असंभव कार ट्रैक स्टंट 3 डी यदि आप भी ऐसे गेम की तलाश कर रहे है। जिसमे बड़ी बड़ी कारे आसमान की ऊंचाइयों की ओर जाते ट्रैक्स पर तूफानी रफ्तार से कार दौड़ती है। तो आप बिलकुल सही जगह आये है आज हम आपको बताने वाले है असंभव कार ट्रैक स्टंट 3 डी ऐसी कार रेसिंग गमेस के बारे में जिनमे आपको कई रोमांचकारी करतब देखने को मिलते है।
में खुद ऐसे गमेस काफी पंसद करता हूं हॉट-व्हील्स नाम का ही ऐसा गेम मेने खेला है पर यहां मोबाइल गेम के लिये हम आपको असंभव कार ट्रैक स्टंट 3 डी के बारे में जानकारी देंगे जैसे कि इसको डाउनलोड कैसे करे, इसके बारे में कुछ जानकारी, साथ ही कैसे फीचर्स आपको मिलते है इन सब गमेस मे यह जानकारी दी गयी है।
आज इस पोस्ट में आपको ऐसे ही गेम के बारे में बताया जाएगा साथ ही उसे डाउनलोड कैसे करे इसकी भी जानकारी दी जाएगी असंभव कार ट्रैक स्टंट 3 डी गेम खास तौर पर निडर लोगो के लिये बनाया गया है। जिनको एडवेंचर ड्राइविंग पंसद है तो चलिए बिना देरी किये जानते है इस गेम से जुड़ी कुछ खास जानकारी
असंभव कार ट्रैक स्टंट 3 डी क्या है
यह एक कार रेसिंग गेम, पर बाकी कार रेसिंग गमेस की तुलना में यह काफी रोमांचकारी है, क्योकि इसमे आपको बड़े ओर घुमाव दर रैंप(रोड) देखने को मिलते है।
यदि आप को भी रेसिंग गेम पसंद है तो यह गेम आपको एक बार जरूर ट्राय करना चाहिये क्योकि इस गेम के अंदर आपको रियल टाइम ब्रेककिंग, सस्पेंशन, ओर आधुनिक कारों को चलाने का असली अनुभव मिलेगा।
इसमे मॉडर्न फिजिक्स का इस्तेमाल करके आपको अपने मोबाइल में ऐसा एक्सपीरियंस दिया जाता है मानो जैसे आप खुद ड्राइविंग कर रहे है।
ऐसे ट्रैक पर जब आप ड्राइविंग करते है तो तेज़ हवा के झोंको से आपकी कार का संतुलन बिगड़ जाता है। ओर यदि उचाई से आपकी कार गिर जाती है तब आप आउट हो सकते है इस लिये इसे खेलने के लिये आपके अंदर कुछ बेसिक स्किल्स सीखने होते है।
असंभव कार ट्रैक स्टंट 3 डी कैसे डाउनलोड करे
इस गेम को डाउनलोड करने के लिये ऊपर दिए गए टेबल में लिंक पर क्लिक करके आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है। और यदि आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहे तो आपको नीचे कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिनसे आप इस गेम को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
- ब्राउज़र ओपन करके सर्च करें असंभव कार ट्रैक स्टंट 3 डी
- सबसे ऊपर आपको 3 गेम दिखाई देंगे
- किसी भी एक गेम पर क्लिक करे
- प्लेस्टोर ओपन होने के बाद आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करे
- इंस्टॉल कंप्लीट होने के बाद ओपन करके आप इसे आसानी से खेल सकते है
असंभव कार ट्रैक स्टंट 3 डी के लिये हम आपको तीन गेम को ट्राय करने का सुझाव देंगे उन गमेस की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
Mega Ramp Car Game 3D

App | Extreme City GT Car Stunts |
Size | 70MB |
Rating | 3.9 Star |
Download | 50+ Million |
Creators | Avengers Academy |
Click to Download | DWONLOAD |
इस गेम को लगभग 50 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है और यह आंकड़ा काफी बड़ा है वैसे इस गेम की रेटिंग के बारे में बात करे तो 3.9 स्टार की इसकी रेटिंग है जोकि आने वाले बाकी गेम्स की तुलना में थोड़ी कम है।
इस गेम को खेलने के लिये आपको एंड्राइड 4 वर्शन से ऊपर के डिवाइस होना चाहिये इसमे आपको काफी रोमांचकारी रैंप में रेसिंग करने का मौका मिलेगा जैसे आप कार रेसिंग गेम्स का एक अलग ही अनुभव ले पाएंगे।
Mega Ramp Car Racing Stunts 3D – Impossible Tracks

App | Mega Ramp Car Racing Stunts 3D |
Size | 55MB |
Rating | 3.7 Star |
Download | 10+ Million |
Creators | SOTEC APPS |
Click to Download | DWONLOAD |
असंभव कार ट्रैक स्टंट 3 डी गेम की लिस्ट में यह दूसरे नंबर का गेम है, इसमे आपको असंभव कार ट्रैक दिए जाते है जिनपर आपको रेसिंग करनी होती है।
बाकी ओर गेम्स की ही तरह यह गेम भी काफी पसंद किया जाने वाला है।
इसमे आपको हाई स्पीड कार्स देखने को मिलती है। जिनको आप घुमाव दर रैंप पर तेज़ी से चलने के आंनद ले सकते है। इस गेम को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की रेटिंग दी गयी है इसकी गीले 55 मेगा बाइट की है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है Sotec apps Studio द्वारा इस गेम को बनाया गया है
इस गेम को ट्राय करने के लिये डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इसे आप आसानी से खेल सकते है।
Impossible Car Stunt Games: Extreme Racing Tracks

App | Impossible Car Stunt Games |
Size | 56MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 1+ Million |
Creators | Tech 3D Games Studios |
Click to Download | DWONLOAD |
असंभव कार ट्रैक स्टंट 3 डी की श्रेणी में यह अंतिम गेम है जोकि हम आपको खेलने की जरूर सलाह देंगे क्योकि यह गेम काफी प्रसिद्ध है जैसा कि इसकी रेटिंग से ही दिखता है।
हालांकि इसके डाउनलोड बाकी गेम्स की तुलना में काम पर 1 मिलियन भी काफी बड़ा आंकड़ा होता है इस गेम को आप जरूर तरय करे तथा हमे आपके फीडबैक जरूर दे ताकि आगे ऐसे ही कुछ खास गेम्स के बारे में आपको जानकारी देते रहे अगर आपको इस गेम को डाउनलोड करना है तो उसके लिये आप डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करके इसे सीधे डाउनलोड कर सकते है।
सारांश: इस लेख में आपने जाना कि असंभव कार ट्रैक स्टंट 3 डी कौन कौन से है और इनको डाउनलोड कैसे किया जाए साथ ही इनसे जुड़ी कुछ खास जानकारी जोकि आपको ये गेम खेलने को जरूर प्रभावित करेगी। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।