प्ले स्टोर कैसे अपडेट करें? | Play Store Update Kaise Kare

How to update the google play store:

यही आप भी एंड्राइड मोबाइल यूजर है तोह आप को भी अपने फ़ोन में ऍप्लिकेशन्स के लस्टेस्ट वर्शन अपडेट करते रहना चाहिय अगर आप भी चाहते है कि 

आपको एप्लीकेशन की अपडेट सबसे पहले मीले तो मेरे बताये स्टेप्स फॉलो करें। यही आपके फ़ोन में updated playstore नही होगा तो आप कुछ खास फ़ीचर्स से वंचित रह जाएंगे, आपने देखा होगा किसी के एंड्राइड फ़ोन में कुछ ऍप्लिकेशन्स में नए फ़ीचर मिल जाते है और आपकी ऍप्लिकेशन्स में वो फ़ीचर्स नही होते। 

चलिए जानते है how to update play store ओर साथ ही में how to update google play services नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

Contents

How to update play store

  • प्लेस्टोर को ओपन करे
  • लेफ्ट के साइड में ऊपर 3 लाइन्स पर क्लिक करे
  • सेटटिंग्स पर क्लिक करे
  • प्लेस्टोर वर्शन पर क्लिक करे
  • अंडरस्टुड पर क्लिक करे

प्लेस्टोर वर्शन पर क्लिक करने पर आपको 5 बार tap करने को कहा जायेगा, जैसे है आप प्लेस्टोर वर्शन पर 5 बार क्लिक कर लेते है एक मैसेज शो होता है। you are a being a part of developer  इसके बाद आपको प्लेस्टोर में एक नया ऑप्शन दिखाया जाता है

How to update play Store
How to update play Store

Internal apps sharing    

इसको आपको ON करना होगा जिससे कि आप को new ऍप्लिकेशन्स के updates दिए जा सकते

How to update play Store
How to update play Store

जैसे है आप ल How to update play store latest version में बताए अनुसार 3 स्टेप्स गोललौ करेंगे तब आपके सामने एक ओर new मैसेज आएगा

“A new version of google play store will be downloaded or installed”

इसके बाद आपको Understood पर क्लिक करना होगा। 

How to update the play store / play services

अब चलिए जानते है google play services को कैसे update किया जाता है। जैसा कि आप जानते है लेटेस्ट प्लेस्टोर के साथ लेटेस्ट google play services का भी होना आवश्यक है। तो चलिए जानते है कि google play services को कैसे अपडेट किया जाए

यहां में आप को जो प्रॉसेस बताने जा रहा हूं वो आपके गूगल प्ले सर्विसेज को beta version में कन्वर्ट कर देगी और आप इसको जब चाहे तब अपडेट कर सकते है। 

  • गूगल में play services सर्च कर
  • प्लेसर्विसेस पर क्लिक करे
  • प्लेस्टोर में रीडरेक्ट होने दे
  • गूगल प्ले सर्विसेज ओपन होने पर सबसे नीचे जाये
  • Become a beta tester पर क्लिक करे

कुछ देर इंतज़ार करने पर आप गूगल प्ले सर्विसेज के बीटा टैस्टर बन जाएंगे, इसके बाद आप को फिर से प्ले स्टोर ओपन करना है और उसके बाद लेफ्ट साइड टॉप में 3 लाइन्स पर क्लिक करना है वह से my apps & games पर क्लिक करे, जैसे है आप उसपे क्लिक करेंगे आपके फ़ोन में install apps का सेक्शन आएगा साइड में एक ऑप्शन दिखेगा beta, वहा जाके आप अपने गूगल प्ले सर्विसेज को अपडेट कर सकते है।

समय के साथ प्ले स्टोर में काफी बदलाव किए जाते रहते हैं और नए नए फीचर्स यूजर्स को दिए जाते हैं

 यदि आप इन से वंचित नहीं रहना चाहते तो अपने प्ले स्टोर को अप टू डेट रखें साथ में प्ले स्टोर को अपडेट करने से आपके फोन की सिक्योरिटी भी अच्छी रहती है 

कोई भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्ले स्टोर आसानी से डिटेक्ट कर सकता है तथा आपके फोन में अननोन एप्लीकेशन बड़ी हो तो उसको डिलीट करने के लिए या हटाने के लिए भी वार्निंग देता है 

और ऐसे बहुत से छोटे-छोटे काम है 

जो प्ले स्टोर कर सकता है यदि आप भी इसको अपडेट करके नए फीचर्स और सिक्योरिटी का फायदा उठाएं

You can bookmark our site hindidroid.com for latest updates

6 thoughts on “प्ले स्टोर कैसे अपडेट करें? | Play Store Update Kaise Kare”

  1. Hello sir,
    Maine aapki video dekhi YouTube per. sach me aapne bahut ache Questions punche. Kafi kuch sikhne ko mila. Thank you so much

    Reply
  2. Maine bhi aapki video dekhi YouTube per. sach me aapne bahut ache Questions punche. Kafi kuch sikhne ko mila. Thank you so much

    Reply

Leave a Comment