सा दिखेगा, उसपे क्लिक करते ही आप अपना adress दुबारा लिख सकते है और निचे Save ऑप्शन पे क्लिक करे,
  • अब आपके Play Store के Payment Method मैं Atm debit Card एड हो चुका है

आप अपने ATM Debit Card के माध्यम से कही भी कोई भी Payment कर सकते है जहा पे Play Store Payment समर्थन करता है

Play Store में Atm Debit card कैसे  निकालें / How to remove Atm Debit Card in Play Store!

  • Remove करने के लिए अपको सबसे पहले Play store खोलना होगा, Play Store खोलके अपको ऊपरी दाहिनी ओर profile पे क्लिक करना होगा,प्रोफाइल के नीचे अपको ऑप्शन मै “Payments and Subscriptions” दिखेगा, उस ऑप्शन पे क्लिक करे
  • अपको “Payment Method” पे क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही आपके सामने आपके Atm Debit Card की पूरी डिटेल दिख जायेगी, 
  • अब अपको सबसे नीचे एक ऑप्शन दिखेगा “More Payment Setting” मोर पेयमनेट सेटिंग पे क्लिक करे, क्लिक करते हो अपके सामने browser आएगा, उनमें से कोई भी ब्राउज़र पे क्लिक करते ही आपका ब्राउज़र खुल जायेगा,
  • ब्राउज़र के खुलते ही आपके सामने Payments center खुलेगा, जहा अपको अपनी Payment history देखेगी, अब अपको ऊपरी बाईं ओर पे (3 lines) तीन लाईन देखेगी उसपे क्लिक करते ही अपको ऑप्शन मै Payment method दिखेगा और उसपे क्लिक करे,
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जहा अपको आपके ATM Debit Card, UPI id , Bank Account की इनफॉर्मेशन दिखे जायेगी, सारी डिटेल और साथ मै हर डिटेल के नीचे remove और edit भी दिख जायेगा
  • अपको Remove वाले ऑप्शन पे क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही अपको और एक बार remove आयेगा फिर से उसपे क्लिक करके पुष्टि करें,
  • अपको जो भी remove करना हो UPI, Bank Account, ATM Debit Card करसकते हैं!

ऐसे ही आप अपने Play Store से  Atm Debit card कैसे add और कैसे remove करे यह पे सारे स्टेप्स सारे कदम देख के आसानी से कर सकते है!

Leave a Comment