YouTube par Subscriber kaise badhaye, यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?

YouTube par Subscriber kaise badhaye, दोस्तो क्या आपने भी यूट्यूब चैनल बनाया है और उस पर आप मन लगा के काम कर रहे है। फिर भी आपके सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे है। हम आपको यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के आसान टिप्स बताएंगे। जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल पर आसानी से सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है। यूट्यूब में कमाई करने से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे वॉच टाइम पूरा करने का काम सबसे पहले पूरा करना होगा। यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

YouTube par Subscriber kaise badhaye

यदि आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे वॉच टाइम पूरा करने का काम सबसे पहले पूरा करना होगा। यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइब पूरा करना चाहते है और साथ ही अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करना चाहते है। तो नीचे दिए गए तरीको से आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है।

इन तरीको से यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाये। 

  • YouTube Shorts बनाये
  • निश्चित समय पर वीडियो को डाले
  • गूगल एड्स से अपनी वीडियो को प्रमोट करे
  • सोशल मीडिया पर डाली गई वीडियो को शेयर करे
  • Tital, Tags और Description को सही तरीके से डाले
  • वीडियो का थंबनेल अच्छे से बनाए
  • सब्सक्राइब वाले ऐप्स का इस्तेमाल करे
  • एक ही टॉपिक पर वीडियो बनाए

Overview यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं

लेख का नाम YouTube par Subscriber kaise badhaye
एप्लीकेशन नाम YouTube
Required OS Android 8.0 and up
एप्लीकेशन लिंक Click Here

YouTube पर Shorts वीडियो बनाए

यदि आपने यूट्यूब चैनल खोल रखा है और आपके सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे है। तो आप यूट्यूब के नए फीचर्स YouTube Shorts का इस्तेमाल करे। YouTube Shorts जल्दी से वायरल होती है साथ ही अधिक से अधिक व्यू भी YouTube Shorts पर ही देखने को मिलता है। लोगो द्वारा YouTube Shorts को अत्यधिक पसंद किया जाता है। यूट्यूब के ट्रेंडिंग पर यूट्यूब शॉट्स अधिक से अधिक देखने को मिलते है।

आप यूट्यूब पर नए नए है तो आपको यूट्यूब शॉट्स पर अधिक से अधिक ध्यान देना चाइए। यूट्यूब शॉट्स वायरल जल्दी होते है और साथ ही शॉट्स वीडियो से सब्सक्राइबर बढ़ने के चांस भी अधिक से अधिक है। बहुत से यूट्यूबर्स शॉट्स वीडियो की मदद से लाखो सब्सक्राइबर्स अपने यूट्यूब चैनल पर कर रखे है।

निश्चित समय पर वीडियो को अपलोड करे

यदि आप एक अच्छे यूट्यूबर बनना चाहते है तो आपको एक निश्चित समय पर वीडियो डालनी होगी। निश्चित समय पर वीडियो डालने से यूट्यूब के बोट उस चैनल को अच्छे से समझ सकते है की ये किस टॉपिक पर वीडियो डाल रहा है और सभी वीडियो समय समय पर डाल रहा है।

एक निश्चित समय पर वीडियो डालने से यूट्यूब के बोट उस वीडियो को अधिक से अधिक लोगो तक भेजेगा। जिससे आपके सब्सक्राइबर बढ़ने के चांस भी अधिक से अधिक होंगे। सभी बढ़े यूट्यूबर्स ऐसा ही करते है। ऐसा करने से उनके लाखो में सब्सक्राइबर्स है।

गूगल एड्स से अपनी वीडियो को प्रमोट करे

यह तरीका फ्री नहीं परंतु हम आपको बता दे की आपको पहले कुछ पैसे इन्वेस्ट करने होंगे। एड्स की मदद से आप अपने यूट्यूब वीडियो का प्रमोशन करवा सकते है जिससे आपकी वीडियो गूगल एड्स द्वारा अधिक से अधिक लोगो तक वो वीडियो पहुचाई जायेगी और वीडियो जाने से आपके चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ने के चांस भी अधिक से अधिक है।

यदि आप नए यूट्यूबर्स है तो आपको ऐसा नहीं करना चाइए। अपने चैनल पर 10 और 15 से अधिक वीडियो होने पर ही इस फीचर्स का उपयोग करे वरना आपके पैसे भी खर्च हो जायेगे और आपके सब्सक्राइबर्स भी नहीं बढ़ेंगे।

सोशल मीडिया पर डाली गई वीडियो को शेयर करे

यदि आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे है और आपकी वीडियो वीडियो पर व्यू भी नहीं आ रहे है। तो आप अपने चैनल के नाम से सभी Social Media पर पेज या प्रोफाइल पेज बनाए। जैसे Facebook, Instagram, Twitter और Telegram आदि।

सभी सोशल मीडिया पर अपनी सभी वीडियो को शेयर करे और आगे से जो भी वीडियो डाले उनको भी साथ की साथ इन सभी पर शेयर करे। इससे आपके सब्सक्राइबर बढ़ने के साथ साथ आपका वॉच टाइम भी पूरा होने में मदद मिलेगी।

Tital, Tags और Description को सही तरीके से डाले

यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर पर ऑर्गेनिक ट्राफिक लाना चाहता है तो आप अपनी वीडियो का Tital, Tags और Description को सही तरीके से डालना होगा। इससे यह होगा कि आपकी वीडियो सर्च में सबसे पहले आएगी। आपकी यह वीडियो लोगो को तक अधिक से अधिक पहुंचेगी जिससे आपके सब्ससाइबर भी बढ़गे साथ ही आपका वॉच टाइम भी बढ़ेंगा।

वीडियो का थंबनेल अच्छे से बनाए

यूट्यूब पर डाली गई वीडियो पर व्यू और सब्सक्राइबर बड़ाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका वीडियो का थंबनेल निभाता है। आप अपने थंबनेल को अच्छे से बनाए ताकि वीडियो देखने वाले आपके थंबनेल को देखते ही किसी और वीडियो पर क्लिक ना करके आपकी वीडियो पर क्लिक करे।

Picsart, Picture Editor, Canva और अन्य एप्लीकेशन के सहारे आप अपने वीडियो का थंबनेल अच्छे से बना सकते है। थंबनेल को क्लिक बैट बनाए। जिससे की आपकी वीडियो का इंप्रेशन जिसके भी पास जाए वो आपकी वीडियो पर क्लिक जरूर करे।

सब्सक्राइब वाले ऐप्स का इस्तेमाल करे

यदि आपके सब्सक्राइबर कम है और आप बढ़ाना चाहते है तो हम आपको बता दे की सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए कोई भी एप्लीकेशन नहीं है जिससे की आप अपने यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है।

एक ही टॉपिक पर वीडियो बनाए

यदि आप एक ही टॉपिक पर वीडियो बनाते है तो हम आपको बता दे की जिस टॉपिक पर आप वीडियो बना रहे है उस टॉपिक की ऑडियंस आपके चैनल पर आएगी और आपको जरूर सब्सक्राइब करेगी।

जैसे की आप टेक पे वीडियो बना रहे है तो टेक की ऑडियंस आपके चैनल को जरूर सब्सक्राइब करेगी। क्योंकि टेक के सभी वीडियो आप अपलोड करेगे और वो वीडियो उनके पास सबसे पहले पहुंचे।

वीडियो में हेल्पफुल कंटेंट डाले

यदि आप वीडियो बना रहे है तो उस वीडियो में कीवर्ड से रिलेटेड कंटेंट ही डाले जिससे की आपकी ऑडियंस आपका वीडियो देख के अपनी समस्या का समाधान पा सके। साथ ही जो इनफॉर्मेशन यूजर को चाइए वो इनफॉर्मेशन आपके वीडियो में होनी चाइए।

यदि आप ऐसा करते है तो आपका वीडियो जल्दी से जल्दी वायरल होगा। आपकी वीडियो देखने वाली ऑडियंस आपके वीडियो को शेयर करेंगे जिससे आपके सब्सक्राइबर बढ़ाने के चांस अधिक से अधिक हो जायेगे।

FAQ’s YouTube par Subscriber kaise badhaye

1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए फ्री?

1000 सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। आपको बहुत सी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। आप सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए एक ही टॉपिक पर यूट्यूब शॉट्स बना सकते है।

यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलेगा?

यूट्यूब चैनल पर 100 सब्सक्राइबर होने पर कुछ नहीं मिलता है। आप अपने यूट्यूब का एनिलेटिक्स अच्छे से देख सकते है जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल पर इंप्रूवमेंट कर सकते है।

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे जल्दी मिलते हैं?

यूट्यूब पर जल्दी से सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको अपने यूट्यूब पर मेहनत करनी पड़ेगी। आपको हेल्पफुल कंटेंट डालना होगा और टाइम टू टाइम डालना होगा।

1 दिन में सब्सक्राइब कैसे बढ़ाए?

1 दिन में सब्सक्राइबर नहीं बढ़ा सकते है क्योंकि आपको सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको बहुत वीडियो डालनी होगी। जिसमे आप वो जानकारी दे जो यूजर को चाइए।

यूट्यूब का नाम क्या रखें?

अपने यूट्यूब चैनल का नाम छोटा और यूनिक रखे। अपने टॉपिक के अनुसार ही रखे ताकि आपका यूट्यूब चैनल सर्च में आए।

Application Link Click Here
Homepage hindidroid.com

Leave a Comment