Android के सभी Versions और History के बारे में जाने

Meaning of android in hindi

एंड्राइड क्या है? एंड्राइड एक फ़ोन है? या एंड्राइड एक एप्लीकेशन है? अगर आप भी यही मानते है तो चलिए आप को में बताता हूं एंड्राइड क्या है?

एंड्राइड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है, जैसे विंडोज एक ऑपरेटिंग सिस्टम है ठीक वैसे है एंड्राइड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। एंड्राइड Linux Kernel पर आधारित ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है।

Linux ऑपरेटिंग सिस्टम है जो servers ओर computers में use होता है। इसी को मोडिफाई करके छोटे डिवाइस में use करने के लिये एंड्राइड बनाया गया था। 

ऐसा कहा जा सकता है कि एंड्राइड linux का ही एक छोटा रूप है।

Meaning of android in hindi
Meaning of android in hindi

एंड्राइड का इतिहास क्या है?

साल 2003 में Andy Rubin ने linux में कुछ coding करके Android Inc.  की सुरुवात की, Andy Rubin का पूरा नाम Andrew E. Rubin है। 

यह एक अमेरिकन कंप्यूटर प्रोग्राम है। 

एंड्राइड के जनक Andrew E. Rubin है। 

Andy Rubin ने साल 2007 में एंड्राइड OS  गूगल को दे दिया, Google ने Andy Rubin को एंड्राइड का CEO नियुक्त किया। 

इसके बाद इसमे कुछ जरूरी बदलाव करके Google ने साल 2008 में HTC Dream Mobile के साथ एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया

यह एक इंटरेस्टिंग फैक्ट है कि एंड्राइड पर चलने वाला पहला फ़ोन HTC Dream था जोकि High Tech Computers नाम की कंपनी ने बनाया था।

साल 2013 में Andy Rubin ने गूगल से विदा लिया और Google के CEO सुंदर पिचाई को इसकी कमान संभाली गयी अब एंड्राइड के डेवेलपमेंट सुंदर पिचाई के हाथों में था। 

सुंदर पिचाई ने रात दिन मेहनत करके एंड्राइड को उस मुकाम पर पहुँचाया जहा आज ये है।

Meaning of android in hindi
Meaning of android in hindi

एंड्राइड वर्शन के बारे में

एंड्राइड का आज तक का सफर काफी लंबा रहा। इसका कई चरणों में डेवेलपमेंट हुआ जिसको हम एंड्राइड वर्शन के नाम से भी जानते है।  चलिए जानते है एंड्राइड के अबतक के वर्शन कौन कौन से आये है।

Code NameVersiomRelease Date
Alpha1.009/23/2008
Beta1.12/09/2009
Cupcake1.54/27/2009
Donut1.615/09/2009
Eclair2.0, 2.110/26/2009
Froyo2.2, 2.35/20/2010
GingerBread2.3, 2.3.712/06/2010
HoneyComb3.0, 3.2.62/22/2011
IceCreamSandwich4.0, 4.0.410/18/2011
Jellybean4.1, 4.3.17/09/2012
Kitkat4.4, 4.4.410/31/2013
Lollipop5.0, 5.1.111/12/2014
Marshmallow6.0, 6.0.110/05/2015
Nougat7.0, 7.1.28/22/2016
Oreo8.0, 8.18/21/2017
Pie9.008/06/2018
Android 1010.009/03/2019
Andeoid 111109/08/2020
Android 12Coming….Coming….

Android Alpha 

एंड्राइड अल्फा एंड्राइड का सबसे पहला वर्शन है अधिकारी तोर पर इसका कोई ऑफिशियल नाम नही है इसको एंड्राइड 1.0 के नाम से जाना जाता है। 

पर कुछ लोग इसे एंड्राइड अल्फा के नाम से भी जानते है

Android Beta

जैसा कि एंड्राइड अल्फा के बारे में बताया गया था ठीक वैसे है इसका भी कोई ऑफिशियल नाम नही है इसको एंड्राइड बीटा के नाम से जाना जाता है।

इनदोनो है एंड्राइड में कुछ बेसिक ऑप्शन दिए गए थे आगे जाके इनका डेवेलपमेंट हुआ जो हम नीचे जानेगे।

Android Cupcake

एंड्राइड कपकैके एंड्राइड का 3 नंबर का वर्शन था 1.5 27 अप्रैल 2009 को इसको लॉन्च किया गया था।

इसमे कुछ बड़े सुधार किया गए जैसे कई बग्स को फिक्स करना और os को ऑप्टिमाइज करना

Android Donut

यह एंड्राइड का 4th वर्शन है। इसमे के सुधार किए गए थे जैसे voice ओर text सर्च को पहले से बेहतर बनाया गया। 

Contact, bookmark, ओर web सर्च को अच्छे से ऑप्टिमाइज किया गया 

Multi languages सपोर्ट को सुधार गया।

गैलरी, कैमरा, आदि को ओर फ़ास्ट किया गया ताकि यूज़र्स को बेहतर एक्सपेरिएंस मिले।

Android Eclair

एंड्राइड एक्लिर में यूजर एक्सपेरिएंस को पहले से बेहतर किया गया जैसे होम स्क्रीन को गूगल सर्च के लिये ऑप्टिमाइज करना, कैमरा एप्प को री डिज़ाइन करना, गैलरी एप्प में एडीटिंग टूल्स को सेट करने फिल्टर्स को ऐड किया गया, वाइट बैलेंस ओर एक्सपोज़र को सेट किया गया

Sms ओर mms के साथ है google maps को भी ऑप्टिमाइज किया गया।

Android Froyo

यह एंड्राइड के 6th वर्शन है, इसमे स्पीड, मैमोरी, ओर परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज किया गया, क्रोम ब्राउज़र में java script का intigration दिया गया साथ ही साथ एंड्राइड क्लाउड तो डिवाइस का सपोर्ट दिया गया

माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज का सपोर्ट दिया गया।

Usb tethering ओर wifi hotspot का सपोर्ट दिया गया। ppi 320 ओर स्क्रीन 720p का सपोर्ट दिया गया।

Android Gingerbread

एंड्राइड जिंजरब्रेड में यूजर इंटरफेस को अपडेट किया गया, साथ ही साथ एक्स्ट्रा लार्ज स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया। 

SIP ओर VoIP का सपोर्ट भी जिंजरब्रेड में देखने को मिला। Near Field Communication NFC का सपोर्ट देखने को मिला। न्यू ऑडियो effacts के साथ साथ वीडियो effact भी शामिल किए गए

Gyro मीटर ओर गेमिंग ग्राफ़िक्स का सपोर्ट देखा गया।

एंड्राइड का नया एनीमेशन देखा गया जिसमें ईस्टर एग जॉम्बीज के साथ दिखाया गया।

Android Honeycomb

एंड्रॉइड हनीकांब में कॉन्टेक्ट्स ओर ईमेल के ui को पहले से बेतहर बनाया, ताकि यूज़र्स को आसानी हो समझने में। 

गैलेरी आप में फुल स्क्रीन मोड का ऑप्शन एड् हुआ, ओर फोटोज के thumbnails दिखाए गए।

Incognito mode को प्राइवेट ब्राऊज़िंग मोड के तौर पे ऐड किया गया। रीसेंट एप्प्स व्यू ओर मल्टीटास्किंग टैब को जोड़ा गया। होम स्क्रीन को कस्टमाइज किया गया।

Android Ice Cream Sandwich

इसमे Widget toolkit, new tabs, visual voicemail, Webkit, सपोर्ट chorme syn, offline Browsing, Panorama Mode, lock screen, face unlock NFC आदि का सपोर्ट दिया गया साथ है साथ इसमे यूजर एक्सपेरिएंस को पहले से बेतहर किया गया।

Android Jelly Bean

एंड्राइड जेली बीन को यूजर इंटरफेस बेहतर बनाने के लिये जाना जाता है। 

इसमे लॉक स्क्रीन ऑप्टिमाइजेशन को बढ़या गया।

वीडियो गेम कंट्रोलर के साथ साथ लौ पावर ब्लूएटूथ सपोर्ट दिया गया nfc को भी पहले की तुलना में सुधार गया। VPN सपोर्ट दिया गया। 

Android KitKat

एंड्राइड किटकैट में wifi इंडीकेटर्स दिए गए up स्ट्रीम ओर down स्ट्रीम के बारे में दिया गया। 

होम स्क्रीन को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ किया गया और लॉन्चर को बेहतर किया गया, text messaging, hangout ओर google+ को ऐड किया गया

Android Lollipop

एंड्राइड लॉलीपॉप में DVM को ART से रिप्लेस किया गया ART को एंड्राइड रनिंग टाइम के नाम से जाना जाता है।

X86, ओर ARM का सपोर्ट दिया गया। 

NFC Bluetooth आदि चीज़ों को पहले से बेहतर किया गया। और यूजर के लिहाज से इनको ऑप्टिमाइज किया गया।

Android Marshmallow

एंड्रोइए मार्शमैलौ में असिस्टेंट ऍप्लिकेशन्स का सपोर्ट दिया गया साथ ही साथ SDK Software development kit के जरिये ऍप्लिकेशन्स को ऑप्टिमाइज़ किया गया। पावर मैनेजमेंट में पूरा फोकस किया गया।

फिंगरप्रिंट को पहचानने का फीचर। दिया गया गूगल ड्राइव का ऑटो बैकअप दिया गया।

Android Nougat

इसको एंड्राइड N के नाम से भी जाना जाता हैं 

इसमे Split Screen का ओशन दिया गया, java रनिंग टाइम इन्विरमेंट का सपोर्ट दिया गया

New अल्गोरिथम के साथ साथ new सेक्यूरिटी फीचर्स दिए गए ताकि एंड्राइड यूज़र्स के लिये सेफ रहे।

Pre boot authentication के साथ साथ लॉक स्क्रीन को भी अच्छे से ऑप्टिमाइज किया गया।

Android Oreo

इसमे picture-in-picture mode का सपोर्ट दिया गया, साथ ही साथ Youtube premium का भी access दिया गया battry परसेन्ट का ऑप्शन दिया गया कनेक्टेड ब्लूएटूथ डिवाइस के लिए ApI  ओर मशीन लर्निंग पर जोर दिया गया साथ है साथ कॉडिंग को बेतहर किया गया

Android Pie

एंड्राइड पाई में यूज़र्स के लिये एक बेतहर बनाया गया साथ में कैमरा api को अलग अलग कैमरा एप्प्स का सपोर्ट दिया गया, text messaging को पहले से ज्यादा ऑप्टिमाइजेशन किये गए एंड्राइड रन टाइम को कॉडिंग के लिये ऑप्टिमाइज किया गया। wifi राउंड ट्रिप का सपोर्ट दिया गया। 

एंड्राइड go का सपोर्ट दिया गया कम स्टोरेज के लिये

Android 10

एंड्राइड 10 में फुल स्क्रीन जेस्चर का सपोर्ट दिया गया है और स्वाइप up के साथ होम स्क्रीन का ऑप्शन दिया गया है। 

साइड बार मेनू ऐड किये गए और साथ है में पिछले एंड्राइड की कुछ चीज़ों को भी बेहतर किया गया।

एंड्राइड 10 में डार्क मोड का सपोर्ट दिया गया प्रोजेक्ट मैनलिने के साथ गूगल प्लेस्टोर का अपडेट दिया गया।

Android 11

स्मार्ट होम डिवाइस को कनेक्ट का सपोर्ट दिया गया,

स्क्रीनशॉट व्यू ओर साइड बार में बटन किया गया है।

इनबिल्ट स्क्रीन रेकॉर्डर का ऑप्शन दिया गया साथ ही साथ इसका API 5g कनेक्टिविटी के डिजाइन किया गया है।

इसमे अलग अलग एप्प्स के लिये परमिशन को कस्टमाइज किया गया था। one टाइम परमिशन का ऑप्शन खत्म कर दिया गया हर एप्प्स को अलग अलग और बार बार परमिशन देनी होगी।

वौइस् कंट्रोल सिस्टम को ऑप्टिमाइज किया गया हैं

Android के मेन फ़ीचर्स

एंड्राइड अपने यूजर्स के लिए इंटरफेस को अट्रैक्टिव और सुंदर बनाता रहता है ।

साथ ही साथ एंड्रॉयड में कई भाषाओं का सपोर्ट देखने को मिलता है।

 जैसे हिंदी, English, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, तेलुगू, आदि भाषाओं का।

 एंड्राइड में आप मल्टी टास्किंग कर सकते हैं

 जैसे ब्राउज़िंग करते समय कुछ डाउनलोडिंग भी कर सकते हैं साथ ही साथ गाने सुनते समय फोटोस भी खींच सकते हैं कनेक्टिविटी के लिहाज से एंड्राइड में वाईफाई ब्लूटूथ सीडीएमए जीएसएम एनएफसी आदि की कनेक्टिविटी दी जाती है

 एप्लीकेशन के लिए फ्री एप्स टो प्रोवाइड करवाया गया है जोकि गूगल का प्ले स्टोर है Android-1 ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है कोई भी एप्स डेवलपर इस कोड को रीड करके अच्छे से ऑप्टिमाइज करके एप्लीकेशन डिजाइन कर सकता है

 एंड्राइड मोबाइल के साथ-साथ टीवी में स्मार्ट वॉच में और कई स्मार्ट डिवाइस में यूज किया जाता है

You can bookmark our site hindidroid.com for latest updates

5 thoughts on “Android के सभी Versions और History के बारे में जाने”

  1. Sir , i read your article there I found good experience. It’ has really nice paragraph. I also visit your about us page. But there is not any image of yours. I think it’s need to know about your experience…

    Reply

Leave a Comment