लॉगिन विथ नेटबैंकिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और लॉगिन करे। लॉगिन होने के बाद YONO Cash वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
1. जितना अमाउंट आपको निकलवाना है वो इनपुट करे “इसकी लिमिट 20,000 रुपये” तक होती है। ओर मिनिमम 500 रुपये 2.एक 4 डिजिट का पिन बनाये जोकि एटीएम से पैसे निकालने के लिये आपका one टाइम पासवर्ड रहेगा। 3. एटीएम मशीन में जाये और yono cash वाला ऑप्शन चुनें
अपना मोबाइल नंबर एंटर करे। आपके मोबाइल में 6 डिजिट का opt भेज जाएगा उसे एंटर करे। अपना 4 डिजिटल या जो भी पिन आपने बनाया था उसे एंटर करे। पिन एंटर करने बाद, आपको अमाउंट पूछा जाएगा 5. अमाउंट एंटर करने के बाद आपके अकॉउंट से पैसे डिडक्ट हो जाएंगे, ओर एटीएम सेआपका कॅश बिना कार्ड के निकल जायेगा।