इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में आज आपको पूरी जानकारी दी जाएगी, इंस्टाग्राम से कैसे ओर कितने पैसे कमाये जा सकते है दोस्तो आपको इसका अंदाजा नही होगा, पर यकीन मानिए मेने लोगो को लाखों रुपये कमाते हुए देखा है। 

इसी लिये मेने सोच की आपको भी इसके बारे में जानकारी दी जाए कि आप भी इंस्टाग्राम पर अपनी पसंद का एक पेज बनाकर कैसे लाखो रुपये कमा सकते है। दोस्तो इस पोस्ट में आपको जो तरीका अभी लोग यूज़ करते है। वह तो शेयर करेंगे ही साथ में इंस्टाग्राम से जुड़े एक आने वाले फीचर इंस्टा रील में ऐड रन करके कैसे आप भी आने वाले टाइम में घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते है।

इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप कुछ समय रेगुलर मेहनत करके आसानी से पैसे कमा सकते है। चलिये जानते है। वो कोनसे स्टेप्स है जिनको फॉलो करके आपभी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ये स्टेप फॉलो करके

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

सबसे पहले आपको बतादे की कुछ वक्त तक आपको मेहनत जरूर करनी पड़ेगी। क्योकि ऐसा कोई भी फील्ड नही जहाँ आप बिना मेहनत के पैसे कमा पाए इस लिये इंस्टाग्राम से अच्छे खासे पैसे कमाने के लिये करीब आपको 7 से 8 महीने लग सकते है। और कभी कभार यह वक़्त ज्यादा भी हो सकता है। 

ये सारे पॉइंट को आप ध्यान से फॉलो करें।

  • टॉपिक चुने

सबसे पहले आपको एक पेज बनाना पड़ेगा, पेज बनाना इंस्टाग्राम पर आसान है। उसके बाद उस पेज के लिये आपको कंटेंट खोजना पड़ेगा। टॉपिक चुनना ठीक वैसा ही है जैसे एक यूट्यूब चैनल के लिये किसी कैटेगरी का चुनाव करना, आप उस टॉपिक का चुनाव करे जो हाल में ट्रेंडिंग में हो या आपको वो चीज़ सबसे ज्यादा पसंद हो।

अपनी पसंद ओर ट्रेंडिंग दोनो का अलग अलग फायदा आपको मिलता है जैसे कि मान लीजिये आपने एक पेज बनाया किसी ट्रेंडिंग टॉपिक पर, इसका मतलब  वो चीज़ उन दिनों सबसे ज्यादा सर्च की जा रही होगी। इससे आपको फॉलोवर्स जल्दी बढ़ने के काफी ज्यादा चांस है, दूसरा आप अपनी कोई पसंद का टॉपिक चुन के उसमे पेज बनाते है, तब आप काफी लंबे समय तक बिना किसी बोरियत के उसपे काम कर पाएंगे। और वक़्त के साथ उस पेज पर फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे। 

  • अपडेट करे

अपडेट करने से मतलब है कि आपको अपने पेज के लिये रोजाना नया कंटेंट बनके उसके पब्लिश करने की आवश्कता रहेगी क्योकि, चाहे यूट्यूब हो या इंस्टाग्राम या फिर कोई और प्लेटफार्म, ये सब AI आधारित होते है AI मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आप रेगुलर कुछ पोस्ट करते रहते है और अपने काम को इम्प्रूव करते रहते है तब आपके कंटेंट को AI द्वारा एक पुश मिलता है जोकि आपके पेज की ग्रोथ के लिये सबसे जरूरी है। इसका एक ओर फायदा यह है की जैसे आपके फॉलोवर्स बढ़ते है उनको रोजाना नया कंटेंट मिलता रहता है। और उसकी वजह से वो आपके पेज के साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं। इंस्टाग्राम ओर यूट्यूब सबका मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा आप यूज़र्स को उसके प्लेटफॉर्म पर रखे इससे आपकी भी ग्रोथ होगी और उनकी भी। 

  • रील ओर स्टोरीज़

इंस्टाग्राम पर ग्रोथ करने के लिये रोजाना पोस्ट करने के साथ साथ आपको कम से कम एक स्टोरी ओर एक रील भी बनानी होगी क्योकि। स्टोरी ओर रील का ट्रेंड इन दिनों माफी चल रहा है। और आपके पेज को जल्दी ग्रो करने में ये काफी सहायक होगी, स्टोरी में ओर रील में खास तौर पर आप लोगो को आकर्षित करने वाला कंटेंट प्रोवाइड करे। 

जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके उस कंटेंट को देखे, साथ ही ये सब बनाने के लिये आप अपने ही कैटेगरी वाले पेज से आईडिया ले सकते है, ताकि आपको पता रहे कि आपके कैटेगरी में ज्यादा कोनसी चीज़े चल रही है, बस आप उन्ही चीज़ों के ऊपर कंटेंट ओर पोस्ट बनाते रहे।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 5 तरीके

एक बार आपका पेज ग्रो हो जाये और उसकी ऑथोरिटी बन जाये उसके बाद आप अपने पेज से पैसे कमा सकते है, इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाने के लिये आप नीचे दिए गए तरीके यूज़ कर सकते है, इनसे काफी लोग पैसे कमा रहे है। 

परमोशन 

फॉलोवर्स बनने के बाद आप अपने पेज पर किसी ओर पेज को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है, उसके लिये आपके पास काफी लोगो के मैसेज आएंगे की उनके पेज को आप अपने पेज पर प्रमोट करे, ओर यह करके आप उनसे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। 

किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करके आप उनसे भी पैसे बना सकते है यह तरीका आज के समय सब लोग यूज़ करते है। 

एफिलिएट

एफिलिएट में आप अपने द्वारा यूज़ करने वाले किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करके, उसके लिंक को प्रमोट कर सकते है इससे भी आप अच्छा खासा कन्वर्शन निकाल सकते है। हाल ही में, मेने भी एफिलिएट करके $100 कमाये है वो भी दो दिन में, मेने एक होस्टिंग कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करके उनके लिंक को प्रमोट किया था, बस आप भी यही चीज़ अपने उस पेज पर करके अच्छे पैसे बना सकते है।

प्रोडक्ट सेल

आप खुद का कोई pdf या ई बुक, या इमेज ओर वीडियो बनाके उसको सेल कर सकते है. इसके लिये आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही होगी क्योकि आपके पेज पर आपके फॉलोवर्स होंगे बस उनको वैलुएबल कोई भी चीज़ प्रोवाइड करिए। 

ओर वो लोग आपके उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे जितनी ज्यादा सेल होगी उतना ज्यादा आपको प्रॉफिट होगा।

एकाउंट सैलिंग

आप एक एकाउंट को अच्छे से ग्रो करके उसे लाखो रुपये में बेच सकते है। यदि आप एक साथ तीन, चार एकाउंट पर काम करते है तो उनमेसे एक एकाउंट को ग्रो करके आप एकाउंट सैलिंग से भी अच्छा पैसा बना सकते है। फॉलोवर्स के हिसाब से आपको उस एकाउंट का अमाउंट दिया जाएगा, इस लिये सबसे पहले आप का गोल ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर्स बनाने का होना चाहिये। 

रील एडवरटाइजमेन्ट

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

हालही में इंस्टाग्राम से मिली एक अपडेट के अनुसार आप यदि रील्स बनाते है, ओर आपके अच्छे फॉलोवर्स है, तो जैसे यूट्यूब वीडियोस पर एडवरटाइजमेन्ट दिखा के क्रिएटर्स को कमाई होती ठीक उसी तरीके से कुछ दिनों में इंस्टाग्राम रील्स में ads दिखाके आपको पैसे दिए जाएंगे रील वाली अपडेट के लिये आप इंस्टाग्राम ऍप्लिकेशन को अपडेटेड रखे कुछ ही दिनों में यह अपडेट आपको मिल सकती है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिये सबसे जरूरी एक है कि आपने पेशंस हो क्योकि यह रातो रात आमिर नही बना जा सकता पर। एक बार आप चीज़े सीख लेते है तब आपने लिये पैसा बनाने बहुत ही आसान हो जाता है। आज आपने जाना इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे शेयर करे ताकि सब लोग इसका फायदा उठा सके।

Leave a Comment