Nft क्या है | 10 सेकंड के वीडियो से करोड़ों की कमाई

nft kya hai या non fungible token क्या है nft एक डिजिटल टोकन है जो कि ब्लॉकचैन के सिद्धांत पर काम करता है पिछले कुछ दिनों से nft काफी चर्चा में रहा इसकी वजह है डिजिट आर्ट का करोड़ो रुपयों में बिकना जी हां, पीछे कुछ समय से डिजिटल आर्ट को लोगो ने मुह मांगे दामो में बेचा है यही वजह रही है कि डिजिटल टोकन के माध्यम से डिजिटल आर्ट का काफी चलन बढ़ा है। 

Non Fungible Token kya hai 

Non fungible या Non fungible token meaning in hindi का मतलब है जिसको विस्तापिथ करना मुश्किल हो। चलिए इसको बिटकॉइन के माध्यम से समझते है। जैसे बिटकॉइन ब्लॉकचैन के सिद्धांत पर काम करता है और एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को बिटकॉइन ट्रांसफर कर सकता है तब उस इस्थति में बिटकॉइन का मालिक उसका प्राप्त करता होता है इसे fungible कहते है। ठीक इसके विपरीत यदी कोई भी डिजिटल फ़ाइल जिसको कोई भी खरीद सके और उसके ऊपर एक टोकन लगाया गया हो जोकि उसके मुख्य स्रोत या मालिक की पहचान बताये उसे non fungible कहते है। मतलब उस डिजिटल वस्तु को कितने भी बार बेचा या खरीदा जाए पर उसका मालिक एक ही हो ओर उसको दरसाने के लिये एक टोकन यूज़ किया जाए उसे non fungible token कहते है।

इसे डिजिटल ओनरशिप के नाम से भी जाना जाता है पिछले कुछ समय से क्रिप्टो आर्ट ऑनलाइन गेमिंग आदि मैं इस टोकन का इस्तेमाल किया जाता रहा है

जून 2017 में क्रिप्टो पंक्स पहला नॉन फन जिबल टोकन बनाया गया 

Nft कहा यूज़ किया जाता है

मानलीजिए आपने एक फोटोग्रफ़ बनाई या कोई भी वीडियो, डॉक्युमेंट, आदि बनाया उसको आप ब्लॉकचैन में अपलोड करके टोकन ले सकते है। ब्लॉकचैन में आप गेमिंग, कोई भी आर्ट, म्यूजिक, डॉक्यूमेंट आदि तो रजिस्टर कर सकते है जैसे है आप किसी भी फ़ाइल को अपलोड करते है आपका एक यूनिक टोकन आईडी जेनरेट कर दिया जाता है उस id की सहायता से कोई भी व्यक्ति यह सत्यापित कर सकता है कि इस आर्ट को बनाने वाला या इसका मालिक को है। 

Nft  Ethereume ERC-721 में यूज़ किया जाता है erc एक स्टैंडर्ड है ERC-1155 इसका प्रारंभिक स्टैंडर्ड है इसके तहत किसी भी डिजिटल आर्ट को ऑनलाइन टोकन के लिये वेरीफाई किया जा सकता है। 

NFT की प्रसिद्ध आर्ट्स

किंग्स ऑफ लीओन नाम की पहली एल्बम है जिसको डिजिटल आर्ट में शामिल किया गया, इसके साथ ही क्रिप्टो किक्स स्नीकर्स भी इन दिनों काफी चर्चा में है और क्रिप्टो किट्टी नामक गेम क्रिप्टो किट्टी की डिजिटल आर्ट भी बहुत मशहूर है। अगर आप भी जाना चाहते है डिजिटल आर्ट को कैसे रजिस्टर करें तो आगे पढ़ें

non fungible token के लिये रजिस्टर कैसे करे

सबसे पहले आपको एक डिजिटल आर्ट या कोई भी डिजिटल प्रोडक्ट जोकि आप बना सकते है वो आप बनाले या जैसे कि आपने कोई फ़ोटो बनाया और उसे बेहतर तरीके से एडिट किया हो, तब आप ब्लॉकचैन के सम्बंधित किसी भी वेबसाइट जैसे opensea.io को विजिट करे, इस वेबसाइट पर आपको एक एकाउंट बनाना होगा जोकि बिल्कुल फ्री है। 

जैसे है आप अपने एकाउंट को वेरिफाई करते है उसके बाद आप किसी भी डिजिटल आर्ट को खरीद या बेच सकते है यह आपको एक प्रोजेक्ट का ऑप्शन दिया जाता है

उसमें आप अपने द्वारा बनाई गई किसी भी डिजिटल आर्ट को अपलोड करें, जैसे ही आप उस आर्ट को अपलोड करते है आप को opensea की तरफ से एक टोकन id दिया जाता है, जोकि उस आर्ट की ओनरशिप को दर्शाता है, जैसे ही आपकी आर्ट लाइव होगी उसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है, बदले में आपको उसको निश्चित मूल्य दिया जाएगा, फिर यही उस व्यक्ति द्वारा भी आपकी आर्ट को किसी अन्य व्यक्ति को बेची जाती है तो आपको बदले में कुछ परसेंट हिस्सा दिया जाता है और उस आर्ट की ओनरशिप आपके पास ही होती है, आप सोच रहे है ऐसा कोई क्यों करेगा.

चलिए जानते है कल्पना कीजिये आप किसी भी एरिया में हो वह आपको कोई ज़मीन खरीदना है, जब आप उसे खरीदते है तब आपको उसके डॉक्यूमेंट यानी जरूरी कागजात दिए जाते है जोकि पुष्टि सकते है कि वर्तमान में उस जमीन के मालिक आप है, ठीक वैसे ही डिजिट वर्ल्ड में आपकी किसी भी फ़ाइल को कोई भी यूज़ कर लेता है हालांकि इसके लिये बहुत से प्रवधान बनाये गए है जिसे आपकी डिजिटल फाइल्स की सुरक्षा हो, पर आपको बिना पता चले यही कोई यूज़ करता है तब आपको क्रेडिट मिलना मुश्किल है  तो इसी लिये डिजिटल टोकन सिस्टम की सुरुवात की गई। ताकि आपकी उस डिजिटल आर्ट की पहचान की जा सकते

Nft से जुड़ी अन्य जानकारी

Non fungible token एक डिजिटल आर्ट को सुरक्षित रखने की प्रणाली है जिसमे इसे ब्लॉकचैन में कोई भी वेरिफिकेशन कर सकता है। इसमे बाकी वेब की तरह आपका डेटा कोई यूज़ नही कर सकता बिना आपकी परमिशन के, आगे आने वाले कुछ सालों बाद non fungible token का चलन काफी बढ़ने वाला है और इसका उसे हर कोई करना चाहेगा क्योकि हर कोई अपनी ओर अपनी चीज़ों से जुड़ी सुरक्षा देखता है। और यह डिजिटल फाइल्स के लिये सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म है

यदि आपको non fungible token के रिलेटेड कोई भी ओर सवाल हो या कोई सुझाव हो तो आप कमेंट करके बता सकते है

Nft सुरक्षित है?

जी हां nft ब्लॉकचैन के माध्यम से सुरक्षित है

Nft फ्री है?

Nft पर account बनाना बिल्कुल फ्री है

NFT की full form या पूरा नाम क्या है?

Non fungible token

Leave a Comment