Step 1: Aadhaar Card की ऑफिसियल साइट UIDAI पर विजिट करने पर। My Aadhaar वाले सेक्शन पर क्लिक करने के बाद Get Aadhaar में आपको Download Aadhaar पर क्लिक करना होगा। जो आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
Step 2: Download Aadhaar पर क्लिक करने के बाद दूसरा टैब खुलेगा जिसमे आपको Download Electronic Copy of Your Aadhaar के अंदर Aadhaar Card Number, Enrollment ID और Virtual ID पूछेगा।
Step 3: अब और तीसरा टैब खुलेगा जिसमे आपको आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेजा हुआ OTP पूछेगा। OTP एंटर करने के बाद आपको निचे Take a Survey में दिए हुए 2 सवाल के जवाब पर टिक करना होगा।
पासवर्ड कैसे डालें: अपने आधार कार्ड के नाम के सुरु के 4 अक्षर CAPITAL LETTERS में डालने होंगे। साथी ही में अपने जन्म का साल YYYY के फॉर्मेट में। Example के मदद से आप आसानी से समझ जाओगे।
Step 1: सबसे पहले mAadhaar ऍप डाउनलोड करले। App खोलने के बाद पूछी गयी परमिशन को एक्सेप्ट करले। इसके बाद स्किप पर क्लिक करे फिर I Consent पर क्लिक करने।
अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा फिर आपको OTP आएगा। उसको वहा डाल दे। Step 2: अब आपको Download Aadhaar ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करे। इसके बाद आपको Preference पूछेगा जिसमे आपको कोनसा आधार कार्ड डाउनलोड करना है। वो सेलेक्ट करे।