Gaming के लिये बेस्ट Mobile Processor ।सबसे अच्छा Processor कौन है

Which Processor is Best for Android? Android के लिये सबसे best processor कोनसा है? Globally देखा जाए तोह 3 टाइप के processor पॉपुलर है Qualcomm Snapdragon, HUAWEI Kirin, MediaTek. 

Android के लिये सबसे बेस्ट ओर ओर ज्यादा पसंद किया जाने वाला Processor है Qualcom Snapdragon चलिए इसके पीछे क्या कारण है जानते है। 

इसकी सीधी वजह ये है कि फ्लैगशिप फ़ोन सबके पास नही होते। ओर मिड रेंज में सबसे बेहतर प्रोसेसर Qualcom Snapdragon है हालांकि फ्लैगशिप फ़ोन्स में तीनो ही processor अच्छी परफॉर्मेंस देते है।

Android processor
Android processor

बेस्ट प्रोसेसर्स

  • Qualcom Snapdragon
  • HUAWEI Kirin
  • MediaTek

Qualcom Snapdragon

Android processor
Android processor

Qualcom विशेष रूप से स्मूथ, सिक्योर, ओर बेहतर ग्राफ़िक्स प्रोवाइड करता है।

 यूजर के लिये सबसे पहली पसंद यही माना जाता है। इसमे मल्टी कोर सीपीयू दिया जाता है। 

जिसका सीधा असर मल्टी टास्किंग करते समय देखा जा सकता है।

आपका फ़ोन को अचानक से हैंग होने की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।

Snapdragon QSD8250 सबसे पहला प्रॉसेसर है जिसको 2007 में Found  किया गया और Mobiles में यूज़ किया जाने लगा।

Qualcom Snapdragon की पेरेंट्स कंपनी  Scorpion processors है। 

वैसे देखा जाए तो फ्लैगशिप में तीनों प्रॉसेसर को Compare कर पाना मुश्किल है।

 इसकी सीधी वजह है की तीनों है बेस्ट प्रोसेसर माने जाते है पर अगर हम बात करे मिड रेंज फ़ोन्स की तो बेशक Qualcom यहाँ बाजी मार लेता है। 

मिड रेंज फ़ोन्स में चाहे हाई ग्राफ़िक्स के गेम खेलने हो या मल्टी टास्किंग करनी हो।

 या फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग करने की बात हो, या डिस्प्ले को प्रॉसेसर के साथ ऑप्टिमाइज़ करने की बात हो इनसब में Qualcom का आज भी कोई मुकाबला नही है।

Qualcom Snapdragon 888 सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर है।

 जोकि एक प्रीमीयम 5G प्रोसेसर है।

इसकी AI ऑप्टिमाइजेशन ओर डिवाइस की परफॉर्मेंस यूज़र्स के लिये एक नया अनुभव देगा।

HUAWEI Kirin

HUAWEI कंपनी का Kirin प्रोसेसर भी अपनी परफॉर्मेंस के लिये जाना जाता है। 

यह प्रोसेसर HUAWEI की HiSilicon एक सेमीकंडक्टर कंपनी ने बनाया है इसका इस्तेमाल हाल ही के कुछ सालों में हुआ है।

 यह भी एक बेहतरीन प्रोसेसर माना जाता है।

इसकी एक सबसे बड़ी कमी यह है

 यह आपको ज्यादातर HUAWEI के फ़ोन्स में देखने को मिलता है। ओर जैसा कि आप सबको पता है।

 इस कंपनी पर कई आरोप लगे है यूजर के डेटा को लेकर। 

हालांकि आप ये प्रोसेसर वाला फ़ोन लेना चाहते है।

तो आप ले सकते है। क्योकि इसकी परफॉर्मेंस ओर यूजर एक्सपेरिएंस बहुत अच्छा हैं। 

MediaTek

MediaTek ताइवान की एक सेमीकंडक्टर कंपनी है। जिसकी इस्थापना 27 मई 1997 को हुई है। 

इस प्रॉसेसर की शुरुआती दौर में बहुत फोनो में आये इन प्रोसेसर में सबसे बड़ी कमी यही है।

 कि ये प्रॉसेसर बैटरी के लिये सही से ऑप्टिमाइजेशन नही होते और इनमें छोटी छोटी कमिया होती है।

 शायद यही वजह है कि ये प्रॉसेसर काफी सस्ते होते है। 

हालांकि ऐसा नही है कि MediaTek के प्रॉसेसर सही नही आते जैसे की MediaTek Dimensity 5G जिसके बारे में हालही में चर्चा हो रही है।

 ये प्रोसेसर काफी दमदार है। और यूज़र्स के लिये एक नया अनुभव देगा। परंतु इसकी मार्केट में कीमत काफी अधिक होगी। 

सारांश: देखा जाए तो ये तीनो कंपनीयो के प्रॉसेसर बहुत वह है।

 पर हम यह अगर लौ बजट फ़ोन्स के लिये बात करे तो सीधे तौर पे Qualcom Snapdragon सबसे अच्छा। चाहे इसकी परफॉर्मेंस हो, या CPU से जुड़ी चीज़े।

 मेरी राय में Snapdragon वाले फ़ोन्स की बैटरी, डिसप्ले, या ऑप्टिमाइजेशन हो हर चीज़ बेहतर है।

You can bookmark our site hindidroid.com for latest updates

15 thoughts on “Gaming के लिये बेस्ट Mobile Processor ।सबसे अच्छा Processor कौन है”

  1. Hello Sir,
    Your Blog is very useful. The articles are superb. I am also a learner of blogging. I am creating a website wonderwebhost.com. Please visit my blog to review.
    Thanks

    Reply

Leave a Comment