दोस्तो आपको अपने जिंदगी में कभी ना कभी पर्सनल लोन की आवशकता पड़ी होगी. लोन के लिए आपने बैंक के बहुत चक्कर लगाये होंगे, बैंक वालो ने कोई न कोई कारण बताकर आपका लोन कैंसल किया होगा. इसी समस्या का उपाय है पर्सनल लोन एप. इस एप की मदस से आप मिनटों में लोन पा सकते हो. मार्केट में बहुत सारे एप मौजुद हे लोन के लिए. हमने 10 best loan app के बारे में जानकारी दी हें, इस एप की सहायता से आप 5 लाख तक पर्सनल लोन ले सकते हो.
पर्सनल लोन एप
1. Kreditbee
यह एप Instant Personal Loan के लिए फेमस है. और यह एप टॉप पर है. प्ले स्टोर पर इस एप को यूज़र द्वारा 4.4 की रेटिंग मिली है. इस एप को 10 मिलियन से भी जादा डाऊनलोड किया जा चूका है.
Kreditbee app फिचेर्स
Kreditbee एप आप को 1000 से लेकर 200000 तक का पर्सनल लोन देने का वादा करता है.
यह एप तीन प्रकार में लोन देता है 1. Flexi Personal Loan 2. Personal Loan for Salaried 3. Online purchase loans.
Kreditbee Personal Loan Eligibility
Kreditbee Interest Rate | 12.24% |
Processing Fee | ₹ 130 – ₹ 850 |
Loan Tenure | 3 Months – 15 Months |
Loan Amount | ₹ 1,000 – ₹ 2,00,000 |
Age | 21 – 45 years |
- MoneyTap लोन एप
इस एप को प्ले स्टोर पर यूज़र ने 4.2 की रेटिंग दी है. यह एप आपको 500000 तक पर्सनल लोन देता है. इसका एक बहुत फायदा है की आपने लोन की जितनी रक्कम ख़र्च की है बस उतने ही रक्कम का ब्याज देना होगा. जैसे MoneyTap पर आपने 1 लाख का लोन लिया लेकिन आपने 50 हजार ही एपने बैंक खाते में ट्रांसफर किया, तो आपको 50 हजार का ही ब्याज देना पड़ेगा.
MoneyTap लोन फिचेर्स
यह एप आपको 5 लाख तक लोन देता है. आप जितनी राशी ख़र्च करेंगे, उतने राशी का ब्याज देना होगा. जल्दी अप्रूवल मिल जाता है. जितनी रक्कम आपको चाहिए उतनी ही बैंक में जमा कर सकते हो.
MoneyTap एप लोन के प्रकार
- Personal Loan
- Wedding loan
- Medical loan
- Travel loan
- Home renovation loan
- Mobile loan
- Laptop loan
- Consumer durable loan
- Debt consolidation loan
Moneytap Personal Loan Eligibility
Moneytap Interest Rate | 13% to 36% |
Processing Fee | 2% + GST |
Loan Tenure | 2 Months – 36 Months |
Loan Amount | ₹ 30,000 – ₹ 5,00,000 |
Age | 25 – 55 years |
- Paysense लोन एप
इस एप को प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग दी गई है. यह एप आपको 5 लाख तक लोन देता है. और आप यह लोन 60 महीने तक लोन देता है.
Paysense लोन फिचेर्स
आपसे किसी भी प्रकार के क्रेडिट स्कोर की जानकारी नही चाहिए.
आप लोन 60 महीने तक चूका सकते हो. असमे आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ यह दस्तावेज चाहिए.
आप भारत के निवासी होने चाहिए.
Paysense Personal Loan Eligibility
Paysense Interest Rate | 15.96% to 26% |
Processing Fee | 2.5% of the loan amount + GST or ₹ 500 + GST (Wh |
Loan Tenure | 3 Months – 60 Months |
Loan Amount | ₹ 5,000 – ₹ 5,00,000 |
Age | 21 – 60 years |
- Finnable Personal Loan app
इस एप को प्ले स्टोर पर 4.7 की रेटिंग दी गई है. यह एप आपको 10 लाख तक लोन देता है. तीन मिनट में लोन अप्रूवल होता है लेकिन 24 घंटो में आपके बैंक खाते में जमा होता है.
Finnable लोन फिचेर्स
कम इंटरेस्ट रेट मिलता है आप लोन का 60 महीने तक लोन चूका सकते हो.
Finnable Personal Loan Eligibility
Finnable Interest Rate | 18.99% to 25.99% |
Processing Fee | 4% |
Loan Tenure | 12 Months – 60 Months |
Loan Amount | ₹ 50,000 – ₹ 10,00,000 |
Age | 23 – 60 years |
- Cashbean Personal Loan app
इस एप को प्ले स्टोर पर 4.0 की रेटिंग दी गई है. यह एप आपको 60 हजार तक लोन देता है. इस एप Interest Rate बहुत जादा है 33% और यह एप 12 महीने तक लोन चुकाने का समय देती है.
Cashbean लोन फिचेर्स
CBIL स्कोर की जरुरत नहीं लगती. कोई भी क्रेडिट हिस्ट्री या दस्तावेज की आवशकता नहीं लगती. लोन की रक्कम सीधा आपके बैंक खाते में जमा होगी.
Cashbean Personal Loan Eligibility
Cashbean Interest Rate | 33% |
Processing Fee | Upto ₹ 3,000 |
Loan Tenure | 3 Months – 12 Months |
Loan Amount | ₹ 1,500 – ₹ 60,000 |
Age | 21 – 56 years |
- Navi Personal Loan app
यह एक नया एप है. इसे प्ले स्टोर पर 4.0 की रेटिंग दी गई है. यह एप 5 लाख तक पर्सनल लोन देता है. यह लोन आप 36 महीने में भर सकते हो. ऐ एप पहले पर्सनल लोन देता था लेकिन. इस पर अभी होम लोन की भी सुविधा उपलब्ध है.
Navi लोन फिचेर्स
बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप की जरुरत नहीं फंड इंटेंट आपके खाते में जमा किया जाता है. सेक्युरिटी डिपाजिट और कोलैटरल की आवशकता नहीं लगती.
Navi Personal Loan Eligibility
navi Interest Rate | 16% to 30% |
Processing Fee | 2.5% |
Loan Tenure | 3 Months – 36 Months |
Loan Amount | ₹ 1,000 – ₹ 500,000 |
Age | 21 |
दोस्तों आप इन एप की सहायता से अपने लिए पर्सनल लोन ले सकते हो. ऊपर दिए गये Personal Loan app के बारे में हमारी टीम ने पूरी तरह से जानकरी लेकर यह आर्टिकल लिखा है. ध्यान रहे की आप भी लोन लेने से पहले उस एप के बारे में पूरी तरह से जान लो.
HD Homepage | Click |