(15 तरीके) इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए, Instagram par Followers kaise badhaye 2023, 100% Real Followers

Instagram par Followers kaise badhaye, दोस्तो आज कल इंस्टाग्राम बहुत ज्यादा चर्चे में है। क्योंकि कई लोग इंस्टाग्राम का उपयोग मनोरंजन के लिए और कई लोग इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करते है। साथ ही सभी लोग इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढा़ने चाहते है। वे सभी किसी न किसी तरीके से अपने फॉलोअर्स बढा़ने की कोशिश कर रहे है।

परंतु उनके फॉलोअर्स नहीं बढ़ते है क्या आप भी वही गलती कर रहे है। आज हम आपको बताएंगे की Instagram par Followers kaise badhaye वो भी 100% रियल फॉलोअर्स बढा़ने का सही तरीका क्या है। आपको बिना एप्लीकेशन के रियल फॉलोअर्स बढा़ने का तरीका बताएंगे।

Instagram par Followers kaise badhaye

आज के युग में कई लोग इंस्टाग्राम का उपयोग फेमस होने के लिए करते है, कई लोग मनोरंजन और कई लोग इसका उपयोग पैसे कमाने के लिए करते है। इन सभी को फॉलोअर्स की जरूरत होती है जिससे की अधिक से अधिक फेमस हो या अधिक से अधिक पैसे कमाए। ऐप्स की मदद से तो आप ऐसे ही 1 क्लिक में कई सारे फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं परंतु वह आपके फेक फॉलोअर्स रहोगे यदि आपको रियल फॉलोअर्स चाहिए तो आपको कड़ी से कड़ी मेहनत करनी होगी। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Overview Instagram par Followers kaise badhaye

आर्टिकल का नाम Instagram par Followers kaise badhaye
ऐप्स का नाम Instagram
साइज 50.22 MB
डाउनलोड लिंक Click Here

Instagram par Followers kaise badhaye step by step process

1. नियमित पोस्ट करे

यदि आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फॉलोअर्स बढा़ने चाहते है तो आपको नियमित पोस्ट करनी होगी। कई लोग इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी तो बना लेते है पर वो डेली पोस्ट नहीं डालते है। इसकी वजह से उनके पोस्ट पर रिच कम आता है। रिच कम आने की वजह से उनके पोस्ट पर ना के बराबर लाइक एंड कमेंट आते है साथ ही उनके फॉलोअर्स भी नहीं बढ़ते है।

यदि आपको फॉलोअर्स बढा़ने है तो आपको नियमित समय पर डेली 1 या 2 पोस्ट दिन की डालनी जरूरी है। जिससे की इंस्टाग्राम पर रिच अधिक आएगा और अधिक रिच आने की वजह से पोस्ट पर लाइक एंड कमेंट भी बहुत सारे आते है साथ ही फॉलोअर्स भी डेली के डेली बढ़ने लग जायेगे।

2. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदले

यदि आपको जल्दी से जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाने है तो आपको सबसे पहले अपने नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना होगा। नॉर्मल अकाउंट के बदले प्रोफेशनल अकाउंट में कई सारे फीचर्स होते है जिसकी मदद से आप बहुत सारे काम आसानी से कर सकते है। इसकी मदद से आपको अपने फॉलोअर्स को समझने में मदद मिलेगी।

प्रोफेशनल अकाउंट करने के बाद आप अपने पोस्ट और अकाउंट का इनसाइट्स को देख सकते है। इसकी मदद से अपनी पोस्ट को ओरो तक पहुंचने के लिए Ads भी चला सकते हो। इंस्टाग्राम अकाउंट में स्पॉन्सर और कॉन्टेक्ट के लिए अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का एक्शन बटन भी लगा सकते है।

3. इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कस्टमाइज करे

यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल लगता है तो विजित करने वाला व्यक्ति द्वारा आपके अकाउंट को फॉलो करने के चांस बढ़ जाते है। कस्टमाइज का मतलब यह है की आपके बायो और प्रोफाइल फोटो अच्छी होनी चाइए। प्रोफाइल फोटो को अच्छा बनाने के लिए आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते है।

आप अपने बायो को भी अच्छे से कस्टमाइज करे और साथ ही बायो में अपने यूट्यूब, वेबसाइट या अन्य सोशल मीडिया का लिंक दे सकते है। जिससे की आपकी बायो प्रोफेशनल लगे। साथ ही कॉन्टेक्ट करने के लिए एक एक्शन बटन जरूर लगाएं।

4. Niche के अनुसार पोस्ट करे

सभी लोग कुछ न कुछ niche के उप्पर ही पोस्ट डालते है तभी तो उनके इतने ज्यादा फॉलोअर्स है। जैसे की फैक्ट, शेयर बाजार, मोटिवेशन, टेक्नोलॉजी और न्यूज आदि जैसे कैटेगरी के अनुसार ही अपनी पोस्ट डाले।

ये बताने का मतलब यह है की बहुत से लोग ऐसी गलती करते है जिससे की उनकी पोस्ट ना तो चल पाती है और ना ही उनके फॉलोअर्स बढ़ते है। यदि आप ऐसा करेगे तो उस niche के बारे में जानने वाले लोग आपको जरूर फॉलो करेंगे।

5. दूसरो को फॉलो करे, साथ ही उनकी पोस्ट पर कमेंट और लाइक करे

यदि आप अपने फील्ड या Niche के में दूसरे के अकाउंट को फॉलो करना होगा और साथ ही उनके पोस्ट पर अच्छे अच्छे कमेंट करना होगा।

इससे की वो व्यक्ति आपके कमेंट पढ़ कर के आपके प्रोफाइल अकाउंट पर विजिट करेगा और साथ ही आपको फॉलो करने के चांस बढ़ जाएगी।

6. User Engagement बढ़ाये

आपके जो भी फॉलोअर्स है, उनके कमेंट को लाइक करे और साथ ही उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब अच्छे से दे। उनके द्वारा पूछे गए DM में सवालों का उत्तर जरूर दे। इससे आपका User Engagement बढ़ेगा।

इससे आपके फॉलोअर्स आपको अनफॉलो कर के नहीं जायेगे। इसके साथ साथ आपको लाइव आए। लाइव आने से आपके फॉलोअर्स आपकी लाइव को शेयर करेगे जिससे आपके फॉलोअर्स अधिक से अधिक बढ़ेगे।

7. इंस्टाग्राम पर कॉलेबोरेशन करे

ऐसा आपने कही बार देखा होगा की एक यूट्यूबर दूसरे यूट्यूबर के साथ एक ही वीडियो में दिखाई देते है। कई बारे एक दूसरे का इंटरव्यू भी लेते दिखाई देते है उसी को कॉलेबोरेशन कहा जाता है।

आपको भी उन्ही की तरह करना है आपको बड़े बड़े इंस्टाग्राम अकाउंट वाले लोगो के साथ कॉलेबोरेशन करना है। शुरुवात आप छोटे छोटे से कर सकते है जिससे की आपके फॉलोअर्स अधिक से अधिक बाद सके। साथ ही अपने Niche वाले लोगो के साथ ही कॉलेबोरेशन करना जरूरी है।

8. Ads के जरिए अपने अकाउंट को प्रमोट करे

ये पर पैसे दे कर के अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका है इसे आप पैड फ्लावर भी कह सकते हैं। यदि आपको लगता है की आप क्वालिटी वाला कंटेंट डालते है तो आपको पैड यूज करना चाइए। जिससे की आपके फॉलोअर्स कम समय में अधिक से अधिक बढ़ेगे।

आप अच्छी अच्छी पोस्ट डालते है और आपकी रिच कम आती है तब ही आपको इसका उपयोग करना चाइए। जिससे की आपका पेज लोगो की नजर में आएगा और वो लोग आपके पोस्ट को देख के फॉलो और लाइक साथ ही कमेंट भी करेगे।

9. ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट डाले

जो भी चीज़े ट्रेंडिंग में होती है वो काम समय में अधिक से अधिक वायरल होती है। इसके लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही पोस्ट डालनी चाइए। क्योंकि जिन जिन के पास ट्रेंडिंग टॉपिक वाली पोस्ट जायेगी। वो आसानी से आपको फॉलो कर लेगा।

ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट डालने पर आपका पोस्ट अधिक से अधिक वायरल होगा। जिससे आपकी पोस्ट पर रिच भी अधिक से अधिक आयेगे। ट्रेंडिग टॉपिक के लिए आप गूगल ट्रेंड का भी यूज ले सकते है।

10. पोस्ट में हैश्टेज (#) जरूर लगाये

आपको इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने से पहले Hashtags जरूर लगाना है। Hashtags भी आप पॉपुलर वाले ही लगाए जिससे की अधिक से अधिक लोगो के पास आपकी पोस्ट जाए।

अपनी कैटेगरी के अनुसार भी आपको Hashtags लगाना जरूरी है। क्योंकि जो लोग आपकी कैटेगरी के शॉट्स देखते है उनके पास जल्दी से जल्दी आपकी पोस्ट जायेगी। जिससे आपके फॉलोअर्स बढ़ने लग जायेगे।

11. लोगो को Tag करना शुरू करें

आपको अपनी पोस्ट को niche से संबंधित लोगो को मेंशन करे और टैग भी करे। Tag करने के लिए आपको अपनी पोस्ट डालने के साथ साथ टाइपिंग में @ लिखना है आपके साथ जुड़े पॉपुलर लोगो के नाम टाइप कर के उन्हे टैग करे।

जैसे वो आपकी पोस्ट को अपनी स्टोरी या पोस्ट में डालेंगे तो आपको वहा से भी आपके फॉलोअर्स बढ़ने के चांस है।

12. Reels वाले वीडियो बनाये

इंस्टाग्राम पर एक फीचर्स शॉर्ट वीडियो का भी है जिसे हम इंस्टाग्राम रील्स के नाम से जानते है। टिक टोक की तरह ही होता है। Reels को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

लोगो द्वारा जब आपकी reels को देखा जायेगा तो वो आपकी reels पसंद आई तो वो आपको फॉलो जरूर करेगा।

यदि आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर reels बनाते है तो आपकी reels जल्दी से जल्दी वायरल होगी और आपके चांस और ज्यादा बढ़ जायेगे। की आपके फॉलोअर्स बड़े।

13. स्टोरी लगाये

इंस्टाग्राम स्टोरी, व्हाट्सएप और फेसबुक स्टोरी की तरह ही है। 24 घंटे बाद अपने आप हट जाती है। आपकी स्टोरी अच्छी अच्छी लगायेगे तो आपकी स्टोरी को शेयर किया जायेगा।

शेयर की हुई स्टोरी की वजह से आपके फॉलोअर्स बढ़ने के चांस भी अधिक है। यदि आप अपने से बड़े अकाउंट को स्टोरी में मेनेशन करते है तो आपकी स्टोरी को वो लगता है और उसके स्टोरी लगाने से आपके फॉलोअर्स बढ़ने के चांस भी अधिक है।

14. अकाउंट को प्रमोट करे

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट कर सकते है। आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Facebook और Youtube साथ ही टेलीग्राम पर भी प्रमोट कर सकते हो।

प्रमोट करने से आपके फॉलोअर्स वहा से बढ़ने लग जायेगे। आपको अपने Niche वाले प्लेटफार्म पर ही प्रमोट करवाना चाइए। जिससे की आपके फॉलोअर्स आपको अनफॉलो ना करे।

15. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ नए नए प्रयोग करते रहे

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए नए एक्सपेरिमेंट करते रहने चाइए। की किस पोस्ट के कारण कितने रिच आए और कब पोस्ट करने पर पोस्ट वायरल होती है।

जब तक आप अपने से नए नए फीचर्स में एक्सपेरिमेंट नहीं करेगे तब तक आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे। आपको खुद से कुछ ना कुछ करना होगा।

Instagram Apps Link
Homepage hindidroid.com

Leave a Comment