मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये 100% Solutions

मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये

Hello दोस्तों अगर आप भी चाहते हैं कि आपके मोबाइल की बैटरी कभी खराब ना हो।  चाहे आपका मोबाइल कितना भी पुराना हो जाए।  तो मैं आपको जो टिप्स बताने जा रहा हूं आप उन्हें Follow कर सकते हैं यह मेरा पर्सनल 13 सालों का experience है Mobile Phone के साथ।

अगर आप कोई भी मोबाइल जो हाल में मार्केट में उपलब्ध हैं उसे मेरे बताएं तरीके से यूज करते हैं तो आपके मोबाइल की बैटरी कभी खराब नहीं होगी

मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये
Android Battery

बैटरी सेविंग टिप्स

Don’t use unwanted app’s. 

   मैंने देखा है आजकल कुछ लोग अपने मोबाइल में एक ही तरह के कई एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लेते हैं तो आप ऐसा करने से बचे जरूरी ऐप ही रखें और आपको लगता है कि कोई एप्लीकेशन आप काफी समय से यूज नहीं कर रहे हैं तो आप उसे अपने मोबाइल में ना रखें तो सही होगा क्योंकि ऐसी एप्लीकेशन भी आपके मोबाइल की बैटरी बैकग्राउंड में यूज करती है

Avoid 3rd Party Source.  

मतलब आपको अपने मोबाइल में ऐसी कोई एप्लीकेशन नहीं रखनी जो किसी वेबसाइट से या किसी दूसरे छोर से मिलती हो फिर चाहे वह कितनी भी जरूरी क्यों ना हो आप एप्लीकेशन प्ले स्टोरी एप्स स्टोर से ही लें

Charge on 20%. 

  इस बात का शायद आपको कोई लॉजिक ना लगे पर मैंने एक्सपीरियंस किया है कि जिन मोबाइल्स को 20 परसेंट से नीचे बैटरी जाने पर चार्ज किया जाता है वह मोबाइल कहीं ना कहीं वक्त के साथ स्लो चार्जिंग की समस्या फेस करते हैं

Max Charging level 80% to 90%.  

ऐसा क्यों क्योंकि आपने कभी नोटिस किया होगा कि मोबाइल 80 परसेंट के बाद स्लो चार्ज होना शुरू हो जाता है इसका सीधा सा मतलब है कि आप के मोबाइल और चार्जर पर कहीं ना कहीं लोड बढ़ जाता है और चारजर कभी कर्मा जाता है हालांकि आजकल सारी कंपनियां दावा करती है कि आप मोबाइल को ओवरनाइट चार्ज कर सकते हैं आपका मोबाइल हंड्रेड परसेंट होने पर पावर लेना बंद कर देता है पर मेरी राय में ही है ना आपके लिए और ना आपके मोबाइल के लिए सही है और याद रहे हम यहां लॉन्ग बैटरी लाइफ की बात कर रहे हैं तो आपको यह ध्यान में रखना होगा

Stop Background app’s. 

  हालांकि मोबाइल बैटरी परफॉर्मेंस पर सीधा सा असर बैकग्राउंड में चलने वाली एप्स का भी पड़ता है और आज के दौर में हर एप्लीकेशन में मैंने देखा है कि बैकग्राउंड एक्टिविटीज की परमिशन मांगता है आपको जिन एप्लीकेशन को बैकग्राउंड में यूज नहीं करना आप उन्हें एप्लीकेशन को फोरग्राउंड की परमिशन दे सकते हैं यह फंक्शन हाल ही के हुए एंड्राइड के बदलाव में किया गया है

    Settings>app manager>select app/permission

Avoid Mobile use on Weak Network.

  अगर आप विकी वीक नेटवर्क पर भी अपना मोबाइल यूज करते हैं तो इसका आश्रम मोबाइल की बैटरी पर पड़ता है चलिए जानते हैं कैसे अगर आप ऐसी किसी जगह मोबाइल का यूज करते हैं तो इससे में सबसे ज्यादा नेटवर्क आईसी और सीपीयू का इस्तेमाल होता है मतलब यह है कि मोबाइल को अपनी सारी कैपेसिटी लगानी होती है नेटवर्क लेने के लिए इससे आपकी बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है तो जहां सिग्नल सही हो वही मोबाइल का यूज करें

Note: Bonus tip Never share you chargers 😃  कहीं ना कहीं आपका चार्जर खराब होने का खतरा रहता है और खराब चार्जर से मोबाइल स्लो चार्ज होता है आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करें

You can bookmark our site hindidroid.com for latest updates

Leave a Comment