Jio Phone का लॉक कैसे तोड़े जाने आसान तरीका

जिओ फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े: यदि आपके भी फ़ोन में लॉक लग गया और आपको उसका पासवर्ड पता नही है तोह आप बिलकुल सही जगह आये है, इस पोस्ट में आपको जिओ फ़ोन का लॉक कैसे हटाया जाता है उसकी जानकारी दी जाएगी, ओर यह तरीके आप बाकी मोबाइलो पर भी तरय कर सकते है बस कुछ बातों का आपको ध्यान रखना है तो चलिए जानते है जिओ फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े

जिओ फ़ोन का लॉक तोड़ने के लिये आपको फ़ोन हार्ड रिसेट करना होगा, जिसे फैक्टरी रिसेट भी कहा जाता है जिसमे Data Wipe करके  सभी यूज़र्स को रिमूव किया जा सकता है।

आज आपको जिओ फ़ोन के कुछ मॉडल्स का लॉक तोड़ने तरीका बताया जाएगा जैसे F220B, F320B, F90M, F61F, F10Q, F41T, F101K, F120K, F30C, F271I इन सब मॉडल्स एक आप हमारे बताये गए तरीके से लॉक तोड़ सकते है।

जिओ फोन का लॉक तोड़ने का तरीका

जियो फ़ोन का लॉक तोड़े
Step 1

नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके जिओ के किसी भी मॉडल जो कि कीपैड हो उसका आप लॉक तोड़ सकते है, सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।

जियो फ़ोन का लॉक तोड़े
Step 2
  1. फ़ोन की बैटरी निकल कर फिर से लगाये ओर फ़ोन बन्द रहने दे यदि बैटरी नही निकल सके तो फ़ोन को स्विच ऑफ करदे
  2. फ़ोन को ऑन करने के लिये स्टार बटन (* ) ओर फ़ोन के आइकॉन वाला लाल बटन 📞 एक साथ दबाये.
  3. फ़ोन न होने के बाद आपके सामने 8 ऑप्शन आ जाएंगे उनमेसे आपको 5 नंबर वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है Wipe Data / Factory Reset इसे सेलेक्ट करके फ़ोन के आइकॉन वाला लाल बटन 📞 दबाना है.
  4. अगली स्टेप में आपके सामने Yes या No सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया जाएगा आपको Yes वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके फ़ोन के आइकॉन वाला बटन कुछ देर तक दबाकर रखना है.
  5. कुछ देर इंतजार करने के बाद फ़ोन ऑन हो जाएगा अपने के लिये भाषा सेलेक्ट करके Next वाले बटन पर क्लिक करे और स्टार्टिंग में जो सेटअप किया जाता है वो करले।
Jio phone ka lock tode
step 3

जिओ फ़ोन का लॉक तोड़ने समय ध्यान देने वाली बातें

जब आप अपने फ़ोन का लॉक तोड़ने वाले होंगे तब अपने मोबाइल की सभी फाइल्स ओर मीडिया का बैक लेकर रखले क्योकि आपके फोन का डेटा डिलीट हो जाएगा इससे सम्बंधित कुछ जरूरी पॉइंट

  • जिओ फ़ोन की बैटरी 50% से अधिक होनी चाहिये.
  • मेमोरी कार्ड ओर सिम कार्ड निकल कर रखले आपके कांटेक्ट ओर जरूरी जानकारी डिलीट हो सकती है.
  • Factory Reset होने समय कोई और बटन प्रेस नही कर ना है बैटरी कम रखे, यदि ऐसा होता है तब आपका फोम Brick हो सकता है तब एक बड़ी समस्या हो सकती है।
  • ऊपर जो स्टेप्स बताये उनको ध्यान से फॉलो करें, किसी ओर ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपका फ़ोन खराब हो सकता है।

इस इस पोस्ट में आपने आज जिओ फ़ोन f220b का लॉक तोड़ने का तरीका ओर जिओ फ़ोन f90m,  F320b, F61F, F10Q, F41T, F101K, F120K, F30C, F271 आदि का लॉक तोड़ने का तरीका सीखा है। 

Jio फ़ोन में रिंगटोन डाउनलोड

यह पोस्ट केवल कीपैड मोबाइल के लिये है, यदि आप टच स्क्रीन मोबाइल का लॉक तोड़ने की जानकारी चाहते है तो नीचे कमेंट करने का ऑप्शन है, आप हमें बता सकते है कि कोनसे डिवाइस ओर मॉडल का लॉक तोड़ना है या कोई और परेशानी है, उसपर आपको एक दिन में पोस्ट मिल जाएगी।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो और यह जानकारी आपके काम की हो तोह इसे आगे शेयर करे और इस वेबसाइट के url को बुकमार्क करले आगे भविष्य में आपके लिये ऐसे ही काम के पोस्ट लाते रहेंगे।

Leave a Comment