जियो फोन में आईपीएल स्कोर कैसे देखें?

जियो फोन में आईपीएल कैसे देखें: आईपीएल जिसका संपूर्ण रूप इंडियन प्रीमियर लीग होता है, आईपीएल भारत वासियों के लिए एक परिवार जैसा इवेंट है। भारत में रहने वाला अधिकांश व्यक्ति आय पी एल देखना पसंद करता है, चाहे वाह स्मार्टफोन यूजर हो या फीचर फोन यूजर।

इस लेख के माध्यम से आज हम जिओ फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर को यह बताएंगे कि वह जियो फोन में आईपीएल कैसे देख सकते हैं, आप यदि इस विषय में जानने के लिए इच्छुक है तो हम आप से यह प्रार्थना करेंगे कि आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें।

जियो फोन में आईपीएल कैसे देखें?

जियो फोन में आईपीएल कैसे देखें?

जिओ फोन केऔआईएस पर चलता है, जिओ फोन के माध्यम से आईपीएल देखना बेशक संभव है। जियो फोन में एक एप्लीकेशन आता है, जो जिओ स्टोर के नाम से होता है। आपने यदि कभी भी स्मार्टफोन का यूज किया होगा तो आपको इस बात की जानकारी होगी कि स्मार्टफोन में यदि हमें कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करना होता है, तो हम प्ले स्टोर की सहायता से उसे डाउनलोड करते हैं।

जिस प्रकार एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर है होता है उसी प्रकार जियो फोन में जिओ स्टोर होता है।

हम आप को इस बात से अवगत करा दे की जियो फोन में आईपीएल देखने के लिए आपको जिओ स्टोर से एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है, जिसे डाउनलोड करने की विधि आपको हमने नीचे बताई है।

1. जियो फोन में आईपीएल देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने जियो फोन में जियो स्टोर ऐप को ओपन करे।

2. जिओ स्टोर ऐप ओपन करने के बाद आप आपको वहां बहुत सारे एप्लीकेशन की सूची दिख जाएगी, एप्लीकेशन की पूरी सूची में आपको एक हॉटस्टार नामक ऐप भी दिखाई देगा।

3. आप हॉटस्टार एप्लीकेशन को सेलेक्ट करके ओके का बटन दबाएं, ओके का बटन दबाते ही आपको हॉटस्टार एप्लीकेशन को डाउनलोड या इंस्टॉल करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

4. हॉटस्टार एप्लीकेशन को डाउनलोड या इंस्टॉल करने के लिए आप ओके बटन को दोबारा से दबाए, आप जब दोबारा से ओके बटन को दबा एंगे तो उसके बाद हॉटस्टार आपके जिओ मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा।

5. हॉटस्टार इंस्टॉल होने के बाद आप उसे ओपन करें, हॉटस्टार एप्लीकेशन होने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और वो टीपी भरकर अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें।

6. मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपको हॉटस्टार एप्लीकेशन के अंदर एक स्पोर्ट्स का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस ऑप्शन को चुन करके ओके का बटन दबाएं, ओके का बटन दबाते ही आपको सामने वह आईपीएल मैच का बैनर दिख जाएगा जो आईपीएल मैच चल रहा होगा। आप उस बैनर वाले ऑप्शन को चुनकर ओके की बटन पर क्लिक करें, आप जैसे ही ओके के बटन पर क्लिक कर लेंगे आपके जियो फोन में आईपीएल चलना शुरू हो जाएगा।

Note: आपको जिओ मोबाइल में हॉटस्टार की सहायता से आईपीएल देखने के लिए हॉटस्टार का भी रिचार्ज करवाना होगा, क्योंकि जब आप पहली बार आईपीएल देखना स्टार्ट करेंगे तो उसके 5 या 10 मिनट बाद आईपीएल चलना बंद हो जाएगा, और आपको यह कहा जाएगा कि आप आईपीएल देखने के लिए हॉटस्टार का रिचार्ज करवाएं। हॉटस्टार का रिचार्ज आपको करवाने के लिए आप किसी भी करीबी रिचार्ज वाले दुकान में जा सकते हैं, और उनसे जियो फोन में हॉटस्टार के रिचार्ज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आप यदि हॉटस्टार में रिचार्ज कराए बिना ही आईपीएल का लुफ्त अपने जियो फोन में लेना चाहते हैं, तो मेरे पास आपके लिए एक उपाय हैं। जिसके माध्यम से आप आईपीएल मैच तो नहीं देख पाएंगे लेकिन आप उसके स्कोर्स बोर्ड को जरूर देख पाएंगे, यानी यह देख पाएंगे कि आईपीएल मैच में कभी कौन सा क्रिकेटर बैटिंग कर रहा है किस ने कितना रन मारा है किस टीम ने कितने मैच जीते हैं इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी, तो चलिए अब हम जानते हैं कि जियो फोन में आईपीएल का स्कोर कैसे देखें?

जियो फोन में आईपीएल का स्कोर कैसे देखें?

यदि आप हॉटस्टार का रिचार्ज नहीं करवाना चाहते हैं और मुफ्त में ही आईपीएल का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आप जियो फोन में आईपीएल का स्कोर देखकर आईपीएल की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकती हैं, आईपीएल का स्कोर देखने की पूरी विधि हमने नीचे लिखी है अतः आप इस पूरी विधि को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Note: आईपीएल का लाइव स्कोर देखने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है, पर मैं आपको एक सबसे बेहतर वेबसाइट का नाम बताने जा रहा हूं जो कि crickbuzz.com है, crickbuzz.com की सहायता से आप अपने जियो फोन में आईपीएल का लाइव स्कोर बहुत ही आसानी से देख पाएंगे।

१. जियो फोन में आईपीएल का लाइव स्कोर देखने के लिए आप सबसे पहले अपने जियो मोबाइल में इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करें।

२. अपने जियो फोन में इंटरनेट ब्राउजर को ओपन करने के बाद आपको इंटरनेट ब्राउज़र में एक सर्च बार दिखाई देगा आप उस सर्च बाय पर ऑप्शन को चुने और फिर ओके का बटन दबाएं।

३. सर्च बाहर वाले ऑप्शन कोचिंग करो के का बटन दबाने के बाद आपको सर्च बार में कुछ लिखने का ऑप्शन दिखाई देगा, सर्च बार में आप crickbuzz.com लिखकर सर्च करें।

४. crickbuzz.com लिखकर सर्च करने के बाद आपके सामने कुछ सर्च रिजल्ट दिख जाएंगे, आप इनमें सबसे पहले सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें।

५. सबसे पहले सर्च रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद आप cricbuzz.com की वेबसाइट पर डायरेक्टली पहुंच जाएंगे जहां आपको चल रहे आईपीएल मैच का एक ऑप्शन दिख जाएगा आप उस ऑप्शन को चुनकर ओके बटन पर क्लिक करें।

६. उस ऑप्शन को चुनकर ओके बटन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने आईपीएल मैच का लाइव स्कोर दिखना शुरू हो जाएगा आप आईपीएल मैच का लाइव स्कोर देखें और मैच का लुफ्त उठाएं।

FAQ

जिओ मोबाइल में आईपीएल मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए कौन-कौन सी अच्छी वेबसाइट है?
जिओ मोबाइल में आईपीएल मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए अच्छी वेबसाइट crickbuzz.com, espncricinfo.com, scores.sify.com, sportskeeda.com, hotstar.com, flashscore.in, mykhel.com, cricketexchange.in, आदि जैसे बहुत सारे वेबसाइट हैं।

क्या जियो फोन में बिना रिचार्ज किए हॉटस्टार पर आईपीएल मैच नहीं देखा जा सकता है?
नहीं जियो फोन में आप बिना रिचार्ज किए हॉटस्टार के सहायता से आईपीएल मैच नहीं देख पाएंगे, हॉटस्टार के सहायता से जियो फोन में आईपीएल मैच देखने के लिए आपको रिचार्ज करवाना अवश्य है।

उपर्युक्त दी गई जानकारियां पढ़ने के बाद आप इस बात से परिचित हो चुके होंगे कि आप जियो फोन में आईपीएल‌ मैच आईपीएल का लाइव स्कोर कैसे देख सकते हैं, यदि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके पास जियो फोन में आईपीएल देखने या फिर आईपीएल का स्कोर देखने से संबंधी कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट करके अवश्य पहुंचे हम जल्द से जल्द आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे। एवं यदि यह लेख आपके लिए किसी भी रूप से लाभदायक प्रतीत हुआ तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप आदि जैसे प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य शेयर करें, और हमें आपके जैसे और अधिक हिंदी पाठकों तक पहुंचने में सहायता करें।

Leave a Comment