Mi Account Forgot Password, Activate This Device

Mi Mobiles में बहुत बार फ़ोन reset करने पर या Bootloader Unclock करने पर फ़ोन में Mi Account Unlock करने का ऑप्शन दिया जाता है यह ऑप्शन मोबाइल की सिक्युरिटी को बेहतर बनाने के लिये दिया जाता है, पर बहुत बार आपको मोबाइल रिसेट करने पर भी इस प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है, तो आज आपको बताएंगे कि mi के mobiles में Activate This Device की प्रॉब्लम को कैसे सही करे इसके लिये आपको दो मेथड बताये गए है दोनों मे से किसी भी मेथड को यूज़ करके इस प्रॉब्लम को सही कर पाएंगे चलिये देखते है device को unlock करने के मेथड्स कौन से है।

Contents

Mi Account Forgot Password

Xaomi और Redmi के mobiles में आपको सिक्युरिटी के लिये काफी अच्छे फ़ीचर्स दिए जाते है, पर प्रॉब्लम तब आती है जब आप इन सेफ्टी फ़ीचर्स की किसी पॉलिसी अंदर काम नही करते है, उस कंडीशन में ये फ़ीचर्स आपके डिवाइस को लॉक कर देते है और आपको अपने डिवाइस को अनलॉक करने के लिये Mi के द्वारा दिये गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते है। Mi account को अनलॉक करने के लिये आप कुछ स्टेप्स दिए गए है उनको फॉलो करें। इनको फॉलो आप किसी दूसरे डिवाइस में करे

 

Disable This Call Is Now Being Recorded 

Mi Account Forgot Password

  • id.mi.com unlock device वाले वेब पेज को लिंक पर क्लिक करके ओपन करे
  • Mi Account का login पेज ओपन होने के बाद आपको नीचे Forgot Password वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
  • Forgot Password वाले पेज पर आने के बाद आपको पासवर्ड Forgot करने के लिये तीन ऑप्शन दिए गए है Phone number, Email, Mi Account ID. इनमें से आपको अपने मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, क्योकि यह सबसे आसान तरीका है, यदि Mobile Number नही हो तब आप दूसरा ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते है
  • Mobile Number एंटर करने के बाद आपके सामने checking for security issue…आएगा उसके बाद सके Captcha दिया जाएगा उसमे आपको I m not a robot के सामने वाले ऑप्शन को टिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने Account verification के ऑप्शन दिया जाएगा SEND वाले बटन को क्लिक करना है, इसके बाद आपके नंबर पर वेरिफिकेशन कोड सेंड किया जाएगा।
  • Enter Code वाले ऑप्शन में आपको 6 डिजिट का कोड जो मोबाइल नंबर पर आएगा उसको Enter करना है।
  • Code Enter करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है अगले स्टेप में आपको Reset Password वाला पेज ओपन हो जाएगा, उसमे आप जो पासवर्ड रखना चाहे मिनिमम 8 डिजिट का उसे Enter करे और Submit बटन फिर से क्लिक करे।
  • आपके सामने Changed Password Successfully लिखा हुआ आएगा और उसके बाद वेब पेज Login पेज पर redirect हो जाएगा।

यह स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपको लॉगिन पेज दिया जाएगा उसमे आप अपना एकाउंट लॉगिन करके देख सकते है।

Mi Account Password Reset without Number

मोबाइल नंबर या mail का एक्सेस नही होने पर आप यह मेथड उसे कर सकते है, क्योकि इसमे आपको IMEI नंबर और डिवाइस अनलॉक कोड के ऑप्शन से मोबाइल में mi account को अनलॉक करने का ऑप्शन दिया जाता है, इसके लिये आपको दूसरे मोबाइल या कंप्यूटर का यूज़ करना होगा, और इस स्टेप में आपके मोबाइल को अनलॉक होने में कुछ वक्त लग सकता है। जैसे दो से तीन दिन का वक़्त इस लिये इसे ध्यान से फॉलो करें।

  • i.mi.com/ss ulr को अपने डिवाइस के ब्राउज़र में ओपन करे
  • Open करने पर आपको दो ऑप्शन दिए जाते है Enter unlock number or IMEI, और Where did you purchase this device? 
  • पहले वाले ऑप्शन में आपको डिवाइस का अनलॉक कोड डालना है डिवाइस अनलॉक कोड जाने के लिये आप जिस डिवाइस को अनलॉक कर रहे है उसके homescreen पर Activate This Device के नीचे अनलॉक कोड दिया गया है उसे Enter करे
  • दूसरे ऑप्शन में आपको वो country सेलेक्ट करना है जहाँ से आपका डिवाइस purchase किया गया है मतलब खरीदा गया है, इसमे आप कंफ्यूज नही हो आपको India ऑप्शन में नही दिखाया जाएगा तो आपको Chaina सेलेक्ट करना है और Next के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमे आपको बेसिक डिटेल्स फील करनी है 
  • जैसे ही आप फॉर्म को सबमिट करेंगे उसके तीन चार दिन बाद आपको ईमेल या sms के जरिये सम्बंधित Mi Account का पासवर्ड रिसेट करने का लिंक दिया जाएगा उस लिंक पर क्लिक करके आप New Password सेट कर सकते है।

Mi Account में password forgot करने के लिये इस पोस्ट पोस्ट में बताये गए स्टेप फॉलो करके आप आसानी से Activate This Account की प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते है।

Leave a Comment