Hindi Droid
    Facebook Twitter Instagram
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi Droid
    • Home
    • Technology
    • Gaming
    • Android
    • Jankari
    Hindi Droid
    Home»Android»Call Barring क्या है। इसका इस्तेमाल कैसे करे
    Android

    Call Barring क्या है। इसका इस्तेमाल कैसे करे

    Updated:April 14, 2021No Comments5 Mins Read

    आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे meaning of barring in hindi  या meaning of call barring in hindi जाने से पहले यह जान लेते हैं बैरिंग शब्द का मतलब क्या होता है वायरिंग का शाब्दिक अर्थ होता है रोक लगाना जी हां आप अपने फोन में किसी भी अनचाहे इनकमिंग चाहे वह लोकल इनकमिंग कॉल हो या इंटरनेशनल इनकमिंग कॉल उन्हें आप रोक सकते हैं

    साथ ही कॉल बैरिंग के माध्यम से आप लोगकल आउटगोइंग कॉल और इंटरनेशनल आउटगोइंग कॉल को रोक सकते हैं आप में से बहुत से लोगों ने नोट क्या होगा कि हमारे फोन की कॉल सेटिंग्स में कॉल बैरिंग के नाम से एक ऑप्शन होता है और जिन्होंने नहीं किया मैं चाहता हूं वह अपने फोन की सेटिंग में जाएं और वहां कॉल सेटिंग में जाकर देखें कॉल फॉरवर्डिंग के साथ ही एक ऑप्शन दिया गया होता है कॉल बैरिंग

    इसकी मदद से आप अनचाहे कोर्स को रोक सकते हैं कल्पना कीजिए कि आप ऐसे माहौल में है जहां आप चाहते हैं कि आपके अलावा आपके फोन से कोई और फोन ना करें इसके लिए आप आउटगोइंग कॉल्स की कॉल बैरिंग ऑन कर सकते हैं इसके माध्यम से आपके फोन में सारे आउटगोइंग कॉल्स बंद हो जाएंगे तथा जब आप कॉल बैरिंग को बंद करेंगे तभी आप कॉल कर पाएंगे है ना यह कमाल की चीज तो चलिए जानते हैं कॉल बैरिंग के बारे में

    Call barring क्या है

    कॉल बैरिंग आपके फोन में दिया जाने वाला है कि किस ऑप्शन है जिसके माध्यम से आप इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों को उसको अपनी मर्जी से बंद कर सकते हैं यही नहीं आप किसी विशेष नंबर के लिए भी कॉल बैरिंग एक्टिवेट कर सकते हैं ताकि उस नंबर पर ना तो आप कॉल कर पाए ना वह आपको कॉल करता है कॉल बैरिंग का ऑप्शन आपके फोन सेटिंग में कॉल सेटिंग्स के साथ पाया जाता है

    यदि आप कॉल बैरिंग ऑप्शन ढूंढने में असमर्थ है तो आप अपने फोन की सेटिंग में जाएं और वहां ऊपर सर्च बाद में सर्च करें कॉल बैरिंग इससे आपको कॉल बैरिंग की सेटिंग दिख जाएगी

    Meaning of barring in hindi

    Call barring को कैसे एक्टिवेट करे

    कॉल बैरिंग को एक्टिवेट करने के लिए आपके पास अपने फोन का 4 डिजिट का डिफॉल्ट कोड पता होना चाहिए जैसे ही आप किसी भी ऑप्शन जैसे कि इनकमिंग कॉल की बैरिंग को फोन करना चाहते हैं  आप उस पर क्लिक करेंगे जैसे ही आप क्लिक करेंगे वह एक 4 डिजिट का कोड मांगेगा तब आप अपना कोड एंटर करके उसे एक्टिवेट कर सकते हैं मेरे केस में यह कोड 0000 है आप अपना कोड पता करने के लिए जिस भी कंपनी का फोन यूज करते हैं उसके सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क कर सकते हैं उन्होंने बता सकते हैं कि आप कौन सा मॉडल यूज करते हैं वह आपको इस मॉडल का डिफॉल्ट कोड बता देंगे

    Call barring को कैसे हटाये

    कॉल बैरिंग को हटाने के लिए वही प्रक्रिया दो लानी पड़ेगी जिसके जरिए आप ने कॉल बैरिंग एक्टिवेट करी थी आपको फोन सेटिंग्स में जाकर वहां पर कॉल सेटिंग्स में देखना है कि आपकी कौन सी कॉल बैरिंग एक्टिवेट है जो भी ऑप्शन आपको एक्टिवेट दिखे उस पर आप क्लिक करके अपना पास कोड एंटर करके कॉल बैरिंग को हटा सकते हैं बहुत बार कॉल बैरिंग एक्टिवेट होने के बाद में जैसे ही आप उसे हटाने की कोशिश करते हैं आपके फोन में कोड से संबंधित त्रुटि दिखाता है इस केस में आप अपने फोन के कस्टमर केयर में बात कर सकते हैं तथा उन्हें बता सकते हैं कि आपके फोन में कॉल बैरिंग एक्टिवेट हो चुका है वह आप उसे डीएक्टिवेट करना चाहते हैं

    Call barring की settings के बारे में

    कॉल बैरिंग में मुख्यता 7 सेटिंग्स दी जाती है जिनमें से आउटगोइंग कॉल्स के लिए तीन सेटिंग होती है इनकमिंग कॉल्स के लिए जो सेटिंग्स होती है व दो सेटिंग से नहीं होती है 

    • सारे आउटगोइंग कॉल बैरिंग के लिए
    • आउटगोइंग इंटरनेशनल कॉल के लिए
    • आउटगोइंग कॉल इंटरनेशनल रोमिंग के लिए
    • सारे इनकमिंग कॉल्स के लिए
    • रोमिंग वाले इनकमिंग कॉल्स के लिए
    • कॉल बैरिंग हटाने के लिए
    • कॉल बैरिंग पास चेंज करने के लिए

    जैसा कि हमने बताया इसी क्रम में कॉल बैरिंग सेटिंग्स होती है आप यह जान सकते हैं कि कौन से नंबर पर कौन सी कॉल बैरिंग सेटिंग है

    कॉल बैरिंग से संबंधित सामान्य कोड

    *342#

    #342*

    *343#   

    #343*

    *344#   

    #344*

    *345#   

    #345*

    यह कोड समान्य रूप से सभी फ़ोन्स में काम नहीं करते आप अपने फोन का कोड पता करने के लिए सर्च कर सकते हैं या फिर अपने फोन के साथ मिलने वाले बुकलेट को देख सकते हैं

    Note: 

    ध्यान दें किस आर्टिकल में आपने मीनिंग ऑफ कॉल बैरिंग के बारे में जाना है इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस आर्टिकल के माध्यम से अपनी कॉल बैरिंग एक्टिवेट या डीएक्टिवेट कर सकते हैं हां कुछ केस में आप कुछ हद तक कर भी पाए पर मैंने देखा है कि ज्यादातर ऐसे आर्टिकल्स में बताए गए कोड कॉल बैरिंग के लिए कारगर नहीं होते ना ही इंटरनेट पर मिलने वाला कोई अभी कोड आपकी कॉल बैरिंग को एक्टिवेट कर पाएगा जैसा कि लोग बताते हैं और हमने बताया क्या आपका कॉल बैरिंग कोड आपके फोन निर्माता कंपनी के पास होता है लेकिन जब हमने कस्टमर सर्विस में पता किया तब उन्होंने बताया कि कॉल बैरिंग कोड आपके नेटवर्क ऑपरेटर के द्वारा दिया जाता है आर्टिकल जानकारी हेतु बनाया गया है

    Related Posts

    मोबाइल कैसे रूट करें? | mobile kaise root karen

    FM WhatsApp Latest [Updated] Version Download करे

    मोबाइल में इंटरनल मेमोरी कैसे बढ़ाये

    Yoyo app क्या है और इसका उपयोग कैसे करना है

    Add A Comment

    Leave A Reply Cancel Reply

    Recent Posts
    • Dogecoin क्या है क्यू चल रहा है Dogecoin Trending में
    • Encryption क्या है Encryption meaning in hindi
    • IPL 2021 FREE में कैसे देखे। Mobile पर IPL 2021 कैसे देखे
    • BlueStar App से लाइव IPL 2021 देखे। BlueStar App फ्री में Download करे
    • Email ओर Gmail में क्या अंतर है। Email ID कैसे बनाये
    Hindi Droid
    Facebook Twitter Instagram LinkedIn
    • About Us
    • Contact Us
    • Disclaimer
    • Privacy policy
    • Terms And Conditions
    Copyright © 2020 - 2021 HindiDroid

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.