Facebook Twitter Instagram
    HindiDROID
    • Home
    • Android
    • Gaming

      [Download] Top 05 गाड़ी वाला Game 2022

      9.0 May 17, 2022

      छोटे बच्चों के गेम डाउनलोड करे, प्रीस्कूल गेम छोटे बच्चों के लिए

      May 17, 2022

      10 सर्वश्रेष्ठ Graphics Games 2022 | High Graphics Games Hindi

      May 17, 2022

      Free Fire Redeem Codes For Today 5 December 2021

      May 17, 2022

      Pubg Mobile Lite no recoil Sensitivity Settings

      May 17, 2022
    • Internet

      दिशा सूचक यंत्र क्या है (Compass kya hai) कितने प्रकार के है

      May 20, 2022

      Archive क्या है? व्हाट्सएप्प जीमेल इंस्टाग्राम में इसे कैसे यूज़ करे

      May 20, 2022

      फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें, जियो फ़ोन और एंड्राइड मैं

      May 20, 2022

      IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं 2022 – यूजर आईडी, रजिस्ट्रेशन, पासवर्ड चेंज के आसान स्टेप्स

      May 20, 2022

      इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए – फ्री, ट्रिक, ऐप से ऑनलाइन

      May 20, 2022
    • Technology

      जिओ टीवी डाउनलोड फॉर पीसी, एंड्राइड टीवी पर जिओ टीवी डाउनलोड करे

      May 17, 2022

      फ़ोन हैक हुआ है कैसे पता करे? Kaise Pata kare ki phone Hack Hai Ya nahin

      May 17, 2022

      पेगासस स्पाइवेयर क्या है कैसे बचें स्पाइवेयर से

      May 17, 2022

      स्पेक्ट्रम क्या है 5G में कौनसा स्पेक्ट्रम यूज़ होता है

      May 17, 2022

      टेक्नोलॉजी क्या है इसके फायदे एवं नुकसान क्या है

      May 17, 2022
    • प्ले स्टोर डाउनलोड
    HindiDROID

    Aadhar नंबर से Aadhar Card Download कैसे करे

    By Editorial TeamNo Comments
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    आपने आधार कार्ड अपडेट किया है। आपको आधार कार्ड जल्दी ही चाहिए लेकिन आपके पास Adhar Number ही है। आप खोज रहे है। की आधार नंबर से E Aadhar Card Download Kaise Kare तो आपको पुरानी जानकारी दी जाएगी ।

    बिना आधार सेंटर जाये अपने मोबाइल और कंप्यूटर से कैसे आसानी से फटाफट आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। और साथ ही में हम आपको Aadhar Number Se Aadhar Card Download Kaise Kare उसके बारे में जानकारी इस आर्टिकल में Step by Step देंगे।

    आधार कार्ड को भारत सरकार द्वारा हम सभी के लिए महत्वपूर्ण आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट के रूप में  दिया है। इनका स्लोगन भी “मेरा आधार मेरी पहचान” दिया है।

    आधार कार्ड अपने नागरिकता का प्रमाण भी है। इसीलिए सभी भारत की जनता के लिए आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। क्यूंकि पहचान से लेकर नया सिम लेना हो या बैंक खाता खुलवाना हो ऐसे बहुत से जरूरी कामो के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। इसकी कभी भी जरूरत पड़ सकती है।

    अगर आपके पास आधार सेंटर जाने के लिए और पोस्ट से आधार कार्ड घर तक आने तक का समय नहीं है। और आपको आधार कार्ड की जल्दी जरूरत है तो घर बैठे आप E Aadhar Card डाउनलोड कर सकते है।

    इसके लिए आपको अपना Aadhar Number और अपने Aadhar Card बनाते वक्त दिए हुए मोबाइल नंबर यानि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी।

    हम आपको Aadhar Card Download करने लिए 2 Step बताएंगे जिसमे कंप्यूटर या मोबाइल में ब्राउज़र की मदद से Aadhar Card Download कर सकते है। और साथ ही mAadhar App में Aadhar Number se Aadhar Card Download Kaise Kare ये भी बताएंगे।

    Contents

    • E Aadhaar Card Download Kare Step By Step
        • Aadhar Number se Aadhar Card Download Kaise Kare
    • mAadhaar App में Aadhaar Card Download Kaise Kare

    E Aadhaar Card Download Kare Step By Step

    1. कंप्यूटर और मोबाइल ब्राउज़र में Aadhaar Number se Aadhaar Card Download Kare
    2. mAadhaar App में Aadhaar Card Download Kare

    Aadhar Number se Aadhar Card Download Kaise Kare

    Step 1: Aadhaar Card की ऑफिसियल साइट UIDAI पर विजिट करने पर। My Aadhaar वाले सेक्शन पर क्लिक करने के बाद Get Aadhaar में आपको Download Aadhaar पर क्लिक करना होगा। जो आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

    Aadhar Number Se Aadhar Card Download Kaise Kare

    Step 2: Download Aadhaar पर क्लिक करने के बाद दूसरा टैब खुलेगा जिसमे आपको Download Electronic Copy of Your Aadhaar के अंदर Aadhaar Card Number, Enrollment ID और Virtual ID पूछेगा।

    उसमे से आपको Aadhaar Card Number में अपना 12 डिजिट का Aadhaar Number डाले। इसके बाद Captcha Verification को भर कर SEND OTP पर क्लिक कर दे। Attached ScreenShot की मदद ले सकते है।

    Aadhar Number Se Aadhar Card Download Kaise Kare

    Step 3: अब और तीसरा टैब खुलेगा जिसमे आपको आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेजा हुआ OTP पूछेगा। OTP एंटर करने के बाद आपको निचे Take a Survey में दिए हुए 2 सवाल के जवाब पर टिक करना होगा।

    इसके बाद Verify and Download बटन पर क्लिक कर के आप अपना Aadhaar Card Download कर सकते है।

    Aadhar Number Se Aadhar Card Download Kaise Kare

    Aadhaar Card PDF में Download हो जाने पर आपको पासवर्ड डालना होगा जिससे आप अपना आधार कार्ड चेक कर सकते है। और प्रिंट निकाल सकते है ।

    पासवर्ड कैसे डालें: अपने आधार कार्ड के नाम के सुरु के 4 अक्षर CAPITAL LETTERS में डालने होंगे। साथी ही में अपने जन्म का साल YYYY के फॉर्मेट में। Example के मदद से आप आसानी से समझ जाओगे।

    Example: अगर आपका नाम HINDI DROID है और साल 1982 है।

    तो आपका EAadhaar पासवर्ड: HIND1982 रहेगा।

    mAadhaar App में Aadhaar Card Download Kaise Kare

    mAadhaar ऍप में Aadhaar Card Download karne के लिए भी आपको Aadhaar Number और Registered Number की जरूरत पड़ेगी।

    Step 1: सबसे पहले mAadhaar ऍप डाउनलोड करले। App खोलने के बाद पूछी गयी परमिशन को एक्सेप्ट करले। इसके बाद स्किप पर क्लिक करे फिर I Consent पर क्लिक करने।

    Aadhar Number Se Aadhar Card Download Kaise Kare

    अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा फिर आपको OTP आएगा। उसको वहा डाल दे।

    Step 2: अब आपको Download Aadhaar ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करे। इसके बाद आपको Preference पूछेगा जिसमे आपको कोनसा आधार कार्ड डाउनलोड करना है। वो सेलेक्ट करे।

    Regular Aadhaar सेलेक्ट करने के बाद I Have Aadhaar Number पर क्लिक करे। इसके बाद आपको अपना 12 डिजिट Aadhaar Number डालना होगा। फिर निचे Security Captcha में दिए हुए 4 नंबर एंटर करने के बाद Request OTP पर क्लिक करना होगा।

    Step 3: अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा उसको वह एंटर कर के बाद आपको इम्पोर्टेन्ट नोट में पासवर्ड की जानकारी देंगे।

    फिर आप Open पर क्लिक कर के अपना पासवर्ड डाल कर अपना Aadhaar Card Download करले।

    पासवर्ड कैसे डालें: अपने आधार कार्ड के नाम के सुरु के 4 अक्षर CAPITAL LETTERS में डालने होंगे। साथी ही में अपने जन्म का साल YYYY के फॉर्मेट में। Example के मदद से आप आसानी से समझ जाओगे।

    Example: अगर आपका नाम HINDI DROID है और साल 1982 है।

    तो आपका EAadhaar पासवर्ड: HIND1982 रहेगा।

    निष्कर्ष

    हमने आपको Aadhar Card Download Kaise Kare जानकारी दी है। साथ ही में मोबाइल से Aadhar Number se Aadhar Card Download Kaise Kare इसके बारेमे Step by Step प्रोसेस बताई है। अगर आपको ऐसी ही रेगुलर जानकारी चाहिए तो Hindidroid.com से जुड़े रहे।

    Related Posts

    दिशा सूचक यंत्र क्या है (Compass kya hai) कितने प्रकार के है

    May 20, 2022

    Archive क्या है? व्हाट्सएप्प जीमेल इंस्टाग्राम में इसे कैसे यूज़ करे

    May 20, 2022

    फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें, जियो फ़ोन और एंड्राइड मैं

    May 20, 2022

    IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं 2022 – यूजर आईडी, रजिस्ट्रेशन, पासवर्ड चेंज के आसान स्टेप्स

    May 20, 2022

    इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए – फ्री, ट्रिक, ऐप से ऑनलाइन

    May 20, 2022

    ईपीएफ पासबुक बैलेंस कैसे चेक करे – ऑनलाइन, उमंग एप्लीकेशन, एसएमएस और मोबाइल नंबर से

    May 19, 2022

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook Twitter Instagram Pinterest
    • Contact Us
    • Privacy policy
    • Disclaimer
    © Hindi-DROID

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.