Mobile में Keyboard Show नहीं कर रहा हैं तो उसे कैसे ठीक करें

एंड्राइड मोबाइल में कीबोर्ड की समस्या है, और यदि आपके मोबाइल में कीबोर्ड नही आ रहा यदि आपके फ़ोन में भी यह प्रॉब्लम आ रही है, तब आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े आपकी प्रॉब्लम का समाधान हो जाएगा, मोबाइल में बहुत बार कीबोर्ड की सेटिंग्स चेंज होने की वजह से आपको यह समस्या आती है। और कभी कभी मोबाइल स्टोरेज फुल होने या सॉफ्टवेयर अपडेट करने पर किसी बग के आने से यह समस्या आ सकती है आप भी जाना चाहते है कि Phone ka keybord kaise thik kare ओर इस पोस्ट में बताये गए मेथड को फॉलो करके आप आसानी से इसे ठीक कर पाएंगे।

Phone का keybord कैसे सही करे

Mi, vivo, oppo ओर भी कई मोबाइल में Keybord not showing का error आता है। इसे आप आसानी से ठीक कर सकते है, यदि यह समस्या आपके कीबोर्ड सेटिंग्स की वजह से हो रही है तो और यदि सॉफ्टवेयर या किसी अन्य वजह से यह समस्या आ रही है, तब आपको नीचे बताये गए अन्य स्टेप्स फॉलो करने है तो चलिए जानते है कोनसे स्टेप्स फॉलो करने है मोबाइल के कीबोर्ड सेटिंग्स को सही करने के लिये।

Mobile को TV से कैसे Connect करें

Talkback kaise band kare

Wynk Music से Free में Caller Tune

Phone का keybord कैसे सही करे

स्टेप्स

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की Settings में जाना है.
  2. Settings में जाने के बाद additional settings वाले ऑप्शन में जाना है.
  3. Additional settings में आपको Keybord & input method या language & input नाम से option दिखाई देगा उसे क्लिक करे.
  4. यह कीबोर्ड सेटिंग्स आपके सामने है, इसमे आपको ऊपर में Current Keyboard वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
  5. वहा क्लिक करने के बाद आपको Gboard या google indic keyboard वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  6. ध्यान रहे यदि वह google voice input ऑप्शन सेलेक्ट है तो उसे हटा दी।

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके एंड्राइड मोबाइल में कीबोर्ड नही आ रहा उसकी समस्या का समाधान हो जाएगा, पर यदि इसके बाद भी आपके मोबाइल में कीबोर्ड नही आ रहा तब आपको नीचे दी गयी दूसरी स्टेप्स फॉलो करनी है। 

फ़ोन में कीबोर्ड के लिये 3rd पार्टी ऍप

यदि ऊपर दिए गए स्टेप्स से आपके फ़ोन में कीबोर्ड नही आ रहा तब आप नीचे दी गयी 3rd ऍप का उसे करके इस समस्या को सही कर सकते है, कई बार एंड्राइड में सॉफ्टवेयर अपडेट या मोबाइल का डेटा स्टोरेज फुल होने की वजह से कीबोर्ड की समस्या आ सकती है, उसके लिये आप नुचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।

स्टेप्स

  1. अपने मोबाइल का स्टोरेज खाली करें.
  2. उसके बाद इस लिंक पर क्लिक करके गूगल इंडिक कीबोर्ड डाउनलोड करे Keyboard
  3. कीबोर्ड डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करके डिफ़ॉल्ट पर सेट करे.
  4. इसके बाद आप अपने मोबाइल को एक बार रीस्टार्ट करके ऑन करे। 
  5. आपके मोबाइल का कीबोर्ड पहले जैसे काम करने लगेगा।

एंड्राइड मोबाइल में आप अलग अलग तरह के कीबोर्ड ऍप्स उसे करके देख सकते है, जो कोई भी ऍप आपके मोबाइल में सही तरीके से काम करे उसे आप उसे कर सकते है। 

यदि आपके मोबाइल में कीबोर्ड की समस्या ऊपर दिए गए स्टेप्स से सॉल्व नही होती, तब आप नीचे कमेंट करके अपने डिवाइस का नाम बता सकते है। इससे आपको 24 घण्टो के भीतर आपके फ़ोन में आ रही समस्या का समाधान हमारे द्वारा दिया जाएगा, ओर यदि ऊपर दिए गए स्टेप्स से आपके फ़ोन की प्रॉब्लम सही हो जाती है, तब भी आप हमें निकर कम्मेंट करके बताये।

और मोबाइल से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिये आप नीचे कमेंट कर सकते है, उससे आगे आने वाले पोस्ट में आपको आपकी समस्या का निवारण जरूर मिलेगा। 

Leave a Comment