लैपटॉप एवं मोबाइल में ऑनलाइन गेम कैसे खेले फ्री में

लैपटॉप में ऑनलाइन गेम कैसे खेले, गूगल पर गेम कैसे खेले, गूगल में गेम कैसे खेले, Google पर गेम कैसे खेले, लैपटॉप में गेम कैसे डाउनलोड करें, फ्री गेम कैसे खेले, बिना डाउनलोड किए गेम कैसे खेले

लैपटॉप में ऑनलाइन गेम कैसे खेले? या फ्री में गेम कैसे खेले। यदि आप भी यही खोज रहे है तो बिल्कुल सही जगह आये है। क्योकि दोस्तो आज में आपको बताने वाला हूं वो तरीके जिनसे आप बिना डाउनलोड किए गेम कैसे खेले ओर लैपटॉप में ऑनलाइन गेम कैसे खेले।

मोबाइल हो या लैपटॉप या कंप्यूटर इनमे गेम खेलने के लिये आपको पहले गेम को डाउनलोड करना पड़ता है और फिर उसे खेलते है। लेकिन इससे आपके डिवाइस में काफी गेम इनस्टॉल हो जाते है जिनसे आपके डिवाइस की परफॉर्मेंस खराब होती है।

ओर उसमे स्पेस भी कम होता जाता है। इसी चीज़ का समाधान करने के लिये इंटरनेट पर ऑनलाइन गेम खेलने के कई साधन या यू कहे कि वेबसाइट्स उपलब्ध है जिनपर जाकर आप बिना डाउनलोड किया ऑनलाइन गेम खेल सकते है।

इस आर्टिकल में अपने कुछ खास तरीके शेयर करने जा रहा हूं उम्मीद है आपको पसंद आएंगे बिना देरी किये जानते है लैपटॉप में ऑनलाइन गेम कैसे खेल सकते है।

ऑनलाइन गेम क्यो खेलना जाता है।

ऑनलाइन गेम इस लिये खेले जाते है क्योकि कई लोगो के पास इतना समय नही होता कि वो गेम डाउनलोड करे और फिर उसे खेले। डाउनलोड करने के लिये अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिये साथ ही आपके डिवाइस में स्पेस भी होना चाहिये ताकि आपके डिवाइस में लोड नही पड़े। 

यदि आप बहुतसी ऍप्लिकेशन ओर गेम डाउनलोड कर लेते है तो हो सकता है आपका डिवाइस हैंग होने लगे और आप इस चीज़ से परेशान हो सकते है। हालांकि महंगे डिवाइस में यह समस्या कम या ना के बराबर आती है। पर हम यह एक मीडियम रेंज के डिवाइस लिये बात कर रहे है। 

लैपटॉप में ऑनलाइन गेम कैसे खेले

लैपटॉप में ऑनलाइन गेम कैसे खेले

लैपटॉप में या कंप्यूटर में ऑनलाइन गेम खेलना बहुत ही आसान है, बस आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी अवश्य है। यदि इंटरनेट कनेक्शन नही है तब आप अपने मोबाइल के हॉटस्पॉट से कनेक्ट करके लैपटॉप में ऑनलाइन गेम खेल सकते है तो चलिए जानते है लैपटॉप में ऑनलाइन गेम खेलने के लिये कोनसे स्टेप्स फ़ॉलो करे।

सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में ब्राउज़र ओपन करना है जिसमे आप इंटरनेट यूज़ करते हो।

ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको गूगल में सर्च करने है Kongregate.com 

वेबसाइट ओपन होम के बाद आपको अपनी में जीमेल आईडी के अलावा दूसरी आईडी से यह एकाउंट बनाना है।

यूजर नेम, जीमेल, पासवर्ड, एज. सेलेक्ट करने के बाद सबमिट करने पर आपको एक वेरिफिकेशन मेल सेंड किया जाएगा उसे वेरिफाइड करे।

फिर ब्राउज़र में आकर kongregate.com ओपन करके लॉगिन करे।

जैसे ही आप लॉगिन करेंगे आपके सामने ढेर सारे गेम उपलब्ध होंगे 

इनमेसे जो गेम आपको पसंद हो उसे सेलेक्ट करे और प्ले नाउ के बटन पर क्लिक करे।

ऊपर बताये गए तरीके से आप लैपटॉप या कंप्यूटर में फ्री में ऑनलाइन गेम खेल सकते है वो भी बिना डाउनलोड करे। 

मोबाइल में ऑनलाइन गेम कैसे कैसे खेले

मोबाइल में ऑनलाइन गेम कैसे खेले

मोबाइल में आप को ऐसी बहुत ऐसी बहुतसी ऍप्लिकेशन मिल जाएगी जिनकी मदत से आप ऑनलाइन बिना डाउनलोड किया बहुत सारे गेम खेल सकते है।

Poki.com नाम की वेबसाइट पर आपको बिना कोई एकाउंट बनाये एंड्राइड के बहुत सारे गेम खेलने की सुविधा मिलती है। इसमे आप एक्शन आर्केड कार्ड बोर्ड आदि गेम आसानी से बिना डाउनलोड किये खेल सकते है।

 यदि आप वह एक सिंगल ऍप्लिकेशन भी डाउनलोड नही करना चाहते तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करके मोबाइल में बिना डाउनलोड करे गेम खेल सकते है

मोबाइल में गूगल क्रोम ओपन करे

क्रोम में सर्च कर बार में ulr टाइप करें poki.com

आपके सामने एंड्राइड के बहुत से गेम आएंगे अपनी पसंद का गेम सेलेक्ट करे

कुछ सेकंड लोड होने के बारे Play के बटन पर क्लिक करे

आपका गेम बिना डाउनलोड किया ब्राउज़र में चलने लगेगा उसे खेल कर आनंद ले।

इस वेबसाइट की मदत से आप बिना डाउनलोड कर अपनी पसंद का गेम खेल सकते है। और वो बिना बिना कोई विज्ञापन के। होता क्या है कि जब आप ऑनलाइन गेम खेलते है तब आपको वेबसाइट की तरफ से कई विज्ञापन दिखाए जाते है। जिससे आपके गेम खेलने का मज़ा कम हो जाता है poki वेबसाइट आपको बहुत कम या यू कहे ना के बराबर विज्ञापन दिखती है। 

गूगल पर गेम कैसे खेले

Google में ऑनलाइन गेम कैसे खेले

गूगल पर गेम खेलने के लिये आप गूगल क्रोम ब्राउज़र और गूगल असिस्टेंट दोनो की मदत से गेम खेल सकते है। तो चलिए जानते है गूगल पर बिना डाउनलोड किया गेम कैसे खेल सकते है। सबसे पहले जानते है गूगल क्रोम पर गेम कैसे खेले।

  • क्रोम ब्राउज़र ओपन करे
  • इंटरनेट कनेक्शन ऑफ करे
  • अपनी टैब को रिफ्रेश करे

रिफ्रेश करने पर आपके सामने एक छोटासा डाइनासोर दिखाई देगा उसपर टच या क्लिक करे

बस एंटर दबा कर या टच करके आप उस गेम को खेल सकते है। 

गूगल पर ऑनलाइन गेम कैसे खेले

Google में ऑनलाइन गेम कैसे खेले

इस गमे को तो हो सकता है आपने बहुत बार खेल हो पर अब आपको बताते है गूगल असिस्टेंट की मदत से गेम कैसे खेल सकते है।

गूगल में गेम कैसे खेले या गूगल असिस्टेंट पर गेम कैसे खेले  गूगल असिस्टेंट पर गेम खेलने के लिये आपको दिए गए स्टेप्स फॉलो करें

  • गूगल असिस्टेंट ओपन करे या अपनी होम स्क्रीन के बटन को प्रेस करे
  • जैसे ही गूगल असिस्टेंट वौइस् कमांड के लिये स्क्रीन पॉपअप आये तब आपको बस गेम टाइप करने है या वॉइस कमांड में गेम बोलना है

गेम बोलने के बाद आपकी स्क्रीन पर कई सारे गेम आ जाएंगे आपको अपनी पसंद के हिसाब से गेम सेलेक्ट करना है

सेलेक्ट करने के बाद प्ले बटन पर क्लिक करके आप उस गेम को खेल सकते है।

गूगल असिस्टेंट में आपको बिना डाउनलोड किये करीब 20 से ज्यादा गेम खेलने को मिलते है। आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ जाएगी क्योकि गूगल दिन ब दिन अपने असिस्टेंट में इम्प्रूवमेंट कर रहा है

 गूगल में आपको बिट साइज गेम, फीचर्ड गेम, टॉप गेम, मल्टीप्लेयर गेम। आदि गमेस को कैटेगरी देखने को मिलती है। 

सारांश: इस पोस्ट में आपमे जाना बिना डाउनलोड करे लैपटॉप मोबाइल आदि में गेम कैसे खेले। ये ये जानकारी आपको पंसद आई तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करे। साथ ही आपको कोई गेम खेलने में परेशानी आये तो कमेंट करके हमे आवश्यक रूप से बताये।

Leave a Comment