इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें ये स्टेप्स फॉलो करके

इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें, बहुत से लोगो को यह समस्या रहती है कि उनको अपने मल्टीपल एकाउंट होने की वजह से, किसी एक एकाउंट को डिलीट करना होता है, या हो सकता है कि आप सोशल मीडिया से कुछ वक़्त का ब्रेक चाहते हो तो जानते है इंस्टा कैसे डिलीट कर सकते है, पहले ये प्रक्रिया बहुत आसान हुआ करती थी,  इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे  हाल ही मै अब इंस्टाग्राम ने इस प्रक्रियाओं को थोड़ा मुश्किल कर दिया है

क्योंकि इंस्टाग्राम ये कभी भी  नही चाहता की उसके प्लेटफार्म के उपर से लोग अकाउंट डिलीट करके जाए, इसलिए परमानेंटली डिलीट करने की जो प्रक्रिया है मुश्किल कर दी है, तो आज इस आर्टिकल के अन्दर जानेंगे कि आप अपने Instagram अकाउंट को कैसे परमानेंट डिलीट कर सकते हैं, चलिये देखते इंस्टा पर अकाउंट कैसे डिलीट करें।

इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें

जैसा कि आप इसमें नाम से जान सकते हैं  परमानेंटली मतलब”हमेशा के लिए।” इसलिए यदि आप अपने Instagram अकाउंट को स्थायी रूप से हटाते हैं, तो आप उस अकाउंट से दोबारा लॉग इन नहीं कर सकते हैं! अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो आप इस तरीके से इसे डिलीट कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करे

आप इंस्टाग्राम ऐप की मदद से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं, तो आपको बहुत लम्बे प्रोसेसेस से गुजरना होगा। इसलिए मैं आपको वेब ब्राउज़र के जरिए, जिसकी सहायता से आप बहुत आसानी से अकाउंट डीलीट कर सकते हैं।

  • अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप खोलें और अपनी आईडी से लॉग इन करें, लॉग इन करने के बाद आपको प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब टॉप कॉर्नर पर थ्री(three line) लाइन पर क्लिक करें और इसके बाद सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब हेल्प ऑप्शन पर क्लिक करके। इसके बाद आपको हेल्प सेंटर(Help center) पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप हेल्प सेंटर(Help center) पे क्लिक करेंगे तो आप वेब ब्राउजर खोलने की अनुमति मांगेंगे। किसी भी ब्राउज़र  को सेलेक्ट करे।
  • अब आपके सामने एक हेल्प  वेब पेज ओपन होगा उसे फेल अपको  टॉप कॉर्नर पर थ्री(Three line) लाइन पर क्लिक करें “Desktop site” डेस्कटॉप साइट के उपर टिक लगा देना है! इस page को डेस्कटॉप साईट करने के बाद
  • अब आपको सर्च(Search) बार में “मैं अपना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करूं” लिखकर सर्च करना है। या फिर नीचे जब आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको व्हाट्स ट्रेंडिंग चर्चा में क्या है(what’s trending), उसके सबऑप्शन मे अपको पहले नंबर पे एक ओर ऑप्शन देखेगा,taking a break from Instagram “इंस्टाग्राम से ब्रेक लेना उसपे क्लिक करे
  • क्लीक करते ही अपको “मे अपने instagram अकाउंट कैसे हटाओ?
इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे डिलीट करें
  • अब आपको ऑप्शन पे क्लिक करने होगा, क्लिक करते ही अपको फीर से ऑप्शंस आ दिखेंगे जब आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको Delete Your Account का Option दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करना है। आप ऊपर दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते है।
  • अगर आपका personal account है। तो आपको “Delete your account” पे क्लिक करना होगा लेकिन अगर आपका कोई इंस्टाग्राम पेज (Instagram page) है तो आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करते ही अपको “Delete your Account page” दिखाई देगा। अपको उसपे क्लिक करना होगा।
इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे डिलीट करें
  • डीलीट यूवर एकाउंट पे क्लिक करते ही आपका इंस्टाग्राम का ऑप्शन आएगा, उस ऑप्शंस को क्लिक करते ही आपके सामने फिर से ब्राउज़र का ऑप्शन आजयेगा। ब्राउज़र को क्लिक करे,
  • ब्राउज़र के खुलते ही अपको Delete your account दिखेगा, अब आपको एक कारण चुनना है कि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को किस कारण से डिलीट करना चाहते हैं? किसी भी रीज़न पे क्लिक करें 
  • जैसे ही आप रीज़न पे क्लीक करेगे आपके नीचे “re-enter your password” अब अपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड डालना होगा, पासवर्ड डालते ही आप निचे देखेगे लिखा होगा “Delete और जो आपका यूज़र नेम होगा वो और उसपे क्लिक करना होगा
इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे डिलीट करें
  • क्लीक करते ही अपको वहा “Ok” करने को कहा जायेगा, ओके करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डीलीट हो जायेगा।
  • लेकिन तुरंत डीलीट नही होपायेगा। आपको वहा लिख के आयेगा आपका अकाउंट किस डेट को पूरी तरह से डीलीट होजाएगा। इंस्टाग्राम अपने सर्वर पे एक महीने तक आपका अकाउंट रखता हैं, यदि आप इस एक महीने मै चाहे तो आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से लॉगिन कर सकते है।
  • और अगर आप एक महीने के अंदर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन नही करते है तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए पूरी तरह से डीलीट हो जायेगा, परमोंटली डीलीट हो जायेगा जिसको आप कभी भी रिकवर नही कर सकते।

आज इस पोस्ट में आपने जाना कि इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे डिलीट करें ! दोस्तो अगर आपको ये पोस्ट इंफॉर्मेटिव लगी तो आप इसे शेयर करे ताकि जिसको भी अपना एकाउंट डिलीट करने है वो इस प्रक्रिया से अपना एकाउंट डिलीट कर सके।

Leave a Comment