फोन में पीडीएफ कैसे बनाते हैं | 3 आसान तरीके स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

फोन में पीडीएफ कैसे बनाते हैं आज हम सरल और आसान से स्टेप आपसे शेयर करेंगे। अब डॉक्यूमेंट पीडीएफ स्कैन करने के लिए आपको साइबर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । एंड्राइड मोबाइल से ही हम आसानी से पीडीएफ बना सकते है।

पीडीएफ का आज के टाइम में सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है। हार्डकॉपी के जगह पीडीएफ से डॉक्यूमेंट स्कैन कर के यूज़ कर सकते है।

कुछ सवाल जैसे की पीडीएफ क्या है और PDF का फुलफॉर्म क्या है, पीडीएफ क्या है, PDF kaise bnaye और फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं। ऐसे बोहत से सवाल का जवाब हम इस आर्टिकल में आपको देंगे।

पीडीएफ क्या है PDF kya hai

Adobe द्वारा 1993 में डॉक्यूमेंट के लिए पीडीएफ को बनाया गया। पीडीएफ का फुलफॉर्म Portable Document Format होता है। पीडीएफ फाइल फॉर्मेट होता है जैसे इमेज के लिए JPG, PNG , म्यूजिक के लिए MP3, वीडियो के लिए MP4 वैसे ही डॉक्युमेंट्स के लिए पीडीएफ दिया है। इसको कंप्यूटर या मोबाइल से देख सकते है। प्रिंट भी मोबाइल से कनेक्ट कर के निकल सकते है।

अलग अलग डॉक्यूमेंट को एक ही साथ पीडीएफ के जरिए स्कैन कर सिंगल पीडीएफ में भेज सकते है। इससे कम स्टोरेज भी लगती हैं।

फोन में पीडीएफ कैसे बनाते हैं PDF kaise bnaye

फ़ोन में पीडीएफ बनाने के लिए गूगल ड्राइव की जरूरत पड़ेगी। किसी फ़ोन में आलरेडी इनस्टॉल मिलता है। तो किसीमे डाउनलोड करना होगा। अगर आपके इसमें नहीं है तो सबसे पहले आपको गूगल ड्राइव डाउनलोड करना होगा।

इसके बाद निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे।

स्टेप 1: Google Drive से फ़ोन में बनाये पीडीएफ

Pdf kaise bnaye
  • अपने फ़ोन में Google Drive इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
  • फिर + वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
  • Scan पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कैमरा ओपन होगा फिर अपना डॉक्यूमेंट स्कैन कर के फोटो ले।
  • डॉक्यूमेंट क्लियर आया है या नहीं चेक आकर और Save पर क्लिक करे।
  • डॉक्यूमेंट का नाम एडिट करे और अपना ईमेल कन्फर्म करे और save कर दे Drive में सेव होगा।
  • Google Drive में ही पीडीएफ फाइल View कर सकते है।
  • बस फाइल का नाम सर्च करे और 3 डॉट पर क्लिक करे।
  • वह आपको बोहत से ऑप्शन मिलेंगे जैसे व्हाट्सएप्प पर शेयर करना या ईमेल के जरिये।
  • वही पर डाउनलोड का ऑप्शन दिया है वही से आप पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते है।
  • पीडीएफ की प्रिंट भी निकल सकते है।

स्टेप 2: Google Docs से बनाये पीडीएफ।

सबसे पहले Google Docs को प्लेस्टोर से इनस्टॉल करले। इसके बाद निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे।

  • Docs ओपन करे और + आइकॉन पर क्लिक करे।
  • आपको 2 ऑप्शन दिया जायेगा एक टेम्पलेट और नई डॉक्युमेंट
  • नई टेम्पलेट सेलेक्ट करे और आपके हिसाब से टेम्पलेट सेलेक्ट कर के एडिट करे ।
  • टेम्पलेट में एडिट करे के अपना नाम और अपनी इनफार्मेशन भरे ।
  • उसी में + पर क्लिक कर के फोटो टेबल ऐड कर सकते है।
  • टेम्पलेट रेडी होने के बाद रीनेम करे अपने डॉक्यूमेंट का नाम दे और पीडीएफ फाइल में सेव करने के लिए।
  • 3 डॉट पर क्लिक करे और शेयर &एक्सपोर्ट पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Save As पर क्लिक करे। और फॉर्मेट से पीडीएफ सेलेक्ट करे ओके करदे ।
  • फिर पीडीएफ रेडी हो जायेगा पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करे।
  • पीडीएफ आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा।

स्टेप 3: CamScanner से बनाये पीडीएफ

  • अपने फ़ोन में प्लेस्टोर से CamScanner इनस्टॉल करले
  • CamScanner ओपन करे और लेफ्ट साइड स्वाइप करे।
  • Sign/Register के निचे UseNow पर क्लिक करे।
  • इसके बाद निचे राइट कार्नर में कैमरा आइकॉन पर क्लिक करे।
  • इम्पोर्ट पर क्लिक करे और आप फोटो क्लिक कर के भी पीडीएफ बना सकते है।
  • इम्पोर्ट करने के बाद फोटो या फाइल सेलेक्ट करे। और इम्पोर्ट पर क्लिक कर दे।
  • अब PDF आइकॉन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सेलेक्ट फाइल्स या फोटो का PDF बन जायेगा।

डॉक्युमेंट्स फाइल को पीडीएफ फाइल में कैसे कन्वर्ट करे।

अगर आपके मेल पर Docs फाइल भेजी हो या अपने व्हाट्सएप्प से किसी ने भेजी हो तो तो उसे डाउनलोड करे। डाउनलोड के बाद डॉक्स फाइल ओपन करे । फिर 3 डॉट पर क्लिक करे। इसके बाद Share & Export पर क्लिक करे। Save As पर क्लिक करे और PDF फॉर्मेट को सेलेक्ट कर के ओके करदे।

इसके बाद डॉक्युमेंट्स फाइल पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट हो जाएगी। इस फाइल को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक कर के अपने मोबाइल में डाउनलोड करले।

फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं Photo ko PDF kaise banaye

वैसे तो हमने ऊपर दिए गए स्टेप फोटोज के लिए ही है। Photo ko PDF बनाने के लिए आप ऊपर दिए गए ऍप और वेबसाइट का यूज़ कर सकते है। लेकिन सबके पास डॉक्युमेंट्स के फोटोज आसानी से उपलब्ध होते है। तो ऊपर दिए गए स्टेप फॉलो कर के आप फोटो को पीडीएफ में बना सकते है।

निष्कर्ष

फोन में पीडीएफ कैसे बनाते हैं इस आर्टिकल में हमने आपसे शेयर की है। हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा और अपने विचार कमेंट बॉक्स में शेयर करे। अगर कोई दिक्कत हो तो मेल करके हमसे संपर्क करे।

Leave a Comment