मोबाइल में AI Camera क्या होता है। AI क्या होता है

आज हम जानते हैं एआई कैमरा के बारे में what is ai camera in mobile in hindi एआई कैमरा को समझने से पहले जानते हैं कि AI क्या होता है AI का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या कृत्रिम बुद्धिमत्ता होता है इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं यह क्या होता है वह कैमरे में एआई का क्या यूज है और साधारण कैमरा है कैमरा में क्या अंतर है साथ ही साथ यह कैमरा से आपको क्या-क्या फायदे होते हैं तो चले जानते हैं यह क्या है AI इंसानों की तरह डिसिशन मेकिंग क्षमता रखता है इसके अल्गोरिथम में प्री सेट कॉड्स की सहायता से यह आसानी से किसी भी चीज़ को समझने की की क्षमता रखता है

 

मोबाइल में AI कैमरा क्या है 

AI कैमरा को आप इस तरह समझिए जैसे आप फ़ोन के कैमरा में मैन्युअल मोड होता है उसमें कई ऐसी सेटटिंग्स होती है जिनका की आपको अनुभव नही होता उनको कैसे यूज़ करना है पर ऑटो मोड में AI की सहायता से इन सारी चीज़ों जैसे वाइट बैलेंस, कलर बैलेंस, blur एफ्फेक्ट, सीन रिकॉग्निशन आदि का काम AI आसानी से कर सकता हैAI कैमरा स्मार्टफोन के कैमरा को ऐसे कैमरा में तब्दील कर देता है जिसकी सहायता से आप बिना कुछ सेटटिंग्स करे बस कैमरा को सही डायरेक्शन में करके अच्छी से अच्छी फ़ोटो ले सकते है जैसे ही आप कोई फ़ोटो क्लिक करते है AI कैमरा इसको बैकग्राउंड में प्रोसेस करके उस फ़ोटो को बेहतर बना देता है

 

AI क्या है?

एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहलाता है जिसे हम कृत्रिम बुद्धिमत्ता भी कहते हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई एक सॉफ्टवेयर होता है जो कि किसी भी हार्डवेयर को सॉफ्टवेयर के जरिये इंसानों की तरह सोचने और चीज़ों को समझने की क्षमता देता है उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या AI कहते है

 

Camera में AI मोड क्या है

 

आज कल के स्मार्टफोन्स के कैमरा में AI मोड दिया जाता है कैमरा में AI मोड का काम अलग अलग सीन को पहचानने जैसे कि सामने वाला ऑब्जेक्ट इंसान है या जानवर है, या कोई फ़ूड का सीन हो या पेड़पौधों का सीन हो ai मोड इन चीज़ों को आसानी से पहचान सकता है एक बार आप को बस कैमरा सही डायरेक्शन में करना बाकी सारा काम Ai कर देगा जैसे वाइट बैलेंस, कलर कॉम्बिनेशन, एक्सपोज़र, आदि चीज़े जिनको एक यूजर बारीकी से नही समझ सकता उन  चीज़ों को AI आसानी से एडजस्ट कर देता गई तथा जरूरत के हिसाब से कम ज्यादा कर देता है

जैसे आप ने देखा फ़ोन्स में बोकेह इफ़ेक्ट आता है जिसमे बैकग्राउंड blur हो जाता है ये सारे काम AI करता है, आज कल के मोबाइल्स में अलग अलग AI से डिज़ाइन किये हुए मोड्स होते है जैसे ब्यूटी मोड पोट्रेट मोड आदि

 

AI camera ओर normal camera में क्या अंतर है

नार्मल कैमरा जहा फ़ोटो लेने पर फ़ोटो की क्वालिटी खराब कर देता है वही AI कैमरा में फ़ोटो प्रोसेसिंग होती है जिसकी सहायता से अलग अलग लाइट कंडीशन पर भी AI कैमरा बढ़िया फ़ोटो लेने में सक्षम होता है

नॉर्मल कैमरा में ज़ूम करने पर फ़ोटो के पिक्सेलस खराब हो जाते है वही AI कैमरा फ़ोटो के पिक्सेल एडजस्ट कर देता है था सॉफ्टवेयर की सहायता से फ़ोटो की क़्वालिटी को मेंटेन करता है

पुराने फ़ोन्स में नार्मल कैमरा आया करते थे पर आज कल के फ़ोन्स में AI कैमरा आते आते है AI कैमरा जरूरत के हिसाब से हर चीज़ एडजस्ट कर देता है।

 

AI Camera apps कोनसी है

 

वैसे तो AI कैमरा apps बहुतसी है पर यहां आप को सबसे प्रसिद्ध AI कैमरा app बताएंगे

 

  • Picai
  • Prisma
  • S pro camera
  • Painnt
  • Diffsnap
  • AI camera

 

स्मार्टफोन्स में आने वाली ये कुछ खास AI कैमरा apps है जिनका यूज़ आप अपने फ़ोन में कर सकते है

 

AI का भविष्य

आज है के समय में AI हर एक सेक्टर में उसे हो रह है AI के मध्यम से कई काम काफी आसान हो गए AI इंसानों से भी बेहतर काम करता है और इसके जरिये एरर होने की संभावना काफी कम हो जाती है

आने वाले समय में हमारे स्मार्टफोन्स ही इतने इंटेलीजेट हो जाएंगे कि काफी कम आसानी से कर सकेंगे आज के के टाइम देख ली जिये आप का फ़ोन कई काम आसानी से कर सकता है चाहे वौइस् सर्च हो या वौइस् कमांड या ai कैमरा से फ़ोटो लेना या बाकी अन्य डिवाइसेस को स्मार्टफोन्स से कंट्रोल करना

 

सारांश

आज आपने जाना AI कैमरा क्या है और AI क्या है साथ ही AI कैसे काम करता हैं AI कैमरा के क्या क्या फायदे है तथा ai कैमरा से जुड़ी कुछ खास ऍप्लिकेशन्स के बारे में

Leave a Comment