WhatsApp यूज़र्स के लिये Google की तरफ से एक bad न्यूज़ मिल सकती है

Google Drive पर whatsapp यूज़र्स अभी तक अनलिमिटेड बैकअप कर सकते है पर बहुत है जल्द Google Drive अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव करने जा रहा है। 

जिसकी वजह से अब व्हाट्सएप्प यूज़र्स 2000MB तक का बैकअप स्टोर कर पाएंगे। ग्लोबली व्हाट्सएप्प के कई मिलियन यूज़र्स है, और कई व्हाट्सएप्प यूज़र्स की चैट ओर मीडिया स्टोरेज बहुत ज्यादा है। जोकि गूगल ड्राइव पर बैकअप लेकर रखते है 

WaBetainfo से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल ड्राइव में आने वाले वाले समय में आप 2000MB तक का बैकअप ही रख पाएंगे। 

WhatsApp यूज़र्स अब अपने Backup को Manage कर सकते है।

व्हाट्सएप यूजर्स अब अपने बैकअप को मैनेज कर पाएंगे, WaBetainfo लिखे एक आर्टिकल के अनुसार व्हाट्सएप का एक बीटा वर्जन रिलीज हुआ है WhatsApp Beta for Android 2.21.21.7 इस अपडेट का मुख्य आधार बैकअप को मैनेज करना है यह आपको Manage Backup के नाम से देखने को मिलेगा।

व्हाट्सएप ने 2018 में गूगल ड्राइव के साथ करार किया था उसके अनुसार व्हाट्सएप गूगल ड्राइव पर अपना अनलिमिटेड बैकअप स्टोर कर सकता है और बहुत जल्द ही यह करार अब खत्म होने जा रहा है

व्हाट्सएप बीटा के नए फीचर के अनुसार अब आप अपनी चैट को और मीडिया को मैरिज कर पाएंगे साथ ही अपनी पसंद के अनुसार जिन चीजों को आप बैकअप करना चाहते हैं उनका बैकअप ले पाएंगे

फिलहाल ये फीचर अभी बीटा वर्जन में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है

जल्दी आने वाले व्हाट्सएप के स्टेबल वर्जन में है आपको देखने को मिल सकता है और 2000 एमबी की लिमिट गूगल ड्राइव मौत जल्दी लाने जा रही है.

यदि आपकी भी व्हाट्सएप चैट का बैकअप 2000 एमबी से अधिक है तब आप अपनी मीडिया और चैट के बैकअप को मैनेज करके इससे कम रखें ताकि भविष्य में आपको बैकअप लेने में सुविधा हो

जैसे ही व्हाट्सएप का मैसेज बैकअप वाला फीचर स्टेबल वर्जन में रोल आउट होगा तब आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे.

और व्हाट्सएप से संबंधित जानकारी के लिए अप टू डेट रहने के लिए हमारी वेबसाइट hindidroid.com  को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Comment