व्हाट्सएप्प एकाउंट बैन 2021 कारण ओर समाधान

भारत में अबतक लगभग 20 लाख वव्हाट्सएप एकाउंट बैन हो चुके है। यह डेटा व्हाट्सएप्प से खुद शेयर किया है, की 15 मई से 15 जून तक अबतक 2 मिलियन एकाउंट बैन किये जा चुके है। इसके पीछे की वजह है इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी नए IT नियम के तहत 50 लाख से अधिक यूजर वाले एप्प को तीन नॉडल ऑफिसर की नियुक्ति करनी होगी और जो भी शिकायत होगी उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी इसके सम्बंधित एक 16 पन्नो भारत राज पत्र जारी किया गया है। यह 25 फरवरी 2021 से लागू किया गया। 

यदि आपका भी व्हाट्सएप्प एकाउंट बैन हो गया और आपको नही पता इसकी वजह क्या ही तब बने थे और यदि आपका एकाउंट आपको लगता है कि गलती से बैन हुआ है तब आपको जो तरीका बताया जाएगा वो फॉलो करके देखे यदि आप सही होंगे तब आपका एकाउंट जरूर ओपन हो जाएगा।

WhatsApp account ban

व्हाट्सएप्प एकाउंट बैन होने के कारण

वैसे तो व्हाट्सएप्प एकाउंट बैन करने से पहले किसी भी यूजर को नोटिस नही दे रहा, पर इसके जितने भी संभव कारण है वो हम आपको बताने वाले है।

ताकि आप अपने व्हाट्सएप्प एकाउंट को शुरक्षित रख सके। चलिये पॉइंट्स में जानते है, व्हाट्सएप्प एकाउंट बैन होने के कारण।

  • किसी ऐसे नंबर से चैट करना, जिसका नंबर आपके मोबाइल में सेव नही हो और नाही सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल में आपका नंबर सेव हो, इस कंडीशन में आपका व्हाट्सएप्प एकाउंट बैन हो सकता है। ईसी लिये अननोन नंबर से बचे।
  • किसी नंबर को ग्रुप में ऐड करने से पहले उस बंदे से आपको परमिशन लेना आवश्यक है ऐसे नही करने पर आपको रिपोर्ट करके ब्लॉक किया जा सकता है। और एकाउंट बैन किया जा सकता है।
  • ग्रुप में किसी भी मैसेज को करने से पहले ध्यान रहे कि किसी भी भावनाओं को आहत करने वाला मैसेज ना हो। और नाही आप किसी के द्वारा भेजे गए मैसेज को बिना सोचे आगे फॉरवर्ड करे, ऐसी स्थिति में भी आपका एकाउंट बैन किया जा सकता है।
  • किसी नंबर पर बार बार मैसेज करना और सामने वाले व्यक्ति का आपके इस मैसेज से परेशानी होने, भी एक कारण है आपके एकाउंट का बैन होने का।
  • बल्क में मैसेज भेजना या बहुत अधिक मात्रा में ब्रॉडकास्टिंग का यूज़ करना
  • ऐसी कॉन्टेक्ट लिस्ट को मैसेज करना जो आपकी नही हो, ओर व्हाट्सएप्प की प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ कोई एक्शन लेना भी एक कारण है एकाउंट बैन होने का।

यदि आपने ऊपर बताये गए पॉइंट मेसे कोई भी गलती करी तब आपका एकाउंट बैन हो सकता है, ओर इनसब वजह से यदि एकाउंट बैन हुआ है तो उसको रिकवर करना मुश्किल है, वैसे यदि आप चैट में किसी को धमकी या कुछ गलत शब्दो का यूज़ करते हो तब व्हाट्सएप्प की API इन वर्ड्स को ट्रैक करके आपके एकाउंट की एक्टिविटी देख सकती है। और उसके अनुसार आपके एकाउंट के लिये एक्शन ले सकती है।

व्हाट्सएप्प बैन एकाउंट कैसे खोले

आपका एकाउंट गलती से या किसी ने गलत इरादे से आपको रिपोर्ट करके एकाउंट बैन करवाया है, तब आप उसके लिये अपील कर सकते है। अपील करने के लिये आपको व्हाट्सएप्प से कांटेक्ट करना होगा यदि आपने ने कोई गलती नही करी हो और जाने अनजाने में आपका एकाउंट बैन ही गया हो तब आप यह ट्राय कर सकते है। 

इससे आपका एकाउंट वापस आने की बहुत हद तक संभावना है। तो चलिए जानते है व्हाट्सएप्प से अपील कैसे करे। 

  • व्हाट्सएप्प ओपन करने के बाद आपको एक एरर मैसेज दिखाई देगा Your Phone Number is ban from using WhatsApp के नीचे Support के ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  • व्हाट्सएप्प का कॉन्टेक्ट फॉर्म ओपन होने के बाद उसमे अपना मोबाइल नंबर, ईमेल, ओर मैसेज एंटर करे। 
  • सबमिट करने के एक दिन बाद आपको व्हाट्सअप की तरफ से रिप्लाई आएगा। 

नोट: यदि आपने व्हाट्सएप्प पॉलिसी के खिलाफ कुछ नही किया है तब आप उनके मैसेज में अच्छे से  बताये। 

इस पोस्ट में आपको व्हाट्सएप्प बैन से सम्बंधित जानकारी दी गयी है। यदि आपका भी एकाउंट बैन हो गया है तो ऊपर बताये गए तरीके से व्हाट्सएप्प से कांटेक्ट करे उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से कुछ जानकारी मिली हो।

Leave a Comment