Android Auto APK download 2022 – Install, fix error, guide

Android Auto APK download 2021 एंड्राइड ऑटो गूगल द्वारा बनाया गया एक स्मार्ट ड्राइविंग एंड्राइड अप्लीकेशन है। जिससे आपको गाड़ी चलाते समय Music, Navigation, Calling ये सब यूज़ करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी ।

Android Auto एक ऐसा App है जिससे आपकी ड्राइविंग आसान हो जाएगी। ये App Android स्मार्टफोन और एंड्राइड ऑटो Supported Cars पर यूज़ कर सकते। इसके App के क्या क्या Features है हम आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे इसे आप पूरा आखिर तक जरूर पढ़िए 

Android Auto क्या है

Android auto apk download

Android Auto गूगल द्वारा बनाया गया एक स्मार्ट ड्राइविंग एंड्राइड अप्लीकेशन है। जिससे आपकी ड्राइविंग को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए बनाया गया है। इस App को इस लिए बनाया गया है क्यूंकि हमे गाड़ी चलाते समय बार बार DashBoard के तरफ देखना न पड़े। एंड्राइड ऑटो से रोड पर से ध्यान हटाए बिना Music, Navigation, Calling और Messeaging का आनंद ले सके.

इस App में Simple Interface के साथ Black Background दिया है. Android Auto App को Car से कनेक्ट करने पर आप Music, Navigation, Calling और Messeaging कर सकते है. इस के लिए आपको गूगल असिस्टेंट यूज़ कर सकते। Android Auto App Activate करने के लिए आपको बस “Hey Google” बोलना होगा। इस App में कुछ फीचर्स दिए है।

Android Auto APK 2021 डाउनलोड कैसे करे

Android Auto APK Download 2021 डाउनलोड करने के लिए आप “डाउनलोड बटन” क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड करने के बाद ऍप को ओपन करे। और ओपन करके इसे अपनी कार से नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके कनेक्ट कर सकते है।

Android Auto फीचर्स क्या है

ड्राइविंग करते समय Music सुनना और Call पर बात और Notification देखने के लिए हमे बार बार डैशबोर्ड के तरफ देखना पड़ता है. इससे हमारा ध्यान और एकाग्रता कम होती। इस वजह से कार चलाने में दिक्कत आती है.

लेकिन Android Auto App में ऐसे फीचर्स दिए है जिससे आपका ध्यान रोड पर और हाथ स्टीयरिंग व्हील पर रख के गाड़ी चलाने में ही रहेगा और साथ साथ आप Music, Navigation, Calling और Messeaging का आनंद ले सकते हो. Music बदलना या अन्य कोई फीचर्स को यूज़ करने के लिए अब आपको Display के तरफ देखे बिना Features Use कर सकते हो।

    गूगल असिस्टेंट

    रियल टाइम नेविगेशन

    रियल टाइम ट्रैफिक देख सकते है

    कॉल उठाना और कॉल करना

    मेसेज भेजना और रिसीव करना

    म्यूजिक सुनना 

Android Auto APK कैसे यूज़ करे

१) Android Auto Connect Wirelessly

२) Google Assistant

३) USB Cable से कनेक्ट कर सकते है

आपकी कार Android Auto सपोर्टेड है तो आप दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है

Android Auto Wirelessly कनेक्ट कर के यूज़ कर सकते है. Android Auto APK Download करे और इनस्टॉल कर ले. Install करने के बाद आपको App Setting में जाके सबसे निचे Version पर दो चार बार क्लिक करे. फिर आपको डेवलपर परमिशन मिलेगी। उस के बाद आपको डेवलपर सेटिंग ओपन करना होगा। Add wireless projection setting पर क्लिक के on करे

    स्टेप:

    आपके स्मार्टफोन का ब्लूएथूथ और वायफाय on कीजिये।

    डिसप्ले के सेटिंग्स में ओपन कर के pair करे

    Android Auto पर क्लिक कर के Use कर सकते है 

१) गूगल असिस्टेंट से कनेक्ट कर के यूज़ कर सकते है

    स्टेप) :

    “Hey Google” बोल के या Steering Wheel का बटन प्रेस करे

    एप्लीकेशन के Icon पर क्लिक करे और Mic पर Tap करे

    फिर Voice Command से सुचना देकर यूज़ कर सकते है 

३) USB Cable द्वारा भी आप कनेक्ट कर सकते है

    Car सेटिंग में जाये। फिर सेटिंग ऑप्शन जा के डिवाइस पर क्लिक कर के कनेक्शन में पर क्लिक करे और USB सेलेक्ट करे

    USB Cable से मोबाइल और डिसप्ले को कनेक्ट कर के यूज़ कर सकते है 

Android Auto फीचर्स सिलेक्टेड कार्स में ही उपलब्ध है आप यहाँ से चेक कर सकते है आपकी कार सपोर्ट करती है या नहीं

Android Auto App इस आर्टिकल बारे मे आपके विचार कमेंट द्वारा शेयर कीजिये 

Leave a Comment