This Call Is Now Being Recorded यह समस्या अभी नए सभी स्मार्टफोन जैसे कि OnePlus, Oppo, Mi, Realme, Vivo आदि सभी Smartphone में आ रही है
जब आप किसी से बात कर रहे होते हैं और उस कॉल को रिकॉर्ड करते हैं तो सामने वाला व्यक्ति जो आपसे बात कर रहा है उसको एक चेतावनी दी जाती है जिसमें कहा जाता है Your Call is Now Being Recorded
आप इसको बंद करना चाहते है तो आप इसको आसानी से बंद कर सकते हैं अगर आप इस फीचर को बंद करना चाहते हैं आगे Steps Follow करे .
अपने फोन में Play Store से नया Dialer डाउनलोड करना पड़ेगा और उसको Set As Default पर सेट करना पड़ेगा ऐसा करने से अगर आप कॉल रिकॉर्ड कर रहे हैं तो सामने वाले व्यक्ति के पास नोटिफिकेशन नहीं जाएगा
इस समस्या को बंद करने के लिए आप ACR Phone Dialer ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और आप इस ऐप को Default App के रूप में प्रयोग करेंगे तो सामने वाले व्यक्ति के पास कॉल Record करने पर Recording का नोटिफिकेशन नहीं जाएगा
इसके अलावा भी True Phone Dialer भी Use कर सकते हैं इसमें भी ACR Phone Dialer की तरह काफी अच्छी फीचर दिए गए हैं