सेफ मोड क्या है – वीवो, सैमसंग, रेडमी में सेफ मोड कैसे हटाये

आज इस पोस्ट में आपके मन में जो भी सवाल है कि आखिर Mobile में Safe Mode क्या होता है, Safe Mode को On कैसे किया जाता है, और यदि गलती से आपके Mobile में Safe Mode On हो गया तब आपके Mobile में Safe Mode को कैसे हटाये। इस सर्टिकले को पढ़ने के बाद आपको सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। मोबाइल में सेफ मोड़ किसी खास वजह से दिया जाता है, और इसको किसी On करने के पीछे एक खास वजह होती है जिसका जवाब आपको नीचे दिया जाएगा इस लिये पोस्ट को ध्यान से पढ़े चलिये जानते है Safe के बारे में डिटेल में।

Mobile में Safe Mode क्या है

Safe Mode जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है, यह आपके मोबाइल में दिया जाने वाला एक Mode है। ठीक वैसे ही जैसे आपके फ़ोन में फ्लाइट मोड दिया जाता है, ठीक उसी प्रकार आपके फ़ोन में कंपनी द्वारा Safe मोड भी दिया जाता है, इसका यूज़ विशेष परिस्थितियों में किया जाता है

जैसे कि आपके फ़ोन में कोई issue हो गयी हो, मोबाइल का हीट होना, या हैंग होना, तब मोबाइल को Safe Mode में On करके उस problem के लिये Troubleshooting कर सकते है। मतलब की Safe Mode on करने से मोबाइल अपनी Ideal Condition में आ जाता, मतलब उसमे वो सभी ऍप्स Disable हो जाती है जो हमे Mobile को खरीदने के बाद install की है, यदि Safe Mode में मोबाइल सही काम करता तब समझा जाता है, की Mobile में आने वाले Issue किसी 3rd party ऍप की वजह से है।

Mobile में Safe Mode क्या है
Mobile में Safe Mode कैसे On करे
Mobile में Safe Mode Off / Disable कैसे करे

Phone का keybord कैसे सही करे

Talkback kaise band kare

टॉप 4 वॉइस चेंजर ऍप

Mobile ko tv se kaise connect kre

Mobile में Safe Mode कैसे On करे

अलग अलग कंपिनयों में जैसे कि Samsung, Oppo, Vivo, Realme, Redmi. इन सभी कंपनी के मोबाइल में सेफ Mode On करने के लिये आसान स्टेप्स है। चलिये देखते है वो कोनसे स्टेप्स है, जिनको फॉलो करके आप अपने Mobile में Safe Mode On कर सकते है।

  1. Safe Mode में जाने के लिये अपने Mobile को ऑफ़ करदे
  2. Mobile Off होने के बाद कुछ सेकंड्स का इंतजार करें क्योकि Mobile को Off होने में करीब 3 Sec तक का समय लगता है।
  3. इसके बाद Mobile On करे पर ध्यान रखे की जैसे है आप मोबाइल को On करते हो, तब Mobile Display पर Logo आता है, logo दिखते ही, Volume Down Button को दबाकर रखे जब तक की आपका Mobile On नही हो जाता है।
  4. जैसे है ऊपर वाले स्टेप्स आप फॉलो कर लेंगे, आपका Mobile Safe Mode में On हो जाएगा।

Mobile में Safe Mode Off / Disable कैसे करे

Mobile में Safe Mode को हटाया या Disable करना बहुत ही आसान है, सबसे पहले आप चेक करले की आपका मोबाइल Safe Mode में है या नही इसका पता करने के लिये अपने Mobile में दो जगह देख सकते है या तो आपके Mobile के Left Side दाएं और नीचे Screen पर पर अक्षरों में SAFE MODE लिखा हुआ होगा, यदि आपको वहाँ नही दिखता तब आप अपने Mobile के Notification Bar में देख सकते है, वह आपको Safe Mode On दिखाई देगा।

Safe को Disable / Off करने के लिये नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।

  • अपने Mobile को Restart करे।
  • यदि आपका Mobile Restart नही हो रहा तब संभव हो तो अपने मोबाइल फ़ोन की बैटरी को बाहर निकले
  • या आप Power Button को 5 से 10 सेकंड्स के लिये दबाकर Hold करे आपका Mobile Switch Off हो जाएगा।
  • उसके बाद अपने फ़ोन को फिर से On करे
  • आपके मोबाइल का सेफ मोड आसानी से हट जायेगा।

Note: यदि इसके बाद भी आपके Mobile का Safe Mode नही हटता तब संभव है की आपके मोबाइल का Volume Button खराब हो।

SAFE MODE के फायदे 

यदि आप जानना चाहते है कि SAFE MODE के क्या फायदे है तोह में आपको बताना चाहता हूं कि की यदि आपके फ़ोन में कोई भी issue आएगी तब safe mode से उसे आसानी से troubleshoot किया जा सकता है मतलब उस issue का पता लगाया जा सकता है चलिये जानते है किन किन कंडिशन में आप मोबाइल के Safe Mode का यूज़ कर सकते है।

  1. मोबाइल हीट की इशू हो तब
  2. Mobile में चार्जिंग से सम्बंधित परेशानी हो
  3. यदि आपका मोबाइल फ़ोन हैंग हो रहा हो तब भी आप सेफ मोड न करके यूज़ करके देख सकते है यफी सही से काम कर रहा है तब यदि प्रॉब्लम किसी ऍप की वजह से या स्टोरेज फुल होने की वजह से हो रही है।
  4. मोबाइल फ़ोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने पर भी इसका यूज़ करके देख सकते है।
  5. लांचर या किसी ऍप की issue जैसे कभी कभी apps खुद ही बंद होना, और फ़ोर्स सटॉप होने की समस्या हो तब इसका यूज़ किया जा सकता है।

आपको इस आर्टिकल में Safe mode क्या होता है, Safe Mode कैसे On किया जाता है, और Mobile मैं Safe Mode कैसे हटाये इसकी जानकारी दी गयी है, यदि आपको याद आर्टिकल Help किया तो आप नीचे कमेंट करके हमें आवश्यक रूप से बताये।

Leave a Comment