LPG Gas Subsidy Scheme,आपके खाते में सब्सिडी आया कि नहीं, यहां से करें चेक

LPG Gas Subsidy, भारत सरकार ने LPG GAS खाता धारको के लिए DBLT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना) Pahal Scheme के तहत Subsidy देने का दावा किया है। सरकार द्वारा Subsidy को LPG Gas खाता धारको के खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाती है। सरकार 12 महीनो में 12 सिलेंडरों पर ही सब्सिडी दी जाती है। इस प्रक्रिया को आसन बनाने के लिए गैस कंपनियों ने इस योजना से जुड़े फॉर्म उपलब्ध करवाए है जिसकी मदद से उपभोगकर्ता को आसानी से सब्सिडी मिल सके।आपको निचे सब्सिडी चेक करने की जानकारी दी गयी है आप वह से पड़ कर आसानी से अपनी सब्सिडी का स्टेटस चेक कर सकते है

LPG Gas Subsidy

LPG Gas Subsidy एक प्रकार की योजना है जिसकी मदद से गैस सिलेंडर लेने पर जो राशि दी जाती है उसका कुछ प्रतिशत हिस्सा उपभोगकर्ता के खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाती है।  सरकार 12 महीनो में 12 सिलेंडरों पर ही सब्सिडी दी जाती है।  पहले सब्सिडी लेने के लिए आधार नंबर बहुत जरुरी था परन्तु अब ऐसा नहीं है यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो भी उपभोगकर्ता को गैस सिलेंडर लेने पर सब्सिडी दी जाएगी। निचे आपको किस प्रकार अपनी सब्सिडी चेक कर सकते है इसकी जानकारी दे रखी है। 

 

Overview LPG Gas Subsidy

YOJANA LPG Gas Subsidy
PLACE भारत के सभी राज्यों के लिए
आधिकारिक वेबसाइट mylpg.in

एलपीजी सिलिंडर की रेट चेक करने की प्रक्रिया

किसी भी जिले के डिस्ट्रिब्यटर या शहर के LPG Gas सिलिंडर रेट की जांच कर सकते हैं रेट चेक करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को घ्यान पूर्वक पढ़कर स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।

  • सबसे पहले उपभोगकर्ता को LPG की आधिकारिक वेबसाइट (https://cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice) पर जाना होगा।
  • अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर Product Price के ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा। 
  • क्लिक करने के बाद आपको अपना राज्य, जिला और अपने नजदीकी Distributor का चयन करना होगा।
  • ये सभी जानकारी भरने के बाद Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद अगले पेज पर आपको अपने शहर के LPG गैस सिलेंडर की रेट दिख जाएगी। 

ऑनलाइन Gas Subsidy चेक करने के लिए रजिस्ट्रशन करने की प्रक्रिया

ऑनलाइन Gas Subsidy चेक करने के लिए सबसे पहले उपभोगकर्ता को LPG की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाकर रजिस्ट्रशन करना होगा। रजिस्ट्रशन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को घ्यान पूर्वक पढ़कर स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।

  • सबसे पहले उपभोगकर्ता को LPG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको LPG सर्विस प्रोवाइडर को चुनने के लिए ‘ज्वाइन DBT‘ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • यदि उपभोगकर्ता के पास आधार कार्ड नहीं है तो DBTL ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद उपभोगकर्ता को LPG प्रोवाइडर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद PAHAL वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद अगले पेज पर आपको अपने आधार कार्ड नंबर, LPG ID (17 नंबर की होती है) और रजिस्ट्रशन मोबाइल नंबर डालना होगा। उसके बाद GET OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद आपके रजिस्ट्रशन मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको डालना होगा।
  • OTP डालने के बाद Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रशन करने के बाद आपके ईमेल आईडी पर एक मेल आएगा।  
  • उस मेल पर क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जायेगा।  
  • LPG Gas Subsidy चेक करने के लिए रजिस्ट्रशन पूरा हो चूका है अब उपभोगकर्ता आसानी से नलाइन Gas Subsidy चेक कर सकते है।  

नलाइन Gas Subsidy चेक करने की प्रक्रिया

  •  उपभोगकर्ता को LPG प्रोवाइडर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।  
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आपको Booking History और Subsidy का ऑप्शन दिखाई देगा उस पैर क्लिक करना होगा।  
  • उसके बाद अगले पेज पर आपको पता चल जायेगा की आपको सब्सिडी मिली है की नहीं। 
  • उपभोगकर्ता इस प्रकार आसानी से अपनी LPG सब्सिडी चेक कर सकता है।

Leave a Comment