डिलीट हो चुकी WhatsApp चैट भी हो जाएंगी रिकवर, बस करना होगा ये काम

सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप्स की बात आती है तो सबसे पहले WhatsApp का नाम ही आता है। WhatsApp अपने नए नए फीचर्स की वजह से लोकप्रिय है। यदि कोई व्यक्ति मैसेज भेजता है तो वह तुरंत अगले व्यक्ति के पास चला जाता है। सेंड करने वाला व्यक्ति उसे हटा देता है या फिर चैट सर्वर से गलती से या किसी कारण वश डिलीट हो जाती है।

यदि उसे आप वापिस से अपने फोन में लाना चाहते है और आपका वाट्सऐप बैकअप ऑन नहीं है। उसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से WAMR नाम की एप्लीकेशन इंस्टाल कर सकते है। यह एप्लीकेशन आपको बिना बैकअप के डिलीट हुए मैसेज को रिकवर कर सकते है। इससे जुड़ी और अधिक जानकारी नीचे दी गई है।

Recover Deleted WhatsApp Messages

यदि कोई चैट गलती से सर्वर से डिलीट हो जाती है या किसी कारण वश डिलीट कर देते है। उस मैसेज को वापिस लाने के लिए आपको वाट्सऐप बैकअप ऑन होना जरूरी है। WhatsApp मैसेज का बैकअप सेटिंग ऑन करने के लिए एंड्रॉयड यूजर को वाट्सऐप की सेटिंग में जा कर के चैट सेटिंग चैट बैकअप वाले ऑप्शन को ऑन कर सकते है।

आईफोन यूजर के लिए यह ऑप्शन सेटिंग में जा कर के चैट ऑप्शन में चैट बैकअप का ऑप्शन मिलता है। यदि आपने चैट बैकअप ऑन नहीं किया है तो आप बैकअप नहीं ले सकते है। लेकिन कुछ टिप्स और ट्रिक्स की माध्यम से आप अपनी डिलीट की हुई वाट्सऐप चैट को रिस्टोर कर सकते है। इससे जुड़ी और अधिक जानकारी नीचे दी गई है।

Overview Restore Deleted WhatsApp Chat

आर्टिकल का नाम Restore Deleted WhatsApp Messages Without Backup
एप्लीकेशन का नाम WhatsApp
साइज 35 MB
Direct Link WAMR Apps

 WAMR Apps क्या है?

WAMR ऐप्स हटाए गए वाट्सऐप मैसेज को रिकवर करने की अनुमति देता है। इसको इंस्टॉल कर के आप अपने डिलीट किए गए मैसेज या चैट को वापिस से अपने फोन में ला सकते हो। वैसे तो प्ले स्टोर पर बहुत से रिकवरी टूल्स उपलब्ध है आप उनको भी इंस्टॉल कर के अपने वाट्सऐप चैट या मैसेज को वापिस ला सकते है।

How to Recover Deleted WhatsApp Messages Without Backup

  • सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है की ये एप्लीकेशन केवल एंड्रॉयड यूजर के लिए ही उपलब्ध है आईफोन यूजर इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
  • सबसे पहले आपको अपने फोन के प्ले स्टोर में जाना होगा।
  • वहां जाने के बाद आपको सर्च बॉक्स में WAMR टाइप करना होगा।
  • उसके बाद आपको उप्पर ही उप्पर WAMR नाम की ऐप्स दिखाई देगी। उसको इंस्टॉल करना होगा। WAMR की साइज 18 MB की है।
  • इंस्टॉल करने के बाद आपको उसको ओपन करना होगा। वहां आपको अनेक प्रकार के ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी। जैसे –
    • WhatsApp
    • Facebook
    • Instagram
    • आदि।
  • इनमे से आपको वाट्सऐप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको मल्टीमीडिया फाइल्स और नोटिफिकेशन को इनेबल करने का ऑप्शन आएगा। आपको वो सभी परमिशन को इनेबल करना होगा।
  • बाद में आपको ऐप्स के नोटिफिकेशन हिस्ट्री के होम स्क्रीन पर ले जाया जाएगा।
  • उसके बाद आपके WhatsApp मैसेज आपके कॉन्टेक्ट नाम और नंबर के साथ नोटिफिकेशन हिस्ट्री में दिखाई देने लग जायेगे। जो आपने पहले डिलीट किया था।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपने वाट्सऐप से डिलीट किए हुए मैसेज और चैट को वापिस से बिना बैकअप के ला सकते है।

कोन कोनसी ऐप्स के माध्यम से WhatsApp से डिलीट की हुई Chat या Message को वापिस रिकवर कैसे करे है?

10 सबसे अच्छी एप्लिकेशन WhatsApp Deleted Message and Chat को वापिस रिकवर करने के लिए

  1. Tenorshare UltData (Android and iPhone)
  2. UltData App (Android)
  3. iSkysoft (Android)
  4. Remo Recover (Android)
  5. Aiseesoft Fonelab (Android and iPhone)
  6. Recuva (Android)
  7. MyJab (Android)
  8. MobiSaver (iPhone)
  9. iMobie PhoneRescue (iPhone)
  10. Leawo (iPhone)
WAMR Apps Link
Homepage HindiDroid

Leave a Comment