वेब होस्टिंग कैसे खरीदे, सबसे अच्छी होस्टिंग कौनसी होती है, जानिये पूरी जानकारी

यदि आप अपनी वेबसाइट चलाना चाहते है तो आपको डोमेन और होस्टिंग की जरूरत पड़ती है। डोमेन तो आप कही से भी खरीद सकते है परंतु आपको होस्टिंग खरीदते समय बहुत सी बातों को ध्यान में रखकर खरीदना चाइए। वेबसाइट चलाने के लिए कई लोग चिप या फ्री होस्टिंग का उपयोग करते है लेकिन वो होस्टिंग आपको गूगल में रैंक करने के लिए अच्छी पोजीशन नही दिला सकती है।

भारत देश में आप कम से कम 40 रूपये महीने से लेकर 16000 रूपये महीने तक की होस्टिंग खरीद सकते है। इसीलिए दुनिया के अच्छे ब्लॉगर अच्छी होस्टिंग का उपयोग करते है। हम आपको बताएंगे की सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कैसे खरीदे इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

वेब होस्टिंग कैसे खरीदे

अपनी वेबसाइट को चलाने के लिए लिए होस्टिंग की जरूरत पड़ती है। वेब होस्टिंग से आप इंटरनेट पर आर्टिकल, टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, ऑडियो और डोकोमेंट आदि को स्टोर कर सकते है। होस्टिंग खरीदने के लिए अलग-अलग कंपनियों द्वारा अलग-अलग प्लान दिए जाते है। होस्टिंग को सर्वर के आधार पर बांटा गया है। इससे जुड़ी और अधिक जानकारी नीचे दी गई है।

लेख का नाम होस्टिंग कैसे खरीदे
Hostinger Hosting Link

वेब होस्टिंग के प्रकार कितने है?

  • होस्टिंग खरीदने से पहले आपको उनके प्रकार जानना बहुत जरूरी है। ताकि आप गलत होस्टिंग का उपयोग न करके, ज्यादा पैसे खर्च ना करे।
  • होस्टिंग मुख्य रूप से 4 प्रकार की होती है
  • होस्टिंग में सबसे ज्यादा उपयोग में ली जाने वाली होस्टिंग Shared Hosting है।
  • होस्टिंग के प्रकार –
    • Shared Hosting
    • Dedicated Hosting
    • VPS Hosting
    • Cloud Hosting
  • इन होस्टिंगों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Shared Hosting

शेयर्ड होस्टिंग एक ऐसा सर्वर है जहां पर बहुत सी वेबसाइटों का स्टोर किया जा सकता है। ये सबसे ज्यादा उपयोग में ली जाने वाली होस्टिंग है। शेयर्ड होस्टिंग का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है। इस होस्टिंग की कीमत और होस्टिंग की तुलना में काफी कम है। साथ ही आपकी वेबसाइट की शुरवाती समय के ट्राफिक को आसानी से हैंडल कर सकती है।

Dedicated Hosting

डेडीकेटेड होस्टिंग के सर्वर को एक आदमी को ही दिया जाता है। ये शेयर्ड होस्टिंग की तरह नही है। यह होस्टिंग बड़ी बड़ी वेब कंपनियों में उपयोग में लिया जाता है। जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील आदि। ये होस्टिंग लाखो के ट्राफिक को आसानी से हैंडल कर सकता है। इस होस्टिंग की कीमत और होस्टिंग की तुलना में बहुत अधिक है, इसको कोई आमआदमी नही खरीद सकता है।

VPS Hosting

VPS (Virtual Private Server) होस्टिंग सिक्योर और फास्ट होती है। यह भी अधिक ट्राफिक को हैंडल करने के काम में ली जाती है। इसमें आप कुछ भी खरीद के अपनी होस्टिंग के साथ इस्तेमाल कर सकते है।

Cloud Hosting

क्लाउड होस्टिंग का उपयोग अचानक से आने वाले बहुत अधिक ट्राफिक को आसानी से हैंडल कर सकता है। साथ ही वेबसाइट की स्पीड को भी अच्छी तरह से मेंटेन रखता है।इस होस्टिंग का इस्तेमाल दुनिया के सबसे अच्छे ब्लॉगर करते है।

वेब होस्टिंग कहां से खरीदे?

होस्टिंग आप बहुत सी कंपनियों से खरीद सकते है जिनमे से कुछ अच्छी होस्टिंग देने वाली कंपनियों के नाम नीचे दिए गए है।

  • Hostgator
  • Hostinger
  • Bluehost
  • Siteground
  • DreamHost
  • GreenGeeks
  • Others

होस्टिंग कैसे खरीदे?

होस्टिंग 4 प्रकार की होती है, Web Hosting, Cloud Hosting, VPS Hosting और Email Hosting। यदि आप एक न्यू ब्लॉगर है और अपनी एक वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको एक होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी। आपको बता दे की सबसे अच्छी होस्टिंग Web Hosting/Shared Hosting खरीदनी चाइए। क्योंकि यह होस्टिंग Cloud Hosting और VPS Hosting की तुलना में कम कीमत की होती है। साथ ही ये अच्छे से कम भी करती है।

आप होस्टिंग खरीदना चाहते है तो आप Hostinger का इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि Hostinger काफी अच्छी Hosting Provider कंपनी है। साथ ही Hostinger पर होस्टिंग की कीमत भी बाकी Hosting Provider से कम है। Hostinger काफी सुरक्षित और विश्वनीय कंपनी है। इसके अंतर्गत आपको Full Customer Support भी मिलता है।

Hostinger आपको अच्छी कीमत पर Shared Hosting देता है। Hostinger पर होस्टिंग आपको Singal, Premium और Business के रूप में मिलती है। आप किसी भी एक प्लान का चयन कर के Hostinger से होस्टिंग ले सकते है। Hostinger से यदि आप होस्टिंग खरीदते है तो आपको फ्री में SSL Certificates भी मिलता है, साथ ही 99.99% का अपटाइम भी मिलता है। Hostinger से होस्टिंग कैसे खरीदे इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Hostinger से Hosting कैसे खरीदे और Hosting setup कैसे करे?

हम आपको Hostinger के प्लान और होस्टिंग कैसे खरीदे इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है आप हमारे लिंक से भी जा कर के होस्टिंग खरीद सकते है।

  • सबसे पहले आपको गूगल पर जा कर के Hostinger सर्च करना होगा।
  • अब आपको Hostinger की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आपको Menu में होस्टिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। वहा आपको Hosting के प्लान देखने को मिलेंगे।
    • Shared Web Hosting
    • Cloud Hosting
    • WordPress Hosting
  • इसके बाद आपको Shared Web Hosting वाले ऑप्शन का चयन करना होगा। जिसमे आपको 69 रूपये, 149 रूपये और 249 रूपये पर महीने वाले प्लान दिखाई देंगे। उनमें से आपको 149 रूपये वाले प्लान का चयन करना होगा। चयन करने के बाद आपको Add to Cart वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने Cart में जाना होगा। Cart में जाने के पश्चात आपको Hosting का समय का चयन करना होगा। जैसे की 1 महीना, 12 महीना, 24 महीना और 48 महीने का समय दिया गया है।
  • उसके बाद आपको 12 महीने या इससे ज्यादा के समय के प्लान का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको अकाउंट बनाना होगा। आप अपना अकाउंट गूगल, फेसबुक या ईमेल आईडी से बना सकते है।
  • अब आपको अपनी होस्टिंग का भुगतान करने के लिए Credit Card, UPI, Paytm, Net Banking, PayPal और Google Pay का प्रयोग कर सकते है।
  • Hosting के भुगतान के साथ डिस्काउंट भी ले सकते है। डिस्काउंट आप Coupon Code डाल के ले सकता हैं, कोड डालने के बाद Submit Secure Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • भुगतान पूरा करने के बाद Start Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको नीचे लिखे ऑप्शनों पर क्लिक करना होगा।
    • I’m creating it for myself
    • I’m Building it myself
    • Blog
    • Yas Please
  • ये सभी करने के बाद आपको Build a Website के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद WordPress के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • WordPress इंस्टॉल करने के लिए Administrator Email और Password दर्ज करना होगा।
  • आपको इस प्रीमियम प्लान के साथ साथ फ्री में डोमेन दिया जायेगा। उसको क्लेम करने के लिए Claim a Free Domain पर क्लिक करना होगा।
  • यदि पहले से डोमेन लिया हुआ है तो Use an Existing Domain पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको सर्वर लोकेशन का चयन करना होगा। लोकेशन चयन करने के बाद आपको Finish Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको Edit Your Website पर क्लिक करना होगा। फिर आप अपनी वेबसाइट के डैशबोर्ड पर पहुंच जायेगे।
  • अब आपको SSL Certificates Activate करना होगा। ये भी आपको होस्टिंग के साथ फ्री में मिलेगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से Hostinger से होस्टिंग खरीद कर उसका सेटअप कर सकते है।

प्रीमियम प्लान में फ्री डोमेन लेने की प्रक्रिया

  • फ्री में डोमेन लेने के लिए आपको पहले होस्टिंग लेना होगा।
  • फिर आपको वहा पर Claim a free Domain पर क्लिक करना होगा। उसके बाद नीचे डोमेन सर्च नाम में एक यूनिक नाम डालना होगा।
  • यूनिक डोमेन नाम डालने के बाद .com, .in, .net और .org का चयन करना होगा। फिर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको फ्री में डोमेन मिल जायेगा।

Hosting खरीदते समय ध्यान रखने रखने वाली कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • सबसे पहले आपको प्लान को चेक करना होगा।
  • Festival के समय होस्टिंग खरीदे ताकि आपको और अधिक डिस्काउंट मिल सके।
  • होस्टिंग का Renewal Cast जरूर देखें।
  • होस्टिंग में आपको अपटाइम और डाउनटाइम सर्वर रिस्पॉन्स को जरूर चेक करे।
  • कैस्टूमर सपोर्ट सिस्टम अच्छा रहे ये आपको चेक करना है।
  • Backup, Restore और Migration का ऑप्शन जरूर चेक करे।
  • WordPress इंस्टालेशन में ज्यादा मुस्किल ना हो।
  • Hostinger इन सभी बिंदुओं के लिए परफेक्ट है।
HomePage HindiDroid

Leave a Comment